अब पेट्रोल इंजन में भी मिलेगी ऑडी क्यू3

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑडी की एसयूवी क्यू3 अब पेट्रोल वेरिएंट में भी लॉन्च हो गई है। इसके साथ ही यह पहला क्यू मॉडल बनी है जिसमें 1.4 टीएफएसआई इंजन लगा है। यह ऑडी का चौथा मॉडल है जिसे कंपनी ने इस साल लॉन्च किया है। 1.4 टीएफएसआई पेट्रोल इंजन अधिकतम 150 एचपी की शक्ति देता है।

यह इंजन 6 स्पीड एस ट्रॉनिक के साथ 0 से 100 किमीप्रघं की दूरी 8.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर आपको पैनोरेमिक सनरूफ, 17 इंच एलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ व डीलक्स 2 जोन ऑटोमेटिक एयरकंडीशनर दिया गया है। इसकी कीमत 32 लाख 20 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
जानें इसमें क्या है खास

इंजन और ड्राइवट्रेन
- 1.4 टीएफएसआई फ्रंट ड्राइव 150 एचपी की शक्ति व 250 एनएम का टॉर्क
- नई पीढ़ी का 6 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन
- 8.9 सेकंड में 100 किमीप्रघं की गति
- 16.9 किमीप्रली का माइलेज
एक्सटीरियर डिजाइन और बॉडी
- 17 इंच वाला एल्यूमिनियम एलॉय व्हील्स, 5 वी स्पोक डिजाइन 235/55 आर 17 टायर
- दोबारा डिजाइन किया गया बंपर व आक्रामक एसयूवी चरित्र
- हर वेरिएंट में पैनोरेमिक सनरूफ
- एलईडी हेडलाइट्स विद सिग्नेचर एलईडी डीआरएल
इंटीरियर
- लेदर कवर्ड 4 स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील
- लेदर में लिपटी सीट अपहोल्सट्री
- एलईडी इंटीरियर लाइटिंग
- स्टोरेज पैकेज
इंफोटेनमेंट
- एमएमआई रेडियो
- पैसिव स्पीकर्स
- वाइस डायलॉग सिस्टम
- ऑडी म्युजिक इंटरफेस विद ब्लूटूथ इंटरफेस
आराम
- डीलक्स 2 जोन ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर
- ड्राइवर इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले इन कलर
- हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डीसेंट असिस्ट
- इलेक्ट्रोमेकैनिकल पार्किंग ब्रेक
- फोल्डिंग रियर सीट बैक
- फ्रंट एंड रियर सेंटर आर्मरेस्ट
- क्रूज कंट्रोल
सुरक्षा
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम
- 6 एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल इंबोलाइजेशन डिवाइस
- स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील