{"_id":"68706f6d4c2e08ab0508a44c","slug":"expensive-motorcycles-are-the-first-choice-sales-of-cheap-ones-decreased-from-84-to-56-lakhs-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MotorCycle: महंगी बाइक्स का बढ़ा जलवा, सस्ती मोटरसाइकिलों की बिक्री 84 लाख से घटकर रह गई 56 लाख इकाई","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
MotorCycle: महंगी बाइक्स का बढ़ा जलवा, सस्ती मोटरसाइकिलों की बिक्री 84 लाख से घटकर रह गई 56 लाख इकाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 11 Jul 2025 07:27 AM IST
सार
ग्राहक अब महंगी मोटरसाइकिलों को दे रहे हैं तरजीह। क्रिसिल के अनुसार, 2029-30 तक प्रीमियम बाइक्स की हिस्सेदारी 22% होगी। कमजोर ग्रामीण मांग और कीमतों में बढ़ोतरी से सस्ती बाइक्स की बिक्री 84 लाख से घटकर 56 लाख रह गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : FreePik
विज्ञापन
विस्तार
दोपहिया खरीदने वाले ग्राहक भी कारों की तरह महंगी मोटरसाइकिल को तरजीह दे रहे हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, महंगी मोटरसाइकिलों का हिस्सा वित्त वर्ष 2029-30 तक 22 फीसदी होगा, जो अभी 19 फीसदी है। 2024-25 में प्रीमियम मोटरसाइकिलों (150 सीसी से अधिक इंजन क्षमता) की बिक्री 23 लाख हुई है। 2018-19 में 19 लाख बिकी थी।
क्रिसिल के आंकड़ों के मुताबिक, सस्ती मोटरसाइकिलों की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024-25 में घटकर 46 प्रतिशत रह गई। यह वित्त वर्ष 2018-19 में 62 प्रतिशत थी। इस दौरान बिक्री 84 लाख इकाई से घटकर केवल 56 लाख इकाई रह गई। एजेंसी ने कहा, इसका मुख्य कारण कमजोर ग्रामीण मांग और कीमतों में भारी वृद्धि थी। पिछले वित्त वर्ष में महंगी मोटरसाइकिलों की बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 22 प्रतिशत अधिक रही। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री कोरोना पूर्व के 94 प्रतिशत व कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 90 प्रतिशत से ज्यादा रही।
ये भी पढ़े:- SEBI: सेबी के सख्त नियमों से F&O में झटका, टॉप चार ब्रोकरों से छह माह में 20 लाख ग्राहक हुए दूर
इसलिए बढ़ रही है मांग
क्रिसिल ने कहा, यह मांग बेहतर आर्थिक रुझानों, बढ़ती आय, उपभोक्ताओं की बढ़ती वैश्विक पहुंच और युवा आबादी के कारण है। महंगे सेगमेंट में मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 35 हो गई। 2018-19 में यह 23 थी। ये रुझान अगले पांच वर्षों तक जारी रहेंगे।
ये भी पढ़े:- Health Insurance: क्या बीमा के कारण मोटे बिल बना रहे अस्पताल? सूत्रों का दावा- नकेल कसने की तैयारी में सरकार
Trending Videos
क्रिसिल के आंकड़ों के मुताबिक, सस्ती मोटरसाइकिलों की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024-25 में घटकर 46 प्रतिशत रह गई। यह वित्त वर्ष 2018-19 में 62 प्रतिशत थी। इस दौरान बिक्री 84 लाख इकाई से घटकर केवल 56 लाख इकाई रह गई। एजेंसी ने कहा, इसका मुख्य कारण कमजोर ग्रामीण मांग और कीमतों में भारी वृद्धि थी। पिछले वित्त वर्ष में महंगी मोटरसाइकिलों की बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 22 प्रतिशत अधिक रही। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री कोरोना पूर्व के 94 प्रतिशत व कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 90 प्रतिशत से ज्यादा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े:- SEBI: सेबी के सख्त नियमों से F&O में झटका, टॉप चार ब्रोकरों से छह माह में 20 लाख ग्राहक हुए दूर
इसलिए बढ़ रही है मांग
क्रिसिल ने कहा, यह मांग बेहतर आर्थिक रुझानों, बढ़ती आय, उपभोक्ताओं की बढ़ती वैश्विक पहुंच और युवा आबादी के कारण है। महंगे सेगमेंट में मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 35 हो गई। 2018-19 में यह 23 थी। ये रुझान अगले पांच वर्षों तक जारी रहेंगे।
ये भी पढ़े:- Health Insurance: क्या बीमा के कारण मोटे बिल बना रहे अस्पताल? सूत्रों का दावा- नकेल कसने की तैयारी में सरकार