Auto Expo 2020: Maruti Suzuki की नई Vitara Breeza क्या जीत पाएगी आपका दिल?

Auto Expo 2020 में Maruti Suzuki ने अपने कई प्रोडक्ट्स को शोकेस किया है। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही Futuro E भी शामिल है। हालांकि, आज हम आपको जिस कार के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं उसको लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। हम बात रहे हैं Maruti Suzuki की लोकप्रिय गाड़ी Vitara Breeza के फेसलिफ्ट वर्जन की। दरअसल पिछले काफी समय से Vitara Breeza Facelift का इंतजार हो रहा था जिसे अब कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर दिया है। 2020 Vitara Breeza में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। आज हम आपको उन सभी बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बना रहे हैं Vitara Breeza Facelift को पहले से और भी खास। डालते हैं एक नजर, ( कैसी है Vitara Breeza Facelift यह जानने के लिए नीचे वीडियो में देखें...)

Vitara Breeza Facelift को मिला BS-6 इंजन
सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो Vitara Breeza के 2020 वर्जन में अब आपको BS-6 मानक वाला इंजन मिलेगा। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से देश भर में केवल BS-6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में मारुति सुजुकी लगातार अपने लाइन-अप को अपग्रेड कर रही है।
पेट्रोल इंजन में आई Vitara Breeza Facelift
Vitara Breeza Facelift की दूसरी सबसे बड़ी खासियत के बारे में बता करें तो अब आपको इसमें BS-6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा।
परफॉर्मेंस
Vitara Breeza का फेसलिफ्ट मॉडल का इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन
Vitara Breeza का फेसलिफ्ट मॉडल अब मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी आएगी।
फीचर्स
Vitara Breeza फेसलिफ्ट के इंटीरियर में आपको 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा , जो Android Auto और Apple Carplay को सपॉर्ट करता है।लुक में क्या हुआ बदलाव
इसके लुक की बात करें तो इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड और अग्रेसिव है। इसमें नई क्रोम ग्रिल, नया बंपर और नई फॉग लैम्प दी गई हैं। कंपनी ने इसमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके रियर में LED टेललैम्प दिए गए हैं। हालांकि, इसके रियर में डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
क्या होगी कीमत?
माना जा रहा है कि नई Vitara Breeza की शुरुआती कीमत 7 या 7.5 लाख रुपये से शुरू होगी।