सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Auto Expo 2020: More than one lakh people arrived on Family Day, fire in bushes, accident averted

ऑटो एक्सपो 2020 : फैमिली डे पर पहुंचे एक लाख से अधिक लोग, झाड़ियों में लगी आग, हादसा टला

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा। Published by: योगेश साहू Updated Mon, 10 Feb 2020 05:59 AM IST
विज्ञापन
सार

  • दोपहर तक सामान्य रही भीड़, 1 बजे के बाद जुटी एक्सपो मार्ट में उमड़े लोग
  • दमकलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया, बीड़ी-सिगरेट की चिंगारी से आग की आशंका

Auto Expo 2020: More than one lakh people arrived on Family Day, fire in bushes, accident averted
Auto Expo 2020 Great Wall Motors F7 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑटो एक्सपो को देखने फैमिली डे यानी रविवार को एक लाख से अधिक दर्शक पहुंचे। सुबह से दोपहर तक सामान्य भीड़ रही, लेकिन दोपहर बाद करीब एक बजे से दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गई। शाम तक एक्सपो मार्ट के सभी गेटों पर लोगों की लाइन लगी रही। इस दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों के पवेलियन पद बड़ी संख्या में लोगों ने वाहनों की जानकारी ली। हालांकि, शनिवार जैसे हालात एक्सपो के गेट पर नहीं रहे।

loader
Trending Videos


ऑटो एक्सपो में शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी। शनिवार को बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे, लेकिन रविवार को दर्शकों की संख्या कम रही। सुबह से दोपहर एक बजे तक एक्सपो मार्ट के गेटों पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। दर्शकों का आसानी से प्रवेश मिल रहा था, लेकिन एक बजे के बाद लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई। देर शाम तक लोग आते रहे। लोगों ने पवेलियन में जाकर वाहनों का दीदार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गेट नंबर तीन और पांच पर सबसे अधिक भीड़ रही। यहां लोगों को लाइन में लगना पड़ा। पार्किंग के पास भी भीड़ ज्यादा रही। पार्किंग से निकलकर लोग सीधे एक्सपो में पहुंच रहे थे। ऑटो एक्सपो में रविवार को फैमिली डे था। ऐसे में लोग परिवार के साथ गाड़ियां देखने पहुंचे। लोगों ने मॉडल्स के साथ फोटो खिंचवाई। बच्चों और युवाओं में कारों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। मर्सिडीज, जीडब्ल्यूएम, किआ, टाटा के पवेलियन पर सबसे अधिक भीड़ रही। सियाम के डायरेक्टर राजेश मेनन का कहना है कि रविवार को एक लाख से अधिक लोग एक्सपो देखने पहुंचे है।

एक्सपो मार्ट के बाहर धीमी रही रफ्तार
ऑटो एक्सपो में रविवार को एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने से एक्सपो मार्ट के बाहर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। पार्किंग से एक्सप्रेसवे की तरफ आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। यहां वाहन को निकलने में काफी समय लगा। नासा गोल चक्कर और एक्सपो मार्ट गोल चक्कर के पास वाहनों का दबाव ज्यादा रहा।

सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक
चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोर्ट्स ने पवेलियन पर दर्शकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। नाटक के माध्यम से दर्शकों से नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही चेताया गया कि नियमों का पालन नहीं करने पर हादसा हो सकता है। मौके पर कंपनी ने अपनी गाड़ियों की खूबियों की भी जानकारी दी। 

ऑटो एक्सपो में पहुंचीं साक्षी मलिक 
भारतीय रेसलर साक्षी मलिक रविवार को ऑटो एक्सपो पहुंची। यहां मारुति सुजुकी के पवेलियन पर उन्होंने गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई। वहीं, सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार ऑटो एक्सपो में आ सकते हैं। दोपहर में करीब एक बजे अक्षय टाटा मोटर्स के पवेलियन पर पहुंचेंगे। वहीं, अभिनेत्री नेहा धूपिया समेत कई अन्य हस्तियों के  भी आने की सूचना है।

पार्किंग में दो कारों के बीच झाड़ियों में लगी आग, हादसा टला

ऑटो एक्सपो की पार्किंग में खड़ी दो कारों के बीच झाड़ियों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल बीड़ी-सिगरेट की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। अहम है कि वर्ष 2018 में इसी तरह लगी चार कारों में आग लग गई थी।

नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो में रविवार को अवकाश के चलते लोगों की भीड़ उमड़ी थी। दोपहर 12:30 बजे मुख्य पार्किंग में दो कारों के बीच में खड़ी सूखी झाड़ी-घास में आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत किसी ने पुलिस और दमकल विभाग को दे दी। आगजनी से निपटने के लिए पहले ही यहां दमकलकर्मियों की तैनाती की हुई है। इसके चलते सूचना मिलते ही दमकलकर्मी समय रहते मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। इसके चलते आग दोनों ओर खड़ी कारों तक नहीं पहुंच पाई। अन्यथा यहां एक बार फिर वर्ष 2018 की तरह बड़ा हादसा हो सकता था। 


ऑटो एक्सपो में आग आदि से निपटने के लिए दमकलकर्मियों की तैनाती की गई है। पार्किंग में दो कारों के बीच झाड़ी और सूखी घास में आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। - ज्ञानप्रकाश शर्मा, एफएसओ 

गाड़ी पसंद कर टेस्ट ड्राइव भी लीजिए...

ऑटो एक्सपो में गाड़ी के टेस्ट ड्राइव की व्यवस्था की गई है। टाटा शोरूम में आगे गाड़ियों की प्रदर्शनी लगी है। उससे ऊपर बने छत पर ट्रायल की व्यवस्था की गई है। ऊपर जाने के लिए बाकायदा पंजीकरण कराकर जाना पड़ता है। इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। टाटा मोटर्स के एक प्रतिनिधि ने बताया कि गाड़ी खरीदने से पहले लोग टेस्ट ड्राइव कर देखना चाहते हैं। इसे देख हॉल के ऊपरी हिस्से में व्यवस्था की गई है। काफी संख्या में लोग टेस्ट ड्राइव करने पहुंच रहे हैं।

हेलमेट मैन भी आए नजर

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने ऑटो एक्सपो के बाहर लोगों को हेलमेट लगाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उनका कहना है कि एक्सपो के अंदर लोगों को जागरूक करने की जगह नहीं दी गई। इसके बाद बाहर सड़क किनारे अपनी गाड़ी लगाकर लोगों को जागरूक किया। गाड़ी पर हेलमेट की अर्थी रखी थी। सड़क हादसे में दोस्त की मौत के बाद से राघवेंद्र कुमार पुरानी किताबों के बदले हेलमेट दे रहे है। पिछले माह से उन्होंने हेलमेट लगाकर मंदिर आने वाले लोगों का दुर्घटना बीमा कराया था।

उनका कहना है कि ऑटो एक्सपो के अंदर जगह मांगी थी, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद बाहर ही लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया। रविवार को गाड़ी पर हेलमेट की अर्थी सजाकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नई गाड़ियों का सपना लेकर लोग बाहर निकल रहे हैं। उनको सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही हेलमेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया। एक्सपो में आने वाले लोगों ने भी उनके अभियान की सराहना की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed