{"_id":"5fbba9a18ebc3e9bb604f00e","slug":"jeep-compass-facelift-2021-unveiled-internationally-jeep-compass-facelift-2021-india-launch-date-2021-jeep-compass-release-date-jeep-compass-facelift-2021-interior","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jeep Compass एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल पेश, मिलेगा एलेक्सा का फीचर, भारत में अलगे साल होगी लॉन्च","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Jeep Compass एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल पेश, मिलेगा एलेक्सा का फीचर, भारत में अलगे साल होगी लॉन्च
ऑटोमोबाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 23 Nov 2020 05:52 PM IST
विज्ञापन

Jeep Compass Facelift 2021
- फोटो : Jeep Compass
विज्ञापन
टीजर तस्वीरें जारी करने के कुछ दिनों बाद, Jeep (जीप) ने चीन में एक ऑटो शो में 2022 Jeep Compass (जीप कंपास) एसयूवी को पेश किया है। 2016 में इस कार के सेकंड जेनरेशन को लॉन्च किए जाने के बाद से यह इस एसयूवी का सबसे महत्वपूर्ण फेसलिफ्ट है। इस नए वर्जन में फुल LED हैडलाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील्स, फॉग लैंप्स आदि दिए गए हैं।

Trending Videos
भारत में लॉन्चिंग कब
जीप कंपास फेसलिफ्ट को पहली बार चीन के ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो में अनवील किया गया है। यह इस एसयूवी का मिड-लाइफ अपडेट है और इसे मार्च 2021 तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में डेब्यू होने पर इसके साथ एक 7-सीटर वर्जन भी लाइन-अप में शामिल होने की उम्मीद है।
जीप कंपास फेसलिफ्ट को पहली बार चीन के ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो में अनवील किया गया है। यह इस एसयूवी का मिड-लाइफ अपडेट है और इसे मार्च 2021 तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में डेब्यू होने पर इसके साथ एक 7-सीटर वर्जन भी लाइन-अप में शामिल होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या हुए बदलाव
जीप कंपास के शोकेस किए गए नए वर्जन में एसयूवी के ट्रेलहॉक मॉडल में ब्लैक ग्रिल दी गई है। बोनट के डेकल्स मौजूदा मॉडल जैसे हैं। 2022 Jeep Compass के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई डिजाइन वाला लेआउट दिया गया है जो पॉप अप इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ है।
जीप कंपास के शोकेस किए गए नए वर्जन में एसयूवी के ट्रेलहॉक मॉडल में ब्लैक ग्रिल दी गई है। बोनट के डेकल्स मौजूदा मॉडल जैसे हैं। 2022 Jeep Compass के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई डिजाइन वाला लेआउट दिया गया है जो पॉप अप इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ है।
एलेक्सा सपोर्ट के साथ इन फीचर्स से लैस
नई जीप कंपास फेसलिस्ट मॉडल का इंफोटेनमेंट सिस्टम एलेक्सा टेलिमेटिक्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में OTA अपडेट्स भी मिलेंगे। एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। नई एसयूवी में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
नई जीप कंपास फेसलिस्ट मॉडल का इंफोटेनमेंट सिस्टम एलेक्सा टेलिमेटिक्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में OTA अपडेट्स भी मिलेंगे। एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। नई एसयूवी में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
इंजन
जीप कंपास फेसलिफ्ट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को 1.3 लीटर यूनिट से रिप्लेस किए जाने की संभावना है। पहले की तुलना में नए इंजन के ज्यादा पावरफुल रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही नए इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिल सकता है। जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स 9 स्पीड AT हो सकता है।
जीप कंपास फेसलिफ्ट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को 1.3 लीटर यूनिट से रिप्लेस किए जाने की संभावना है। पहले की तुलना में नए इंजन के ज्यादा पावरफुल रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही नए इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिल सकता है। जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स 9 स्पीड AT हो सकता है।