Auto Expo 2020: रफ्तार की बादशाह Mahindra Funster उड़ा देगी आपके होश

Auto Expo 2020 में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज को पसंद किया गया है, तो वो है इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार। अब आप सोच रहे होंगे कि इलेक्ट्रिक के बारे में तो पता है, लेकिन ये कॉन्सेप्ट कार क्या होती है, तो इसका सीधा सा जवाब है कि वह कार जो सिर्फ एक आइडिया है। सीधी सी भाषा में समझें तो कार कंपनियां अपने कुछ प्रोडक्ट को शोकेस करती हैं। इन प्रोडक्ट्स में आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसे कंपनी आने वाले समय में पेश या लॉन्च करती हैं। ऐसे में जब कोई कॉन्सेप्ट कार लॉन्च होती है, तो वह पहले के मुकाबले काफी बदल जाती है। ऐसे में आज हम आपको Mahindra Funster Electric Concept कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के लिए ऑटो एक्सपो 2020 में लोगों की भारी भीड़ लग रही है। तो डालते हैं Mahindra Funster की खासियतों पर एक नजर, (Mahindra Funster की खासियतों को आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं)

परफॉर्मेंस
Mahindra Funster में 59.1 किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी गई है। इसका मोटर 313 हॉर्स पावर की ताकत जेनरेट करता है।
रफ्तार
स्पीड के मामले में यह कार बेजोड़ है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह कार महज पांच सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कैसा है Mahindra Funster का लुक?
Mahindra Funster की लुक की बात करें तो इसमें Butterfly Door दिए गए हैं। यानी इसके दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इसके फ्रंट में ट्राई-बीम LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं, बम्पर पर ट्रिपल फॉग लैम्प्स यूनिट दी गई हैं। इसकी ग्रिल में LED लाइट्स को इंटीग्रेटे किया गया है। Funster के साइड में इनवर्टेड L शेप का हेड लैम्प और फॉग लैम्प दिया गया है।
Range Rover Evoque की मिलती है झलक
Mahindra Funster कई मायनों में Range Rover की Evoque की याद दिलाती है। हालांकि, इवोक में बटरफ्लाई डोर्स नहीं दिए गए हैं।
साइड और रियर व्यू
Mahindra Funster की साइड प्रोफाइल पर बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स दी गई है, जो कार के पिछले हिस्से तक जाती है। इसके बूट पर एक लाइटबार भी दी गई है, जो इसके दोनों टेललैंप्स को आपस में कनेक्ट करती है।
इंटीरियर
Mahindra Funster के इंटीरियर में एक बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें आपको बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर भी मिलता है।