{"_id":"58fef27e4f1c1bb365c0ce44","slug":"mahindra-tuv-kuv-touch-50-thousands-sales-mark","type":"story","status":"publish","title_hn":"महिंद्रा टीयूवी 300 और केयूवी 100 की बिक्री 50 हजार के पार","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
महिंद्रा टीयूवी 300 और केयूवी 100 की बिक्री 50 हजार के पार
amarujala.com- written by : अमित द्विवेदी
Updated Tue, 25 Apr 2017 12:26 PM IST
विज्ञापन

महिंद्रा टीयूवी
विज्ञापन
सितंबर 2015 में लॉन्चिंग के बाद टीयूवी 300 व जनवरी 2016 में लॉन्च हुई केयूवी 100 ने सफलता एक नया आयाम स्थापित किया है। इन दोनों गाड़ियों ने मिलाकर 50 हजार गाड़ियों के बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी शानदार प्रजेंस व मजबूत बॉडी से टीयूवी को पसंद करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टीयूवी को महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के चेसिस पर बनाया है जो कि पारंपरिक बॉडी ऑल लैडर फ्रेम पर बनी है। इस फ्रेम का इस्तेमाल ज्यादातर कारों के लिए किया जाता है। टीयूवी का फुल फार्म महिंद्रा ने लॉन्चिंग के समय कुछ यूं बताया था "टफ यूटिलिटी वेहिकल"।

Trending Videos
वहीं दूसरी ओर केयूवी 100 की भी अब तक 50 हजार 228 यूनिट बिकी हैं। यह जानकारी महिंद्रा के तरफ से मिली। दिसंबर 2015 से मार्च 2017 तक केयूवी 100 की 49 हजार 908 यूनिट की बिक्री हुई है जिसमें 23 हजार 862 डीजल गाड़ियां शामिल हैं व 26 हजार 46 पेट्रोल कारें शामिल हैं। अप्रैल 2017 में यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें ः 2017 में आने वाली हैं ये 10 सबसे बेहतरीन कार
टीयूवी व केयूवी ये दोनों ही कारें महिंद्रा का एक शानदार प्रयास हैं एक अलग सेगमेंट क्रिएट करने में जिसे बाजार से भी अच्छा समर्थन मिला है। केयूवी 100 में पहली बार महिंद्रा का नया पेट्रोल इंजन भी देखने को मिला। कंपनी का दावा है कि ये दोनों ही गाड़ियां आने वाले समय में सफलता के कई और आयाम लिखेंगी।