{"_id":"5cc944f2bdec220756710ea2","slug":"maruti-suzuki-india-sales-performance-for-april-2019","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki सियाज को नहीं मिले ग्राहक, बिक्री में 45 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti Suzuki सियाज को नहीं मिले ग्राहक, बिक्री में 45 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Wed, 01 May 2019 12:41 PM IST
विज्ञापन

Maruti Suzuki
विज्ञापन
डोमेस्टिक पैसेंजर कार सेगमेंट में अप्रैल (2019) महीने में मारुति सुजुकी ने जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और ब्रेजा विटारा की में कुल 22,035 यूनिट्स की। जबकि बीते साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 20,804 यूनिट्स का रहा था। जिसकी वजह से इस कंपनी को डोमेस्टिक मार्किट में 5.9 प्रतिशत का लाभ हुआ। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के आंकड़ों की बात करें तो यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में कंपनी ने कुल 264,197 गाड़ियां बेचीं।

Trending Videos
सियाज, ओमनी और इको की बिक्री गिरी
सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज ने इस बार बिक्री के मामले में निराश किया है। पिछले महीने कंपनी ने सियाज की 2,789 यूनिट्स ही बेचीं। जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 5,116 यूनिट्स का रहा था। जिसकी वजह से सियाज की बिक्री में 45.5 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा कंपनी को ओमनी और इको की बिक्री में भी 26.7 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 11,649 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते वर्ष यह आंकड़ा 15,886 यूनिट्स का रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजल कार नहीं बेचेगी मारुति
हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऐलान किया था कि कंपनी अगले साल अप्रैल से डीजल कारें नहीं बेचेगी। कंपनी की सालाना बिक्री में डीजल कारों का हिस्सा करीब 23% है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि अप्रैल 2020 से ही बीएस-6 प्रदूषण मानक लागू होंगे। इस मानक के हिसाब से इंजन में बदलाव करने के कारण कार और यूटिलिटी वाहनों के दाम 10-25% तक बढ़ जाएंगे। मारुति के ईडी सीवी रमन के मुताबिक अभी पेट्रोल और डीजल कारों के दाम में अंतर एक लाख रुपए है। बीएस-6 लागू होने के बाद यह अंतर 2.5 लाख रुपए तक हो जाएगा। छोटी कारों पर असर पड़ेगा। हर साल 18 लाख छोटी कारें बिकती हैं।