सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti Suzuki India sales performance for April 2019

Maruti Suzuki सियाज को नहीं मिले ग्राहक, बिक्री में 45 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Wed, 01 May 2019 12:41 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki India sales performance for April 2019
Maruti Suzuki
विज्ञापन
डोमेस्टिक पैसेंजर कार सेगमेंट में अप्रैल (2019) महीने में मारुति सुजुकी ने जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और ब्रेजा विटारा की में कुल 22,035 यूनिट्स की। जबकि बीते साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 20,804 यूनिट्स का रहा था। जिसकी वजह से इस कंपनी को डोमेस्टिक मार्किट में 5.9 प्रतिशत का लाभ हुआ। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के आंकड़ों की बात करें तो यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में कंपनी ने कुल 264,197 गाड़ियां बेचीं।
loader
Trending Videos

 
 

सियाज, ओमनी और इको की बिक्री गिरी

सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज ने इस बार बिक्री के मामले में निराश किया है। पिछले महीने कंपनी ने सियाज की 2,789 यूनिट्स ही बेचीं। जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 5,116  यूनिट्स का रहा था। जिसकी वजह से सियाज की बिक्री में 45.5 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा कंपनी को ओमनी और इको की बिक्री में भी 26.7 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 11,649 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते वर्ष यह आंकड़ा 15,886 यूनिट्स का रहा था।   
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

डीजल कार नहीं बेचेगी  मारुति

हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऐलान किया था कि कंपनी अगले साल अप्रैल से डीजल कारें नहीं बेचेगी। कंपनी की सालाना बिक्री में डीजल कारों का हिस्सा करीब 23% है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि अप्रैल 2020 से ही बीएस-6 प्रदूषण मानक लागू होंगे। इस मानक के हिसाब से इंजन में बदलाव करने के कारण कार और यूटिलिटी वाहनों के दाम 10-25% तक बढ़ जाएंगे। मारुति के ईडी सीवी रमन के मुताबिक अभी पेट्रोल और डीजल कारों के दाम में अंतर एक लाख रुपए है। बीएस-6 लागू होने के बाद यह अंतर 2.5 लाख रुपए तक हो जाएगा। छोटी कारों पर असर पड़ेगा। हर साल 18 लाख छोटी कारें बिकती हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed