{"_id":"67694d58ac1e0d3202098762","slug":"michelin-airless-tyre-prototype-revealed-launch-expected-next-year-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Airless Tyre: सड़क पर कील हों या कांटे, इस टायर का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा! न हवा भरने का झंझट, न पंचर का टेंशन","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Airless Tyre: सड़क पर कील हों या कांटे, इस टायर का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा! न हवा भरने का झंझट, न पंचर का टेंशन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 23 Dec 2024 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार
दुनिया भर की टायर कंपनियां यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए नई-नई तकनीक इजात कर रहीं हैं। टायर निर्माता मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने आपसी सहयोग से एक ऐसा टायर विकसित किया है जो बिना हवा के चलता है। यह पंक्चर प्रूफ तकनीक वाला एयरलेस टायर है।

अगले साल लाॅन्च हो सकता है एयरलेस टायर
- फोटो : Amarujala

Trending Videos
विस्तार
दुनिया की दूसरी बड़ी टायर निर्माता कंपनी मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने एक ऐसा टायर तैयार किया है जिसमें हवा भरने की जरूर ही नहीं है। चूकिं इसमें हवा नहीं होती इसके पंचर होने का भी कोई खतरा नहीं है। कंपनी ने इसका डिजाइन 5 साल पहले मोविनऑन ट्रांसपोर्ट समिट में दिखाया था। जिसके बाद से इसके लॉन्च होने की खबरें भी आती रही हैं। हालांकि, इसपर चल रहे टेस्टिंग के वजह से अभी तक ये मार्केट में एंट्री नहीं कर पाया है। इस टायर की खास बात है कि इसमें ना तो ट्यूब होता है, और ना ही इसके टायर में हवा भरी जाती है।
अगले साल बाजार में हो सकता है लाॅन्च
यह एयरलेस टायर रेजिन-एम्बेडेड फाइबर ग्लास और रबर से मिलकर बना है। यह न सिर्फ मौजूदा टायरों से सस्ता होगा, बल्कि लंबे समय तक भी चलेगा। 'अप्टिस' नाम के इस टायर को 2025 तक बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसकी भारी वजन वाले वाहनों पर टेस्ट कर रही है। वहीं, कारों में इसका परीक्षण सफल रहा है. यही वजह है कि अब कंपनियां इसे व्यवसायिक रूप से लाॅन्च करने की दिशा में काम कर रही हैं।
20 साल पहले तैयार हो गया था प्रोटोटाइप
इन एयरलेस टायर की खास बात है कि इनके आरपार देखा जा सकता है। इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है कि भारी वजन वाले वाहनों के भार से भी इसे कुछ नहीं होता. मिशलिन ने हाल ही में अपने नए अप्टिस डिजाइन की घोषणा की। अगर टायर को देखें तो इसके अंदर स्पोक जैसा रबर पैटर्न दिखाई देता है, जो टायर को फ्लेक्सिबल बनाने का काम करता है। कंपनी 2025 की शुरुआत में जनरल मोटर्स के साथ साझेदारी में इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मिशेलिन ने पहली बार 2005 में अपने एयरलेस प्रोटोटाइप टायर को दुनिया के सामने पेश किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
अगले साल बाजार में हो सकता है लाॅन्च
यह एयरलेस टायर रेजिन-एम्बेडेड फाइबर ग्लास और रबर से मिलकर बना है। यह न सिर्फ मौजूदा टायरों से सस्ता होगा, बल्कि लंबे समय तक भी चलेगा। 'अप्टिस' नाम के इस टायर को 2025 तक बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसकी भारी वजन वाले वाहनों पर टेस्ट कर रही है। वहीं, कारों में इसका परीक्षण सफल रहा है. यही वजह है कि अब कंपनियां इसे व्यवसायिक रूप से लाॅन्च करने की दिशा में काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 साल पहले तैयार हो गया था प्रोटोटाइप
इन एयरलेस टायर की खास बात है कि इनके आरपार देखा जा सकता है। इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है कि भारी वजन वाले वाहनों के भार से भी इसे कुछ नहीं होता. मिशलिन ने हाल ही में अपने नए अप्टिस डिजाइन की घोषणा की। अगर टायर को देखें तो इसके अंदर स्पोक जैसा रबर पैटर्न दिखाई देता है, जो टायर को फ्लेक्सिबल बनाने का काम करता है। कंपनी 2025 की शुरुआत में जनरल मोटर्स के साथ साझेदारी में इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मिशेलिन ने पहली बार 2005 में अपने एयरलेस प्रोटोटाइप टायर को दुनिया के सामने पेश किया था।