सियाज खरीदने जा रहे हैं तो बदल लें रास्ता

अगर आप मारूति सुजुकी सियाज खरीदने की इच्छा रखते हैं तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की है। अब आपको होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देने वाली इस कार को खरीदने के लिए मारूति सुजुकी के शोरूम जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब मारूति ने अपनी इस कार को अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा में शिफ्ट कर दिया है। मौजूदा समय में नेक्सा में महज मारूति अपनी बलेनो, बलेनो आरएस, एस क्रॉस, व इग्निस जैसी प्रीमियम कारों को बेचती है। लेकिन होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देने के बाद मारूति सुजुकी ने अपनी इस कार को नेक्सा के जरिए बेचने का फैसला किया है।

नेक्सा के जरिए अब मारूति ने 2 लाख कारें बेची हैं

अब तक पूरे देश मारूति सुजुकी ने नेक्सा के 250 आउटलेट्स की स्थापना की है। इन आउटलेट्स के जरिए अब तक 2 लाख कारें महज दो साल के अंदर कंपनी ने डिलीवर की हैं। सियाज के जरिए कंपनी को उम्मीद है कि मारूति की कुल सेल का 20 फीसदी हिस्सा नेक्सा के जरिए हासिल किया जाएगा। सियाज को कंपनी ने अक्तूबर 2014 में लॉन्च किया था जिसकी अप्रैल 2016 तक फरवरी 2017 तक 60000 यूनिट की बिक्री हुई है। अब तक भारतीय रोड पर 1 लाख 50 हजार सियाज कारें दौड़ रही हैं। यह एक मिड साइज कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी सीधी टक्कर होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड व फोक्सवैगन वेंटो से है। 1 अप्रैल के बाद यह कार अब सिर्फ नेक्सा आउटलेट पर ही उपलब्ध होगी। इसकी जानकारी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कलसी ने दिया।