सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Mid size compact sedan Ciaz now to be sold NEXA

सियाज खरीदने जा रहे हैं तो बदल लें रास्ता 

Updated Fri, 31 Mar 2017 02:05 PM IST
विज्ञापन
Mid size compact sedan Ciaz now to be sold NEXA
सियाज अब नेक्सा के जरिए बिकेगी। - फोटो : Maruti Suzuki India
विज्ञापन

अगर आप मारूति सुजुकी सियाज खरीदने की इच्छा रखते हैं तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की है। अब आपको होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देने वाली  इस कार को खरीदने के लिए मारूति सुजुकी के शोरूम जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब मारूति ने अपनी इस कार को अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा में शिफ्ट कर दिया है। मौजूदा समय में नेक्सा में महज मारूति अपनी बलेनो, बलेनो आरएस, एस क्रॉस, व इग्निस जैसी प्रीमियम कारों को बेचती है। लेकिन होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देने के बाद मारूति सुजुकी ने अपनी इस कार को नेक्सा के जरिए बेचने का फैसला किया है। 

loader
Trending Videos

 

नेक्सा के जरिए अब मारूति ने 2 लाख कारें बेची हैं

Mid size compact sedan Ciaz now to be sold NEXA
सियाज अब नेक्सा के जरिए बिकेगी। - फोटो : Maruti Suzuki India

अब तक पूरे देश मारूति सुजुकी ने नेक्सा के 250 आउटलेट्स की स्‍थापना की है। इन आउटलेट्स के जरिए अब तक 2 लाख कारें महज दो साल के अंदर कंपनी ने डिलीवर की हैं। सियाज के जरिए कंपनी को उम्मीद है कि मारूति की कुल सेल का 20 फीसदी हिस्सा नेक्सा के जरिए हासिल किया जाएगा। सियाज को कंपनी ने अक्तूबर 2014 में लॉन्च किया था जिसकी अप्रैल 2016 तक फरवरी 2017 तक 60000 यूनिट की बिक्री हुई है। अब तक भारतीय रोड पर 1 लाख 50 हजार सियाज कारें दौड़ रही हैं। यह एक मिड साइज कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी सीधी टक्कर होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड व फोक्सवैगन वेंटो से है। 1 अप्रैल के बाद यह कार अब सिर्फ नेक्सा आउटलेट पर ही उपलब्‍ध होगी। इसकी जानकारी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कलसी ने दिया।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed