सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Midsize compact SUV Skoda Kushaq Style AT launched with 6 airbags priced at Rs. 16.20 lakh

Skoda Kushaq: नए सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी ने उतारा नया वैरिएंट, कीमतों में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 05 Nov 2021 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Skoda ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर Kushaq का एक नया वैरिएंट लिस्ट किया है। Kushaq Style AT ग्रेड को छह एयरबैग्स के साथ उतारा है। अभी तक ये वैरिएंट डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आता ता। जबकि 6-एयरबैग्स Style MT ट्रिम में मिलते थे...

Midsize compact SUV Skoda Kushaq Style AT launched with 6 airbags priced at Rs. 16.20 lakh
Skoda Kushaq SUV Production - फोटो : Skoda
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Skoda Auto ने अपनी मिडसाइज कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kushaq इसी साल जुलाई में लॉन्च की थी। अपने लुक के चलते कुशक को काफी पसंद किया गया था। लॉन्चिंग के बाद कुशक को 10 हजार गाड़ियों की बुकिंग भी हासिल हुई थी। लेकिन नई एसयूवी के फ्यूल पंप में गड़बड़ी के चलते कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। वहीं कंपनी ने त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए एक लाख रुपये तक के ऑफऱ अपनी इस एसयूवी पर दिए थे। वहीं अब कंपनी ने इसका एक नया वैरिएंट लॉ़न्च किया है। कंपनी ने कुशक को 6-एयरबैग्स के साथ उतारा है। मिड-साइज सेगमेंट में कुशक का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Astor और Volkswagen Taigun से है।

loader
Trending Videos

नए वैरिएंट के फीचर

स्कोडा ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर कुशक का एक नया वैरिएंट लिस्ट किया है। Kushaq Style AT ग्रेड को छह एयरबैग्स के साथ उतारा है। अभी तक ये वैरिएंट डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आता ता। जबकि 6-एयरबैग्स Style MT ट्रिम में मिलते थे। लेकिन अब 1.0 लीटर TSI मोटर के साथ नया Style AT 16,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में उतारा है। वहीं 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ इसी वैरिएंट की कीमत 17,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ग्राहक चाहें तो डुअल एयरबैग के साथ आने वाले Skoda Kushaq AT वैरिएंट को 15,79,000 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ डुअल एयरबैग वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17,59,999 रुपये है। कंपनी ने कुशक के नए वैरिएंट में कर्टेन और फ्रंट में साइड एयरबैग दिए हैं, जिसके बाद कीमतों में 40 हजार रुपये का इजाफा किया है।
 

वैरिएंट कीमत
Style 1.0-Litre TSI AT Dual Airbags 15,79,999/- रुपये
Style 1.0-Litre TSI AT 6 Airbags 16,19,999/- रुपये
Style 1.5-Litre TSI AT Dual Airbags 17,59,999/- रुपये
Style 1.5-Litre TSI AT 6 Airbags 17,99,999/- रुपये

विज्ञापन
विज्ञापन

इंजन पावर

स्कोडा कुशाक कुल तीन वैरिएंट्स - एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ फिलहाल एक इंजन विकल्प के साथ आती है। स्कोडा कुशाक 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक एम्बिशन वैरिएंट खरीदारों के बीच सबसे लोकप्रिय है। इसका 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115 PS का पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर TSI 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 PS का पावर और अधिकतम 250 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

फीचर्स

कुशक एसयूवी में एक काफी बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलता है। जिसमें एक 10-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ मिलता है। सेंट्रल एसी वेंट टचस्क्रीन के नीचे दी गई हैं, जिसके नीचे फेदर-टच एचवीएसी कंट्रोल मौजूद हैं। इसके साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 6-स्पीकर और एक 50w सबवूफर, इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, वायरलेस स्मार्टलिंक, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और माय स्कोडा कनेक्ट एप जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। Kushaq के टॉप-स्पेक में 6-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, और एक मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed