सुजुकी और यामाह लांच करेगी katana & tracer नाम की दो बाइक

जिस तरह कारों के लिए पेरिस मोटर शो मशहुर है उसी तरह बाइक्स क लिए इंटरमोट मोटरसाइकिल शो चलाया जाता है। फिलहाल जर्मनी में चल रहे इस शो में सुजुकी से लेकर यामाह तक बाइक कंपनियां धमाल मचा रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी बाइक को लेकर कंपनियां कर रही हैं इंतजार

सुजुकी कताना (Suzuki Katana)
सुजुकी कताना बाइक को सबसे पहले सन् 1981 में लांच किया गया था जो कि स्पोर्टबाइक्स के रूप में काफी प्रसिद्व थी। इस नई बाइक को कंपनी ने अब अपडेट कर लांच किया है। इस कताना बाइक में मॉडर्न बिट्स के साथ LED हेडलैंप्स, LED टर्न इंडीकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुजुकी ने इस बाइक में 999 सीसी का इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। जो कि 10,000 आरपीएम पर 147 बीएचपी की पावर और 9500 आरपीएम पर 105 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस किया गया है।

यामाह ट्रेसर 700 जीटी (Yamaha Tracer 700GT)
सुजुकी के साथ ही यामाह ने भी अपनी बाइक ट्रेसर के नए मॉडल को इंटरमोट 2018 शो में पेश किश है। जिसका नाम यामाह ट्रेसर 700जीटी रखा गया है। इस बाइक के कई ऐसे फीचर्स हाई टूअरिंग स्क्रीन, नई सीट और कलर-मैच्ड 20-लीटर पैनियर्स आदि पुरानी बाइक से लिए गए हैं।
ट्रेसर के इंजन की बात करें तो इसमें 689 सीसी का पैरेलेल-ट्विन, क्रोसप्लेन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 9,000आरपीएम पर 74बीएचपी की पावर और 6,500आरपीएम पर 68एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। इस बाइक में 17 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है ।