सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Suzuki Motorcycle India unveils Three New Products at the Bharat Mobility Global Expo 2025

Auto Expo 2025: Suzuki ने एक साथ लॉन्च की तीन नई बाइक्स, फास्ट चार्जिंग के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 17 Jan 2025 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

इस इवेंट का मुख्य आकर्षण सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-ACCESS था, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह स्कूटर स्पॉट-ऑन डिजाइन, प्रदर्शन, विश्वसनीयता, व्यावहारिकता और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।

Suzuki Motorcycle India unveils Three New Products at the Bharat Mobility Global Expo 2025
Suzuki Motorcycle Bharat Mobility Global Expo 2025 - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड (SMIPL) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले 'स्पेक्ट्रम ऑफ मोबिलिटी' थीम के तीन नए प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें दो बाइक्स और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। e-ACCESS नाम से कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Trending Videos

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर: Suzuki e-ACCESS

Suzuki Motorcycle India unveils Three New Products at the Bharat Mobility Global Expo 2025
Suzuki e-ACCESS - फोटो : अमर उजाला
इस इवेंट का मुख्य आकर्षण सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-ACCESS था। यह स्कूटर स्पॉट-ऑन डिजाइन, प्रदर्शन, विश्वसनीयता, व्यावहारिकता और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। e-ACCESS में 3.07 kWh की लीथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का उपयोग किया गया है, जो सुरक्षा, टिकाऊपन और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जानी जाती है। बैटरी को घर पर या पोर्टेबल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसे 2 घंटे 12 मिनट में फास्ट चार्जर से और 6 घंटे 42 मिनट में पोर्टेबल चार्जर से पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

e-ACCESS की खासियतें

  • अधिकतम गति: 71 किमी/घंटा
  • अधिकतम पावर: 4.1 kW
  • रेंज: 95 किमी (एक चार्ज पर)
  • तीन ड्राइव मोड: ईको, राइड A और राइड B
  • अन्य फीचर्स: रिवर्स मोड, साइड-स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम, कीलेस एंट्री, कलर TFT एलसीडी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी। यह स्कूटर तीन दोहरे रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा

ऑल-न्यू Access 125: बेहतर परफॉर्मेंस और क्लासिक डिजाइन

Suzuki Motorcycle India unveils Three New Products at the Bharat Mobility Global Expo 2025
Suzuki Access 125 - फोटो : अमर उजाला
सुजुकी ने इस इवेंट में Access 125 स्कूटर भी लॉन्च किया है, जिसे शानदार डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आधुनिक सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। यह स्कूटर 125cc इंजन से लैस है, जो बेहतर माइलेज और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

प्रमुख फीचर्स:
  • इंजन: 125cc सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, OBD-2B अनुरूप।
  • डिजाइन: एलईडी पोजिशन लाइट, एलईडी टेल लैंप।
  • सुविधाएं: बाहरी फ्यूल लिड, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, ड्यूल फ्रंट पॉकेट।
  • सेफ्टी: ब्रेक लॉक, पासिंग स्विच और हैजर्ड स्विच।
  • कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो रेन अलर्ट, कैलेंडर अलर्ट और डिजिटल वॉलेट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
  • ऑल-न्यू Access 125 तीन वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, स्पेशल और राइड कनेक्ट एडिशन में उपलब्ध है।

E-85 GIXXER SF 250 फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल

Suzuki Motorcycle India unveils Three New Products at the Bharat Mobility Global Expo 2025
Suzuki E-85 GIXXER SF 250 - फोटो : अमर उजाला
सुजुकी ने अपनी पहली E-85 फ्यूल कंप्लायंट मोटरसाइकिल GIXXER SF 250 भी लॉन्च की है। भारत के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई सुजुकी GIXXER SF 250 Flex Fuel मोटरसाइकिल अब E85 फ्यूल के साथ उपलब्ध है, जो 85% तक एथनॉल मिश्रित ईंधन का उपयोग कर सकती है।

मुख्य विशेषताएं

इंजन: इसमें एक उच्च आउटपुट 250cc BS-VI compliant इंजन है, जो E85 फ्यूल पर 20.5 kW (27.9 PS) पावर @ 9,300 rpm और E20 फ्यूल पर 20 kW (27.2 PS) पावर @ 9,300 rpm देता है। टॉर्क 22.5 Nm @ 7,300 rpm है। Suzuki Oil Cooling System (SOCS) और Suzuki Eco Performance (SEP) तकनीक इसे उच्च प्रदर्शन और कम ईंधन खपत सुनिश्चित करती है। इसमें स्प्लिट सीट डिजाइन, ड्यूल-चैनल ABS, साइड स्टैंड इंटरलॉक स्विच, और सुजुकी का ईज़ी स्टार्ट सिस्टम है। इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जो Suzuki Ride Connect एप के साथ जुड़ा है, जिससे राइडर को रीयल-टाइम जानकारी और कनेक्टिविटी मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed