{"_id":"6766c9c87a8ec659bf0a7ce1","slug":"why-car-bootspace-is-always-measured-in-litres-know-reason-2024-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Car Bootspace: कार की लंबई को मीटर में, लेकिन डिक्की के साइज को 'लीटर' में क्यों मापते हैं?","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Car Bootspace: कार की लंबई को मीटर में, लेकिन डिक्की के साइज को 'लीटर' में क्यों मापते हैं?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 21 Dec 2024 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
कार की डिक्की का उपयोग सामान रखने के लिए होता है, इसमें कभी भी पानी नहीं भरा जाता. तो फिर डिक्की का साइज लीटर में ही क्यों बताया जाता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों होता है.

बूटस्पेट का आकार टेढ़ा-मेढ़ा होता है
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
कार में सामान रखने के लिए पीछे डिक्की मिलती है. कार की डिक्की कार के साइज के अनुसार छोटी-बड़ी होती है. आपने अक्सर देखा होगा की डिक्की के साइज को हमेशा लीटर में बताया जाता है. अगर आप किसी कार के यूजर मैनुअल को देखें तो उसमें डिक्की का स्पेस लीटर में लिखा होता है.
ऐसा स्कूटरों के साथ भी होता है. डिक्की का उपयोग सामान रखने के लिए होता है, इसमें कभी भी पानी नहीं भरा जाता. तो फिर डिक्की का साइज लीटर में ही क्यों बताया जाता है. क्या कभी आपने इसके पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की है? आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
दरअसल, कार के अनुसार डिक्की का साइज भी अलग-अलग होता है. कार छोटी हो तो उसकी डिक्की भी छोटी होती है, बड़ी गाड़ियों में डिक्की बढ़ी होती है. लेकिन डिक्की का साइज कभी भी समतल या पूरी तरह चौकोर नहीं होता. डिक्की अंदर में कई जगह से मुड़ी होती है और इसके दीवारों पर फोल्ड बने होते हैं.
डिक्की को लीटर में इसलिए मापते हैं
डिक्की को लीटर में मापने का सबसे बड़ा कारण उसकी बनावट है, जो एक जैसी नहीं होती. यदि इसे मीटर में नापा जाए तो इसका माप कभी भी सही नही आएगा. इसलिए डिक्की की क्षमता को मापने के लिए लिक्विड के मेजरमेंट यानी लीटर (Litre) का इस्तेमाल होता है. लीटर में मेटरमेंट से डिक्की की पूरी क्षमता का पता चलता है.
टेकनिकल नजरिए से देखें तो केवल डिक्की ही नहीं बल्कि जिन वस्तुओं का आकार टेढ़ा-मेढ़ा होता है उसकी कैपिसीटी को मापने के लिए लीटर का ही इस्तेमाल होता है. जैसे कि फ्रीज, वाशिंग मशीन और इंडक्शन की क्षमता को भी लीटर में ही मापा जाता है.

Trending Videos
ऐसा स्कूटरों के साथ भी होता है. डिक्की का उपयोग सामान रखने के लिए होता है, इसमें कभी भी पानी नहीं भरा जाता. तो फिर डिक्की का साइज लीटर में ही क्यों बताया जाता है. क्या कभी आपने इसके पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की है? आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, कार के अनुसार डिक्की का साइज भी अलग-अलग होता है. कार छोटी हो तो उसकी डिक्की भी छोटी होती है, बड़ी गाड़ियों में डिक्की बढ़ी होती है. लेकिन डिक्की का साइज कभी भी समतल या पूरी तरह चौकोर नहीं होता. डिक्की अंदर में कई जगह से मुड़ी होती है और इसके दीवारों पर फोल्ड बने होते हैं.
डिक्की को लीटर में इसलिए मापते हैं
डिक्की को लीटर में मापने का सबसे बड़ा कारण उसकी बनावट है, जो एक जैसी नहीं होती. यदि इसे मीटर में नापा जाए तो इसका माप कभी भी सही नही आएगा. इसलिए डिक्की की क्षमता को मापने के लिए लिक्विड के मेजरमेंट यानी लीटर (Litre) का इस्तेमाल होता है. लीटर में मेटरमेंट से डिक्की की पूरी क्षमता का पता चलता है.
टेकनिकल नजरिए से देखें तो केवल डिक्की ही नहीं बल्कि जिन वस्तुओं का आकार टेढ़ा-मेढ़ा होता है उसकी कैपिसीटी को मापने के लिए लीटर का ही इस्तेमाल होता है. जैसे कि फ्रीज, वाशिंग मशीन और इंडक्शन की क्षमता को भी लीटर में ही मापा जाता है.