{"_id":"696922412f368dc5270f425c","slug":"bengaluru-sees-spike-in-traffic-violations-with-over-21-000-cases-daily-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Traffic Violations: बंगलूरू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तेजी से बढ़ा, हर मिनट करीब 14 लोग तोड़ रहे नियम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Traffic Violations: बंगलूरू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तेजी से बढ़ा, हर मिनट करीब 14 लोग तोड़ रहे नियम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
बंगलूरू में ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर दिन औसतन 21,000 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं।
बिना नंबरप्लेट की स्कूटी का चालान करते यातायात पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बंगलूरू में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है। औसतन हर दिन 21,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। पुलिस की जागरूकता मुहिम और सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद वाहन चालकों और दोपहिया सवारों में नियमों का पालन नहीं बढ़ पा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल के 11 महीनों में ही 69 लाख से ज्यादा ट्रैफिक उल्लंघन दर्ज किए गए।
क्या वाकई हर मिनट नियम तोड़े जा रहे हैं?
आंकड़े चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं।
यह भी पढ़ें - NHAI: दिल्ली में हाईवे बने, लेकिन पेड़ क्यों नहीं बढ़े? एनएचएआई ने बड़े पैमाने पर इन कमियों की ओर किया इशारा
Trending Videos
क्या वाकई हर मिनट नियम तोड़े जा रहे हैं?
आंकड़े चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं।
- नवंबर तक कुल 69,88,400 मामले दर्ज हुए
- यह औसतन 21,000 मामले प्रतिदिन बैठता है
- यानी हर मिनट करीब 14 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - NHAI: दिल्ली में हाईवे बने, लेकिन पेड़ क्यों नहीं बढ़े? एनएचएआई ने बड़े पैमाने पर इन कमियों की ओर किया इशारा
किन उल्लंघनों पर सबसे ज्यादा चालान कटे?
पुलिस ने कई तरह के अपराधों पर कार्रवाई की है। इनमें शामिल हैं-
यह भी पढ़ें - EV Braking: क्या है रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग, 100 साल पुराना आइडिया जिसने इलेक्ट्रिक कारों की एफिशिएंसी बदल दी
पुलिस ने कई तरह के अपराधों पर कार्रवाई की है। इनमें शामिल हैं-
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल
- नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना
- बिना हेलमेट दोपहिया चलाना
- वन-वे में गलत दिशा से चलना
- नशे में गाड़ी चलाना
- हाई-बीम लाइट का गलत इस्तेमाल
- ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना
यह भी पढ़ें - EV Braking: क्या है रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग, 100 साल पुराना आइडिया जिसने इलेक्ट्रिक कारों की एफिशिएंसी बदल दी
Traffic Challan
- फोटो : AI
कहां-कहां सख्त निगरानी की जा रही है?
शहर के प्रमुख चौराहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें - Highway Signboards: हाईवे साइनबोर्ड हरे रंग के ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें
शहर के प्रमुख चौराहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
- चालुक्य सर्कल
- शिवानंद सर्कल
- सिल्क बोर्ड
- अनिल कुंबले सर्कल
- हडसन सर्कल
- एम.जी. रोड
- बेलंदूर
यह भी पढ़ें - Highway Signboards: हाईवे साइनबोर्ड हरे रंग के ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें
हेलमेट न पहनने के मामले क्यों नहीं घट रहे?
लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद हेलमेट नियमों की अनदेखी जारी है।
यह भी पढ़ें - ACMA: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दूसरी छमाही में बढ़ सकती हैं चुनौतियां? पहली छमाही में 6.8% ग्रोथ दर्ज
लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद हेलमेट नियमों की अनदेखी जारी है।
- दोपहिया चालकों पर 20,33,259 मामले हेलमेट न पहनने के दर्ज हुए
- पीछे बैठने वाले यात्रियों (पिलियन राइडर्स) पर भी 11,27,924 मामले दर्ज किए गए
यह भी पढ़ें - ACMA: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दूसरी छमाही में बढ़ सकती हैं चुनौतियां? पहली छमाही में 6.8% ग्रोथ दर्ज
ट्रैफिक चालान
- फोटो : AI
नो-पार्किंग उल्लंघन भी क्यों चिंता का विषय है?
सिर्फ हेलमेट ही नहीं, पार्किंग नियमों की अनदेखी भी बड़े पैमाने पर हो रही है।
यह भी पढ़ें - Vehicle Rules: देश के 70% से ज्यादा वाहन नियमों पर खरे नहीं, सरकार गैर-अनुपालक वाहनों पर उठा सकती है बड़ा कदम
सिर्फ हेलमेट ही नहीं, पार्किंग नियमों की अनदेखी भी बड़े पैमाने पर हो रही है।
- 11,16,278 नो-पार्किंग उल्लंघन दर्ज किए गए
यह भी पढ़ें - Vehicle Rules: देश के 70% से ज्यादा वाहन नियमों पर खरे नहीं, सरकार गैर-अनुपालक वाहनों पर उठा सकती है बड़ा कदम
आगे की चुनौती क्या है?
बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि तकनीक ने निगरानी को मजबूत किया है। लेकिन असली बदलाव तब आएगा जब वाहन चालक खुद जिम्मेदारी समझेंगे। नियमों का पालन सिर्फ चालान से नहीं, बल्कि सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने से संभव होगा।
यह भी पढ़ें - Turbocharged Engine: टर्बोचार्ज्ड इंजन क्या होता है और यह क्यों लगाया जाता है?
यह भी पढ़ें - NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से हादसे रोकने की नई पहल, एनएचएआई ने शुरू किया रियल-टाइम अलर्ट पायलट
यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?
बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि तकनीक ने निगरानी को मजबूत किया है। लेकिन असली बदलाव तब आएगा जब वाहन चालक खुद जिम्मेदारी समझेंगे। नियमों का पालन सिर्फ चालान से नहीं, बल्कि सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने से संभव होगा।
यह भी पढ़ें - Turbocharged Engine: टर्बोचार्ज्ड इंजन क्या होता है और यह क्यों लगाया जाता है?
यह भी पढ़ें - NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से हादसे रोकने की नई पहल, एनएचएआई ने शुरू किया रियल-टाइम अलर्ट पायलट
यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?