सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Future Car Tech: 6 Screens, AI Cockpits, Gesture Controls and Color E-Ink Displays Are Coming

Future Car Tech: ये पांच नई तकनीक बदल देंगी ड्राइविंग का अनुभव, जानिए भविष्य में कैसी होंगी हमारी कारें?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 16 Jan 2026 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

भविष्य की कारें सिर्फ ड्राइविंग तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि वे एक चलता-फिरता “स्मार्ट डिजिटल केबिन” बन जाएंगी। आने वाले समय में कारों के अंदर कई स्क्रीन, एआई आधारित थीम्स, जेस्चर कंट्रोल, इन-कार गेमिंग और हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स आम हो सकते हैं।

Future Car Tech: 6 Screens, AI Cockpits, Gesture Controls and Color E-Ink Displays Are Coming
Future Car Tech - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर हम भविष्य में कारों के अंदर मिलने वाली नई स्क्रीन और टेक्नोलॉजी को देखें तो साफ है कि आने वाले समय में ड्राइविंग का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा। अब कार सिर्फ चलाने की चीज नहीं रहेगी बल्कि इसमें मनोरंजन, गेमिंग, स्मार्ट कंट्रोल और हाई-टेक सेफ्टी सब कुछ होगा। भविष्य की कारों में जेस्चर से कंट्रोल, मूड के हिसाब से लाइटिंग बदलना, और कार की मूवमेंट के साथ चलने वाले गेम्स जैसी चीजें आम हो सकती हैं। यानी कार के अंदर बोरियत की कोई जगह नहीं होगी। इस लेख में हम ऐसी ही कुछ नई और शानदार टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं, जो जल्द ही कारों का हिस्सा बन सकती हैं।

Trending Videos

1. गार्मिन यूनिफाइड केबिन 

गार्मिन वही कंपनी है जो BMW और Mini जैसी कारों को इन्फोटेनमेंट सिस्टम देती है। अब उसने अपने नए प्लेटफॉर्म की झलक दिखाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या खास है इसमें?

एक साथ 6 स्क्रीन: कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर स्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन मिलाकर कुल 6 स्क्रीन होंगी।

एक ही चिप पर सब कुछ: ये सभी स्क्रीन सिर्फ एक क्वालकॉम चिप और एक एंड्रॉयड सिस्टम पर चलेंगी।
एआई थीम्स: आप कार से बोलकर कुछ भी कह सकते हैं जैसे 'मरीन ड्राइव का सनसेट' या 'बचपन वाला शहर'। फिर कार का एआई उसी हिसाब से स्क्रीन का बैकग्राउंड और कार का 3D लुक बदल देगा।
स्मार्ट कनेक्टिविटी: इसमें अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) एंटेना होंगे। इससे आपके हेडफोन खुद-ब-खुद उसी स्क्रीन से कनेक्ट हो जाएंगे जिसके पास आप बैठे हैं।
पेरेंट्स और बच्चों का मजेदार फीचर: आगे बैठे माता-पिता वीडियो चैट के जरिए पीछे बैठे बच्चों की गेमिंग स्क्रीन पर पॉप-अप होकर उनसे बात कर सकते हैं।
जेस्चर कंट्रोल: गार्मिन 'मेटा न्यूरल बैंड' नाम की टेक्नोलॉजी भी टेस्ट कर रहा है, जिससे आप बिना हाथ हिलाए सिर्फ इशारों से मैप को जूम या घुमा सकेंगे। यह टेक 2-3 साल में आ सकती है।

2. सिनेमो कार्स कनेक्ट डायरेक्ट 

यह टेक्नोलॉजी कार में बैठे दोस्तों को आसानी से एंटरटेनमेंट का हिस्सा बना देती है।

कैसे काम करता है?

लिंक से कनेक्शन: रोड ट्रिप से पहले आप दोस्तों को बस एक वेब लिंक भेज देंगे।
एप डाउनलोड की जरूरत नहीं: कोई एप नहीं, सिर्फ ब्राउजर से काम हो जाएगा।
फोन से सीट कंट्रोल: कार में बैठते ही यात्री अपना फोन NFC नोड से टच करेंगे और फिर:

  • अपनी सीट का AC टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं
  • फिल्में देख सकते हैं
  • गेम खेल सकते हैं

यह उन कारों के लिए ज्यादा काम का है जिनमें कम स्क्रीन होती हैं। यह सिस्टम एंड्रॉयड ओएस पर चलता है।

3. बॉश/माइक्रोसॉफ्ट/एनवीडिया एआई कॉकपिट

बॉश का फोकस यह है कि कार में ज्यादा काम क्लाउड पर नहीं बल्कि कार के अंदर ही कंप्यूटिंग से हो।

फायदे क्या हैं?

इंटरनेट के बिना भी स्मार्ट असिस्टेंट: यह सिस्टम बिना इंटरनेट के भी कई काम कर सकेगा। हां, कुछ सवाल जैसे 'भारत का राष्ट्रपति कौन है?' इसके लिए इंटरनेट चाहिए होगा। लेकिन यह दूसरी भाषाओं के साइन बोर्ड तुरंत ट्रांसलेट कर सकता है।
पावरफुल चिप: यह एनवीडिया ओरिन चिप पर चलता है।
कब तक आएगा: 2027-28 तक यह टेक कारों में दिख सकती है।

4. वैलियो पैनोविजन एडेप्टिव वार्निंग सिस्टम 

वैलियो ने कार के हेड-अप डिस्प्ले (HUD) को और ज्यादा स्मार्ट बना दिया है।

यह क्या करता है?

यह सिस्टम देखता है कि ड्राइवर किस दिशा में देख रहा है। अगर कार के सेंसर को कोई खतरा दिखे जैसे सड़क किनारे खड़ा कोई जानवर या छिपा हुआ पैदल यात्री और ड्राइवर उसे नहीं देख रहा हो, तो विंडशील्ड पर उसी जगह लाल लाइट फ्लैश होगी जहां खतरा है।

5. ऑमोवियो कलर ई-इंक 

अब तक हम ई-इंक स्क्रीन को काले-सफेद में जानते थे, लेकिन ऑमोवियो ने कारों के लिए रंगीन ई-इंक बनाई है।

इसकी खासियत क्या है?

कम बिजली खर्च: ई-इंक सिर्फ तब बिजली लेती है जब स्क्रीन का रंग बदलना हो। एक बार रंग सेट हो जाए तो वह बिना बिजली के भी वैसे ही बना रहता है। इसमें बाल से भी पतले माइक्रोकैप्सूल होते हैं, जो बिजली के सिग्नल से रंग बदलते हैं। यह -40 डिग्री तापमान में भी काम कर सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed