सब्सक्राइब करें

Car Offers: MY2025 कारों पर भारी डिस्काउंट, हैचबैक से SUV और EV तक मिल रहे बड़े ऑफर, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 16 Jan 2026 05:17 PM IST
सार

मास-मार्केट सेगमेंट में नई कारों की लगातार मांग के बावजूद, ज़्यादातर डीलरशिप के पास MY2025 का अनसोल्ड स्टॉक पड़ा है। जिससे इंडस्ट्री के कैलेंडर ईयर 2026 में आगे बढ़ने पर भारी डिस्काउंट देने पड़ रहे हैं।

विज्ञापन
Unsold MY2025 Cars Trigger Heavy Discounts Across Segments in India
Car Showroom - फोटो : AI
भले ही मास-मार्केट सेगमेंट में नई कारों की मांग बनी हुई हो, लेकिन देशभर के ज्यादातर डीलर अब भी MY2025 (मॉडल ईयर 2025) की बची हुई गाड़ियों का स्टॉक संभाले बैठे हैं। जैसे-जैसे कैलेंडर वर्ष 2026 आगे बढ़ रहा है और नए मॉडल लॉन्च की तैयारी तेज हो रही है। वैसे-वैसे डीलर पुराने स्टॉक को निकालने के लिए काफी आकर्षक और आक्रामक डिस्काउंट दे रहे हैं।


यह भी पढ़ें - Fuel Efficiency Test: अब एसी ऑन कर होगा कारों का माइलेज टेस्ट, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
Trending Videos
Unsold MY2025 Cars Trigger Heavy Discounts Across Segments in India
Car Showroom - फोटो : अमर उजाला
हैचबैक से लेकर लग्जरी SUV तक कहां कितनी छूट मिल रही है?
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग हर सेगमेंट में MY2025 कारों पर आकर्षक ऑफर देखने को मिल रहे हैं।
  • एंट्री-लेवल हैचबैक जैसे Alto K10 और S-Presso पर 50,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। जिनमें कुछ सीएनजी वेरिएंट भी शामिल हैं।
  • प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Glanza, Grand i10 Nios, i10 और Swift पर वेरिएंट और शहर के हिसाब से 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें - Traffic Violations: बंगलूरू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तेजी से बढ़ा, हर मिनट करीब 14 लोग तोड़ रहे नियम
विज्ञापन
विज्ञापन
Unsold MY2025 Cars Trigger Heavy Discounts Across Segments in India
Car Showroom - फोटो : AI
SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्लियरेंस कहां हो रही है?
एसयूवी सेगमेंट, खासकर मिड-साइज एसयूवी कैटेगरी, इस समय स्टॉक क्लियरेंस का बड़ा केंद्र बन गई है।
  • सब-कॉम्पैक्ट SUV जैसे Exter पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स
  • प्री-फेसलिफ्ट Tata Punch पर करीब 50,000 रुपये की छूट
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे XUV 3XO, Brezza और Nexon पर भी इसी रेंज के ऑफर

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में तो "छुपी हुई डील" भी सामने आ रही हैं।
  • Kushaq, Taigun, Grand Vitara, Hyryder, Tata Curvv जैसे मॉडल
  • कुछ पेट्रोल, हाइब्रिड और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स पर
  • 3 लाख रुपये तक के डीलर-लेवल फायदे उपलब्ध बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - NHAI: दिल्ली में हाईवे बने, लेकिन पेड़ क्यों नहीं बढ़े? एनएचएआई ने बड़े पैमाने पर इन कमियों की ओर किया इशारा
Unsold MY2025 Cars Trigger Heavy Discounts Across Segments in India
Car Showroom - फोटो : Freepik
थ्री-रो SUV और बड़ी गाड़ियों पर भी भारी छूट क्यों?
अपर मिड-साइज और थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट भी इससे अछूता नहीं है।
  • Hector Plus, Safari, Alcazar और XUV700 जैसे मॉडल
  • कुछ वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपये तक की डीलर-लेवल छूट के साथ मिल रहे हैं।
सेडान और EV सेगमेंट में क्या हाल है?
सेडान सेगमेंट में भी पुराने स्टॉक को निकालने की कोशिश साफ दिखती है।
  • मिड-साइज सेडान जैसे City, Verna और Virtus पर 2 लाख रुपये तक की छूट
  • एंट्री-लेवल सेडान Amaze, Dzire और Tigor पर 75,000 रुपये तक के फायदे

यहां तक कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी MY2025 मॉडल्स पर
  • 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक के संयुक्त बेनिफिट्स
डीलरों द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - EV Braking: क्या है रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग, 100 साल पुराना आइडिया जिसने इलेक्ट्रिक कारों की एफिशिएंसी बदल दी
विज्ञापन
Unsold MY2025 Cars Trigger Heavy Discounts Across Segments in India
Car Showroom - फोटो : AI
डीलरों पर इन्वेंट्री का दबाव इतना ज्यादा क्यों है?
डीलर-लेवल डेटा और इंडस्ट्री अधिकारियों के मुताबिक,
  • पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और सीएनजी
  • लगभग सभी प्राइस पॉइंट्स और सेगमेंट
इस इन्वेंट्री दबाव की चपेट में हैं।

जैसे-जैसे महीना खत्म होता है, पुराने स्टॉक को निकालने का दबाव और बढ़ जाता है। कंपनियां और डीलर मिलकर रिटेल स्कीम चला रहे हैं। ताकि MY2025 की गाड़ियां जल्द से जल्द बिक सकें। डीलरों का कहना है कि
  • ऑफिशियल डिस्काउंट से ज्यादा
  • जमीन पर मिलने वाले फायदे
अक्सर कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज़, सस्ता इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं।

एक्सपर्ट्स इस डिस्काउंट साइकल को कैसे देख रहे हैं?
जाटो डायनैमिक्स के रवि भाटिया के मुताबिक,
  • 2025 में वेटेड इंसेंटिव्स में बढ़ोतरी सिर्फ 0.5 प्रतिशत रही
  • जबकि एवरेज सेलिंग प्राइस 1.2% बढ़ी
उनका मानना है कि धीमी बिकने वाली वेरिएंट्स को आगे बढ़ाने के लिए टैक्टिकल डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे 2026 आगे बढ़ेगा, इंसेंटिव्स धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री अधिकारियों को उम्मीद है कि यह डिस्काउंटिंग कम से कम अगले कुछ महीनों तक जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ें - Highway Signboards: हाईवे साइनबोर्ड हरे रंग के ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे की पांच बड़ी वजहें
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed