फेस्टिव सीजन में अगर आप भी नई हैचबैक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट भी दस लाख रुपये तक है। लेकिन अभी तक कोई कार फाइनल नहीं कर पाए हैं। तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस खबर में हम आपको दस लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली हैचबैक कारों की जानकारी दे रहे हैं।
मारुति ऑल्टो 800
2 of 16
मारुति ऑल्टो 800
- फोटो : सोशल मीडिया
पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद ऑल्टो 800 होती है। 3.39 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ ये हैचबैक कार आती है। इस हैचबैक के कुल पांच वैरिएंट आते हैं जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल सबसे सस्ता है। इसके टॉप वैरिएंट ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।
मारुति ऑल्टो के10
3 of 16
मारुति ऑल्टो के10
- फोटो : सोशल मीडिया
एंट्री लेवल सेगमेंट की ऑल्टो के10 बाजार में दूसरी सबसे सस्ती हैचबैक कार है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने महीने भर पहले ही भारत में ऑल्टो के10 हैचबैक की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। ऑल्टो के10 के टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - Second Hand Car: पुरानी कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, इन छह बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा नुकसान
मारुति सेलेरियो
4 of 16
मारुति सेलेरियो
- फोटो : सोशल मीडिया
मारुति की ही तीसरी हैचबैक सेलेरियो है। इस हैचबैक को 5.25 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत सात लाख रुपये है। इस हैचबैक में पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक एक किलो सीएनजी में इस कार से 35.60 किलोमीटर का एवरेज मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Black Spot: क्या आपको पता है ब्लैक स्पॉट क्या होता है, किस तरह ब्लैक स्पॉट के कारण होते हैं गंभीर हादसे
वैगन आर
5 of 16
वैगन आर
- फोटो : सोशल मीडिया
देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में से एक है वैगन आर। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.08 लाख रुपये है। इस हैचबैक में कुल 11 वैरिएंट ऑफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें - Upcoming Electric Scooters: जल्द भारत में लॉन्च होंगे बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डिटेल