{"_id":"634bff9e22a9d76b5b527ff1","slug":"buying-a-cng-car-is-a-profitable-deal-or-will-there-be-a-loss-know-full-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CNG Car: सीएनजी कार खरीदना फायदे का सौदा है या होगा नुकसान, जानें पूरी डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CNG Car: सीएनजी कार खरीदना फायदे का सौदा है या होगा नुकसान, जानें पूरी डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 16 Oct 2022 06:48 PM IST
सार
देश में हर जगह सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में क्या सीएनजी की कार खरीदना फायदेमंद है या नुकसानदेह। इस खबर में जानते हैं।
विज्ञापन
भारत में मिलने वाली सीएनजी कार
- फोटो : सोशल मीडिया
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए सीएनजी का विकल्प दिया। शुरूआत में इसकी कीमत पेट्रोल के मुकाबले काफी कम थीं। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। लेकिन अब लगातार सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। कई जगह पेट्रोल के बराबर और कहीं तो पेट्रोल से भी महंगी सीएनजी मिल रही है। ऐसे में अगर आप सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस खबर को जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बता रहे हैं कि क्या आज के समय में सीएनजी कार खरीदना फायदे का सौदा है या इससे नुकसान हो सकता है।
Trending Videos
कम दाम के कारण लगवाई सीएनजी
भारत में सीएनजी कार
- फोटो : सोशल मीडिया
देश के जिन शहरों में सीएनजी मिलती है। वहां पर ज्यादातर लोग सीएनजी किट लगी हुई कारें खरीदते हैं। कुछ लोग अपनी पुरानी कार में भी सीएनजी किट इसलिए लगवाते हैं क्योंकि पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी सस्ती मिलती है। लेकिन अगर आप भी सीएनजी की कार चलाते हैं तो इस बात की जानकारी होगी कि आपके शहर में सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले कितनी सस्ती है।
यह भी पढ़ें - Festival Season: फेस्टिव सीजन में 10 लाख रुपये के बजट में खरीदनी है नई हैचबैक, कौन सी होगी बेस्ट
यह भी पढ़ें - Festival Season: फेस्टिव सीजन में 10 लाख रुपये के बजट में खरीदनी है नई हैचबैक, कौन सी होगी बेस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है सीएनजी के दाम
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम
- फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली की बात करें तो यहां पर एक किलो सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये है। हाल में ही दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की सप्लाई करने वाली आईजीएल ने गैस के दाम में तीन रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी के दाम 81.17 रुपये प्रति किलो हैं।
दिल्ली एनसीआर के अलावा कानपुर, झांसी जैसे कई शहरों में सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में आम आदमी की जेब पर गैस की मार पड़ रही है। लोग परेशान हैं लेकिन सरकार की ओर से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।
यह भी पढ़ें - Golden Hour Importance: सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
दिल्ली एनसीआर के अलावा कानपुर, झांसी जैसे कई शहरों में सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में आम आदमी की जेब पर गैस की मार पड़ रही है। लोग परेशान हैं लेकिन सरकार की ओर से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।
यह भी पढ़ें - Golden Hour Importance: सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
एक साल में महंगी हुई सीएनजी
सीएनजी पंप
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2021 में दिल्ली में सीएनजी के दाम करीब 44.30 रुपये प्रति किलो थे। लेकिन सिर्फ एक साल में ही कई बार दाम में बढ़ोतरी होने से अब सीएनजी के दाम 78.61 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। दाम में राहत मिलने की बात तो दूर है पर भविष्य में भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - 7 Seater Cars: 10 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट सात सीट वाली कारें
यह भी पढ़ें - 7 Seater Cars: 10 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट सात सीट वाली कारें
विज्ञापन
सीएनजी कार है फायदे का सौदा?
कार में सीएनजी
- फोटो : सोशल मीडिया
दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण अब ऐसे लोगों के लिए सीएनजी की कार खरीदना फायदे का सौदा नहीं रहा जो कार में ज्यादा सामान रखते हैं। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी कार में गैस के लिए सिलेंडर दिया जाता है जो कार की डिग्गी में होता है। सिलेंडर लगने के बाद कार में बूट स्पेस काफी कम हो जाता है और ज्यादा सामान नहीं रखा जा सकता।
यह भी पढ़ें - ADAS: जानें क्या होता है ADAS, खतरा होने पर कैसे खुद रुक जाती है कार
यह भी पढ़ें - ADAS: जानें क्या होता है ADAS, खतरा होने पर कैसे खुद रुक जाती है कार