{"_id":"5a4dfba14f1c1bcf6d8b7cbc","slug":"2018-maruti-suzuki-ciaz-seen-testing-in-india-before-its-launch","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आने वाली है नई मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट, भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
आने वाली है नई मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट, भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 04 Jan 2018 03:34 PM IST
विज्ञापन

2018 Maruti Suzuki Ciaz
विज्ञापन
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए सियाज काफी महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। सेडान सेगमेंट में जो काम कंपनी की बलेनो और SX4 नहीं कर पाई थी वो मारुति सुजुकी Ciaz ने कर दिखाया था। कार को चार साल होने वाले हैं और अभी तक इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया।
हालांकि अब कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है। मारुति सुजुकी को हाल ही में फेसलिफ्ट Ciaz की टेस्टिंग करते देखा गया है। इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से रहेगा।

Trending Videos
हालांकि अब कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है। मारुति सुजुकी को हाल ही में फेसलिफ्ट Ciaz की टेस्टिंग करते देखा गया है। इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार का इंजन और फीचर्स

2018 Maruti Suzuki Ciaz
कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट देने के अलावा नया फ्रंट बंपर और बड़े फॉगलैंप दिए हैं। साइड की तरफ से मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील देखने को मिले हैं। पीछे की तरफ टेललैंप कल्स्टर और रियर बंपर को अपडेट किया गया है।
इंजन की बात करें तो इसमें पहले वाला ही 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 91 बीएचपी की पावर और डीजल इंजन 89 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।
इंजन की बात करें तो इसमें पहले वाला ही 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 91 बीएचपी की पावर और डीजल इंजन 89 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।