{"_id":"482ec6fc-9e9d-11e2-b1bb-d4ae52bc57c2","slug":"audi-launches-r8-v10-plus-in-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस सुपर लग्जरी कार को देखते रह जाएँगे आप","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
इस सुपर लग्जरी कार को देखते रह जाएँगे आप
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Sat, 06 Apr 2013 03:07 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स कार ऑडी 'R8 V10' प्लस को लांच किया है।

Trending Videos
जाहिर है कि ऑडी की यह नई कार देखने में बहुत ही खूबसूरत है, इसे देखने के बाद शायद आप थोड़ी देर तक इससे नजरें नहीं हटा सकेंगे। कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 2.05 करोड़ रुपये है।
ऑडी ने इससे पहले जनवरी में R8 फैमिली का एक और मॉडल R8 V10 को जनवरी में लांच किया था। नई कार के आने से ऑडी के R8 मॉडल की पूरी रेंज अब भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑडी इंडिया के हेड माइकल पर्शेक ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि नई हाइ परफारमेंस सुपर स्पोर्ट्स कार के साथ हमें इस सेग्मेंट में लीडरशिप पॉजिशन मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस साल ग्लोबल पोर्टफोलियो के कुछ और मॉडल भारत में लांच किए जाएंगे।
ऑडी इंडियन मार्केट में R8, Q3, Q5, Q7 जैसे लग्जरी कारों की बिक्री पहले से ही करती है।