{"_id":"5a56d7ad4f1c1b0f198b46ac","slug":"hyundai-verna-with-1-4-litre-petrol-engine-launched-price-starts-from-7-29-lakh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कम कीमत वाली हुंडई वरना हुई लॉन्च, माइलेज भी हुआ पहले से और बेहतर","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
कम कीमत वाली हुंडई वरना हुई लॉन्च, माइलेज भी हुआ पहले से और बेहतर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 11 Jan 2018 08:49 AM IST
विज्ञापन

Hyundai Verna
विज्ञापन
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार को दो वैरिएंट- E और EX में लॉन्च किया गया है। पहले वैरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपए और दूसरे वैरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपए है।
नई जेनरेशन की वरना को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो अभी तक सिर्फ 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। कंपनी के लिए यह कार काफी सक्सेसफुल साबित हुई है।

Trending Videos
नई जेनरेशन की वरना को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो अभी तक सिर्फ 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। कंपनी के लिए यह कार काफी सक्सेसफुल साबित हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार का इंजन और फीचर्स

Hyundai Verna 2017
1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत करीब 2 लाख रुपए कम है। नई कार में आपको 1.4 लीटर Kappa डुअल VTVT पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 99 बीएचपी की पावर और 132 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि माइलेज के मामले में भी यह इंजन बेहतर है। हुंडई के मुताबिक, नई कार 19.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो E-वेरिएंट में 15 इंच स्टील रिम व्हील, डुअल एयर बैग, पावर मिरर, रियर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं EX-वैरिएंट में की-लेस एंट्री के साथ, रियर पार्किंग सेंसर,फॉग लैंप प्रोजेक्टर, 5 इंच टचस्क्रीन और चार स्पीकर दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो E-वेरिएंट में 15 इंच स्टील रिम व्हील, डुअल एयर बैग, पावर मिरर, रियर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं EX-वैरिएंट में की-लेस एंट्री के साथ, रियर पार्किंग सेंसर,फॉग लैंप प्रोजेक्टर, 5 इंच टचस्क्रीन और चार स्पीकर दिए गए हैं।