वीडियो रिव्यू में देखें महिंद्रा मराजो के बारे में सब कुछ

महिंद्रा ने कुछ समय पहले अपनी कार मराजो को भारत में लांच किया। मराजो को चार वेरियंट एम2, एम4, एम6, एम8 में लांच किया गया। महिंद्रा मराजो एक एमपीवी कार है यानि एक पूरी फैमली कार । हालांकि कार को अब सड़कों पर देखा जा सकता है, लेकिन कुछ लोग अभी भी इसे लेकर संशय में हैं जिसके लिए आज हम लेकर आए हैं मराजो का रिव्यू वीडियो।

एक्सटीरियर
कार का लुक शार्क से इंस्पायर है। कार के फ्रंट में दी गई ग्रिल से लेकर इसके व्हील्ज तक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। मराजो के फ्रंट और रियर के साथ इसकी साइड प्रोफाइल पर किया गया काम दिखाई देता है। कार में बतौर सेफ्टी फीचर्स एबीएस-ईबी से लेकर ड्यूल एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक आदि दिए गए हैं।

इंटीरियर
मराजो के कैबिन में दिया गया पियानो फिनिश डैशबोर्ड क्वॉलिटी में अव्वल है। वहीं इसमें मौजूद एयरक्राफ्ट स्टाइल का हैंड ब्रेक आम गाडियों से काफी बड़ा और यूनीक लगेगा। मराजो में बैठने वाले को स्पेस (जो एक एमपीवी कार के लिए सबसे अहम चीज होती है) की कमी का एहसास नहीं होगा, लेकिन हॉं दरवाजों को खोलते वक्त आपको क्वॉलिटी का एहसास जरा कम होगा।
सेंटर कंसोल में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो रिवर्स पार्किंग कैमरे की स्क्रीन के लिए भी इस्तेमाल होता है। इसके साथ कार में क्रूज कंट्रोल दिया गया है। मराजो का एसी को भी क्लाइमेट कंट्रोल से लैस किया गया है। बात करें, सीट्स की तो मराजो में छोटे-छोटे डिंपल वाली कैप्टन सीटें दी गई हैं जो मौसम के हिसाब से कनविनिएंट हैं।

इंजन क्षमता
महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है जो 120 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार माइलेज और स्मूदनिंग हर मामले में आगे है। हालांकि कार में सिर्फ डीजल इंजन दिया गया है, और पेट्रोल वर्जन को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
माइलेज और कीमत
मराजो आपको सीटी में जहां 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी तो वहीं हाइवे पर 18 किमी तक माइलेज आसानी से देगी। बात करें, इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 9,99,000 रुपए से शुरू होकर 13,90,000 रुपए तक जाती है।