सब्सक्राइब करें

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन ने दो महीनों में 5000 से ज्यादा वर्टस सेडान की डिलीवरी की, जानें इसकी खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 02 Sep 2022 08:32 PM IST
विज्ञापन
Volkswagen Virtus Delivery Volkswagen India delivers over 5000 units of VW Virtus sedan car in two months
1 of 7
Volkswagen Virtus 2022 - फोटो : Volkswagen
loader
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने शुक्रवार को एलान किया कि Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) के साथ उसे ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और उसकी भारतीय पारी की शुरुआत बेहतरीन कही जा सकती है। कंपनी ने बताया कि Volkswagen Virtus की लॉन्चिंग के बाद से दो महीनों में सेडान की लगभग 5,000 यूनिट्स की डिलीवरी की गई है। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, फॉक्सवैगन वर्टस को इस साल जून में प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में उतारा गया था। फॉक्सवैगन वर्टस कार एक दिन में सबसे ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर की जाने वाली एकमात्र सेडान होने का भी रिकॉर्ड बना चुकी है और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। 
Trending Videos
Volkswagen Virtus Delivery Volkswagen India delivers over 5000 units of VW Virtus sedan car in two months
2 of 7
Volkswagen Virtus 2022 - फोटो : Volkswagen
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ वर्टस का स्वागत किया। गुप्ता ने कहा, "फॉक्सवैगन वर्टस भारत में प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 'बिग बाय' डिजाइन और फीचर्स के साथ एक मजबूत उत्पाद पेशकश है।" फॉक्सवैगन ने फॉक्सवैगन सब्सक्रिप्शन और पावर लीज के तहत वर्टस सेडान भी पेश किया और ग्राहकों को अपने पसंदीदा ओनरशिप मॉडल में से चुनने का ज्यादा विकल्प देती है। 
विज्ञापन
Volkswagen Virtus Delivery Volkswagen India delivers over 5000 units of VW Virtus sedan car in two months
3 of 7
Volkswagen Virtus Sedan production - फोटो : Volkswagen
Volkswagen Virtus के वैरिएंट्स और कीमत

नई Volkswagen Virtus सेडान 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है - Comfortline 1.0 MT (कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी), Highline 1.0 MT (हाईलाइन 1.0 एमटी), Highline 1.0 AT (हाईलाइन 1.0 एटी), Topline 1.0 MT (टॉपलाइन 1.0 एमटी), Topline 1.0 AT (टॉपलाइन 1.0 एटी) और GT 1.5 DCT (जीटी 1.5 डीसीटी)। 
 
Volkswagen Virtus के वैरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये)
Comfortline 1.0 MT 11.22 लाख
Highline 1.0 MT 12.98 लाख
Highline 1.0 AT 14.27 लाख
Topline 1.0 MT 14.42 लाख
Topline 1.0 AT 15.72 लाख
GT Line 1.5 DCT 17.92 लाख
Volkswagen Virtus Delivery Volkswagen India delivers over 5000 units of VW Virtus sedan car in two months
4 of 7
Volkswagen Virtus 2022 - फोटो : Volkswagen
इंजन और पावर
Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। 

सेगमेंट में सबसे बड़ी
साइज की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752 mm और व्हीलबेस 2,651 mm है। फॉक्सवैगन का दावा है कि ऑल न्यू वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। यह दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है।
विज्ञापन
Volkswagen Virtus Delivery Volkswagen India delivers over 5000 units of VW Virtus sedan car in two months
5 of 7
Volkswagen Virtus 2022 - फोटो : Volkswagen
लुक और डिजाइन
फॉक्सवैगन वर्टस के लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह मिड-साइज सेडान एक शार्प लुक के साथ आती है। यह ऑटोमेकर के समकालीन डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलते हैं। फॉक्सवैगन वर्टस सेडान में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और GT बैजिंग दी गई है। फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स इस सेडान कार के स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed