{"_id":"6312126c6eec1057ac63dbc4","slug":"top-5-indian-cars-with-5-star-safty-rating-tata-mahindra-maruti-toyota-hyundai-nissan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Safe cars: सेफ्टी में टॉप पर हैं टाटा और महिंद्रा की ये कारें, बाकी सब हैं पीछे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 5 Safe cars: सेफ्टी में टॉप पर हैं टाटा और महिंद्रा की ये कारें, बाकी सब हैं पीछे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 02 Sep 2022 07:57 PM IST
सार
इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं देश की टॉप-5 सेफ कारें जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी की ओर से सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है।
विज्ञापन
सेफेस्ट कार्स
- फोटो : social media
आजकल कोई कस्टमर कार खरीदने की प्लानिंग करता है तो उसकी लिस्ट में फीचर्स और प्राइज के साथ-साथ सेफ्टी भी प्राथमिकता पर होती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं देश की टॉप-5 सेफ कारें जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी की ओर से सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है।
Trending Videos
टाटा पंच
- फोटो : NCAP
टाटा पंच
टाटा की सब कॉम्पैक्ट हैचबैक पंच अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है। एनसीएपी ने राइट हैंड ड्राइव वाली कार पर क्रैश टेस्ट किया था जिसमें एडल्ट की सुरक्षा के लिए कार को पूरे 5 स्टार मिले। टेस्ट में कार ने एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.45 नंबर हासिल किये और बच्चों के लिए 49 में से 40.89 नंबर इस कार को मिले।
टाटा की सब कॉम्पैक्ट हैचबैक पंच अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है। एनसीएपी ने राइट हैंड ड्राइव वाली कार पर क्रैश टेस्ट किया था जिसमें एडल्ट की सुरक्षा के लिए कार को पूरे 5 स्टार मिले। टेस्ट में कार ने एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.45 नंबर हासिल किये और बच्चों के लिए 49 में से 40.89 नंबर इस कार को मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाटा नेक्सन
- फोटो : NCAP
टाटा नेक्सन
टाटा की इस एसयूवी को भी ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में सबसे सुरक्षित कार बताया गया है। कार को एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.06 और बच्चों के लिए 49 में से 25 नंबर मिले। टेस्ट के दौरान कार की स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इस दौरान टक्कर लगने पर ड्राइवर और फ्रंट सीट पर बैठे यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
टाटा की इस एसयूवी को भी ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में सबसे सुरक्षित कार बताया गया है। कार को एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.06 और बच्चों के लिए 49 में से 25 नंबर मिले। टेस्ट के दौरान कार की स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इस दौरान टक्कर लगने पर ड्राइवर और फ्रंट सीट पर बैठे यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
टाटा अल्ट्रोज
- फोटो : NCAP
टाटा अल्ट्रोज
इस लिस्ट में ये टाटा की तीसरी कार है जिसे सबसे सुरक्षित कार का दर्जा दिया गया है। क्रैश टेस्ट के दौरान कार की टक्कर 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से करवाई गई जिसमें कार में बैठे यात्री सुरक्षित रहे। टेस्ट में एडल्ट्स की सुरक्षा के लिए कार को 17 में से 16.13 और बच्चों के लिए 49 में से 29 नंबर मिले।
इस लिस्ट में ये टाटा की तीसरी कार है जिसे सबसे सुरक्षित कार का दर्जा दिया गया है। क्रैश टेस्ट के दौरान कार की टक्कर 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से करवाई गई जिसमें कार में बैठे यात्री सुरक्षित रहे। टेस्ट में एडल्ट्स की सुरक्षा के लिए कार को 17 में से 16.13 और बच्चों के लिए 49 में से 29 नंबर मिले।
विज्ञापन
महिंद्रा एक्सयूवी 300
- फोटो : Mahindra XUV300
XUV 300
टाटा की कारों के अलावा इस लिस्ट में महिंद्रा की कारें भी हैं। XUV 300 को क्रैश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.42 और बच्चों के लिए 49 में से 37.44 नंबर मिले। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 7 एयरबैग्स के साथ ईबीडी, एबीएस भी इस कार में मिलते हैं।
टाटा की कारों के अलावा इस लिस्ट में महिंद्रा की कारें भी हैं। XUV 300 को क्रैश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 17 में से 16.42 और बच्चों के लिए 49 में से 37.44 नंबर मिले। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 7 एयरबैग्स के साथ ईबीडी, एबीएस भी इस कार में मिलते हैं।