Elon Musk: 'पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात', एलन मस्क ने किया भारत आने का एलान
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ, टेक्नोलॉजी के दिग्गज और अरबपति एलन मस्क ने शनिवार को एलान किया कि वे इस साल के आखिर में भारत का दौरा करेंगे।


विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "पीएम मोदी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात थी।" इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं इस साल के आखिर में भारत आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं!"
It was an honor to speak with PM Modi.
— Elon Musk (@elonmusk) April 19, 2025
I am looking forward to visiting India later this year! https://t.co/TYUp6w5Gys
एलन मस्क का यह बयान उस बातचीत के बाद आया है, जो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की थी। दरअसल, दोनों के बीच यह संवाद पहले वॉशिंगटन डीसी में आमने-सामने हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों को फिर से याद करते हुए हुआ।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, "एलन मस्क से बात की और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे विषय भी शामिल थे जिन पर हमने इस साल वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात के दौरान बातचीत की थी।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हमने तकनीक और नवाचार (इनोवेशन) के क्षेत्र में सहयोग के अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इस दिशा में अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
यह भी पढ़ें - NITI Aayog: नीति आयोग ने कहा- भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन की कमी, शोध पर बड़े निवेश की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की पहली मुलाकात फरवरी में हुई थी, जब पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका गए थे। उस समय दोनों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में भविष्य में सहयोग बढ़ाने को लेकर उम्मीद जताई थी।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एलन मस्क के तीनों बच्चों को किताबों का तोहफा भी दिया था। इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र शामिल थीं। बाद में प्रधानमंत्री ने बच्चों की किताबें पढ़ते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।
यह भी पढ़ें - Traffic Radar: केंद्र ने 'वाहनों की गति मापने के लिए रडार उपकरण' के नए नियम किए अधिसूचित, जानें आम लोगों को कैसे होगा फायदा
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच यह ताजा बातचीत ऐसे समय हुई है जब स्टारलिंक को भारत में सुरक्षा मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। इसके अलावा, भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत चल रही है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच संपर्क को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: क्या सच में एक मई से देशभर में लागू हो रही है सैटेलाइट टोल प्रणाली? सरकार ने साफ की स्थिति