{"_id":"681cab27df0718b461001131","slug":"low-budget-electric-cars-in-india-mg-comet-ev-tata-tiago-ev-and-punch-ev-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Low Budget EVs: ऑल्टो की कीमत में इलेक्ट्रिक कार! 421 किमी तक रेंज, देखें 3 किफायती EV की लिस्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Low Budget EVs: ऑल्टो की कीमत में इलेक्ट्रिक कार! 421 किमी तक रेंज, देखें 3 किफायती EV की लिस्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Affordable Electric Cars: अगर आपका बजट बहुत कम है और एक किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको 10 लाख रुपये से भी कम की कीमत आने वाली 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये तीन इलेक्ट्रिक कारें हैं सबसे किफायती
- फोटो : Suzuki

Trending Videos
विस्तार
Electric Cars In Low Budget: भारत में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2024-2025 में देश में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई, जो पिछले वित्त वर्ष से 18.2% अधिक था। देश में प्राइवेट, फ्लीट और कमर्शियल यूज के लिए इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एक बड़ा हिस्सा किफायती इलेक्ट्रिक कारों का है। कम बजट में बेहतर रेंज और फीचर्स देने वाली इलेक्ट्रिक कारें लोगों की पहली पसंद बन रही हैं।
यहां हम आपको तीन ऐसी किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10 लाख से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और रेंज के साथ आती हैं। अगर आप एक सस्ती ईवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेशक ये कारें आपको जरूर पसंद आएंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
यहां हम आपको तीन ऐसी किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10 लाख से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और रेंज के साथ आती हैं। अगर आप एक सस्ती ईवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेशक ये कारें आपको जरूर पसंद आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Comet EV with Charger
- फोटो : MG Motor India
MG Comet EV
यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। अगर रेंज की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी की फुल चार्ज पर रेंज 230 किमी है। कंपनी इस कार में बैटरी को सर्विस (Battery-as-a-Service) के तौर पर पेश करती है। यानी आपको कार की बैटरी के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके अगल-अलग वेरिएंट बैटरी के साथ भी उपलब्ध हैं। इसमें 17.3 kWh की बैटरी दी गई है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डुअल एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। अगर रेंज की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी की फुल चार्ज पर रेंज 230 किमी है। कंपनी इस कार में बैटरी को सर्विस (Battery-as-a-Service) के तौर पर पेश करती है। यानी आपको कार की बैटरी के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके अगल-अलग वेरिएंट बैटरी के साथ भी उपलब्ध हैं। इसमें 17.3 kWh की बैटरी दी गई है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डुअल एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago EV
- फोटो : Tata Motors
Tata Tiago EV
टियागो ईवी देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से है। इसकी किफायती कीमत, अच्छी रेंज और टाटा मोटर्स का भरोसा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के बीच इसे एक परफेक्ट चाइस बनाता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। इसमें 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं इसके टॉप मॉडल की रेंज 293 Km है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, हरमन साउंड सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 58 मिनट में 80% तक फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
टियागो ईवी देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से है। इसकी किफायती कीमत, अच्छी रेंज और टाटा मोटर्स का भरोसा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के बीच इसे एक परफेक्ट चाइस बनाता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। इसमें 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं इसके टॉप मॉडल की रेंज 293 Km है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, हरमन साउंड सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 58 मिनट में 80% तक फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

Tata Punch EV
- फोटो : Tata Motors
Tata Punch EV
टाटा पंच ईवी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो फीचर्स, सेफ्टी और रेंज में काफी शानदार है। इस EV को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। टाटा पंच के टॉप मॉडल की रेंज 421 Km है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस अपडेट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
टाटा पंच ईवी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो फीचर्स, सेफ्टी और रेंज में काफी शानदार है। इस EV को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। टाटा पंच के टॉप मॉडल की रेंज 421 Km है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस अपडेट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

2025 MG Comet EV
- फोटो : MG Motor India
अगर आपका बजट बहुत कम है तो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बना सकते हैं। वहीं, Tata Tiago EV 8-9 लाख रुपये के बजट में संतोषजनक रेंज और फीचर्स उपलब्ध कराती है। लेकिन अगर आपका बजट 10 लाख तक है तो आप Tata Punch EV को खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेहतर स्पेस के साथ अच्छी रेंज भी मिल जाएगी।