सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   hero splendor plus and passion pro 100 million edition lauched hero splendor plus 100 million edition price hero passion pro 100 million edition price

Hero Splendor Plus और Passion Pro की 100 मिलियन एडिशन लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 15 Mar 2021 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

कंपनी ने जनवरी में संचयी उत्पादन में 100 मिलियन (10 करोड़) यूनिट्स का आंकड़ा पार करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी। जैसा कि Xtreme 160R के पहले लॉन्च किए गए स्पेशल एडिशन में देखा गया था, नई 100 मिलियन एडिशन वेरिएंट को भी उसी ड्यूल-टोन रेड और व्हाइट पेंट थीम के साथ पेश किया गया है।

hero splendor plus and passion pro 100 million edition lauched hero splendor plus 100 million edition price hero passion pro 100 million edition price
Hero Passion Pro 100 Million Edition - फोटो : Hero MotoCorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Passion Pro (हीरो पैशन प्रो) का 100 मिलियन एडिशन लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी में संचयी उत्पादन में 100 मिलियन (10 करोड़) यूनिट्स का आंकड़ा पार करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी। इस मौके पर कंपनी ने अपनी 10 करोड़वी बाइक Xtreme 160R (एक्सट्रीम 160आर) को रोल-आउट किया था। अब कंपनी ने इन दोनों कम्यूटर बाइक्स Splendor Plus और Passion Pro को बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं इनके डिटेल्स।
loader
Trending Videos

अपनी 10 करोड़वी बाइक रोल-आउट करते समय हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल ने गुरूग्राम में स्थित कंपनी के प्लांट पर 6 स्पेशल सेलिब्रेशन एडिशन मॉडल्स को पेश किया था। अब कंपनी ने नई Splendor Plus 100 मिलियन एडिशन को सिर्फ एक ट्रिम में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 67,095 रुपये रखी गई है। इसी तरह स्पेशल नई Passion Pro 100 मिलियन एडिशन बाइक को उतारा गया है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 69,200 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 71,400 रुपये रखी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

जैसा कि Xtreme 160R के पहले लॉन्च किए गए स्पेशल एडिशन में देखा गया था, नई 100 मिलियन एडिशन वेरिएंट को भी उसी ड्यूल-टोन रेड और व्हाइट पेंट थीम के साथ पेश किया गया है। पेंट थीम के अलावा बाहरी स्टाइल और डिजाइन के मामले में दोनों बाइक्स पर कोई और बदलाव नहीं किया गया है। 

बाइक के मैकेनिकल्स की बात की जाए तो उसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्प्लेंडर प्लस में पहले की तरह 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, हीरो पैशन प्रो में 113 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9 bhp का पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मैकेनिकल के अलावा दोनों बाइक्स के मिलने वाले फीचर्स भी पहले की तरह ही मिलते हैं। 

इसके बाद अब Hero जल्द ही Destini 125, Maestro Edge 110 स्कूटरों के स्पेशल एडिशन को उतार सकती है। 

अप्रैल 2020 के बाद से हीरो मोटोकॉर्प ने 5 मिलियन दोपहिया वाहनों का उत्पादन किया है, जो कि 2019 में बनाए गए 7.83 मिलियन की तुलना में लगभग 15 फीसदी कम है। 2019 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed