{"_id":"691efd9ad6aa0402e703a0bc","slug":"kia-america-recall-over-2-5-lakh-cars-find-out-reason-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Car Safety Alert: किआ अमेरिका 2.5 लाख से ज्यादा कारें मंगाएगी वापस , जानें क्या है कारण","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Safety Alert: किआ अमेरिका 2.5 लाख से ज्यादा कारें मंगाएगी वापस , जानें क्या है कारण
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
Kia America Recall: किआ अमेरिका 2.5 लाख गाड़ियों को फ्यूल टैंक लीक के कारण वापस मंगा रही है। यह रिप्लेसमेंट फ्री होगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Kia India
विज्ञापन
विस्तार
किआ अमेरिका ने एक बड़ी सुरक्षा खामी के कारण K5 के 2,50,547 वाहनों को अमेरिका में वापस मंगाने का फैसला किया है। इसका कारण फ्यूल टैंक लीक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि ये गंभीर आग लगने का खतरा पैदा कर सकता है।
Trending Videos
रायटर्स की रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिकी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) के अनुसार, किआ के5 मॉडलों में ईंधन टैंक को संभावित रूप से नुकसान पहुंच सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Toyota Recall: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वापस मंगाई गईं, जानें कारण और किन मॉडलों पर पड़ा असर
एनएचटीएसए के मुताबिक, प्रभावित गाड़ियों की फ्यूल टैंक जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो फ्यूल टैंक को भी बदला जाएगा। डीलरशिप पर चेक वाल्व को बदला जाएगा। कंपनी यह पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क करेगी।
ये भी पढ़े: Green Cess: दिसंबर से उत्तराखंड में शुरू लगेगा 'ग्रीन सेस', बाहर से आने वाली गाड़ियों पर फास्टैग से कटेगा शुल्क
यह रिकॉल अमेरिका में उन सभी किआ के5 गाड़ियों पर लागू होगा जो संभावित फ्यूल टैंक डैमेज के दायरे में आती हैं।