सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tata Sierra 2025 Launch price features specifications exterior interior all details

TATA SIERRA: टाटा सिएरा एसयूवी के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, जानिए जरूरी तारीख, खासियतें और सब कुछ एक ही जगह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 20 Nov 2025 06:53 PM IST
सार

टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर सिएरा एसयूवी को नए अंदाज में पेश किया है। यह एसयूवी अपनी पुरानी पहचान और नए जमाने की तकनीक दोनों का शानदार मेल है। यह आपको ‘लिविंग रूम जैसा आराम’ देगी। टाटा सिएरा को आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

विज्ञापन
Tata Sierra 2025 Launch price features specifications exterior interior all details
टाटा सिएरा - फोटो : Tata Motors
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

टाटा मोटर्स जल्द ही नई सिएरा कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले कंपनी ने पिछले हफ्ते इसकी प्रोडक्शन-रेडी झलक दिखा दी, जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का काफी हद तक अंदाजा मिल गया है। यहां जानें नई टाटा सिएरा की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन से जुड़ी अहम जानकारी।

1. नई टाटा सिएरा की संभावित कीमत क्या होगी?

नई टाटा सिएरा की कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है। अगर इसकी तुलना इसके प्रतिद्वंदियों से की जाए तो टाटा कर्व 9.66 लाख रुपये से 18.85 लाख रुपये और टाटा हैरियर 14 लाख रुपये से 25.25 लाख रुपये तक की कीमत में आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. नई टाटा सिएरा में कितने इंजन विकल्प मिलेंगे?

नई सिएरा में तीन 1.5-लीटर इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। नया डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन (करीब 170hp की पावर), इसका नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन (करीब 120hp की पावर) और डीजल इंजन जो संभवतः कर्व वाले 118hp यूनिट पर आधारित होगा। कंपनी 4 मीटर से ज्यादा लंबी कारों के लिए सीएनजी और हाइब्रिड ऑप्शन पर भी काम कर रही है। ऐसे में लगभग 4.3 मीटर लंबी सिएरा में भविष्य में ये अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

3. नई टाटा सिएरा किन कारों को टक्कर देगी?

लॉन्च के बाद नई सिएरा इन मिडसाइज एसयूवी जैसे- ह्यूंदै क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति विक्टोरिस, टोयोटा हाइराइडर, किया सेल्टोस और होंडा एलिवेट से मुकाबला करेगी। साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, सिट्रोन एयरक्रॉस एक्स और बेसाल्ट भी इसके प्रतिद्वंदी होंगे।

4. 2025 टाटा सिएरा का बाहरी डिजाइन पुराने मॉडल से कितना अलग है?

पहले-जेनरेशन सिएरा की पहचान इसका बड़ा कर्व्ड रियर ग्लास था। लेकिन आज की सेफ्टी जरूरतों के चलते इसे दोहराना संभव नहीं है। इस लुक को मॉडर्न तरीके से रिक्रिएट करने के लिए रियर विंडो और क्वार्टर ग्लास के ऊपर का हिस्सा ब्लैक फिनिश में दिया गया है। ब्लैक सेक्शन रूफ रेल्स से मिलकर एक यूनिफॉर्म लुक बनाता है।

6. कार का बाहरी डिजाइन (एक्सटीरियर)

पुरानी सिएरा की पहचान थ्री-क्वार्टर ग्लासहाउस थी जो अब मॉडर्न स्टाइल में वापस आई है। इस गाड़ी में आपको पैनोरमिक रूफ और स्मूद ग्लेजिंग मिलता है। ज्यादा लंबी व्हीलबेस और चौड़ी बॉडी से बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। फ्रंट में फुल-विथ एलईडी डीआरएल (लाइट सेबर लुक) मिलता है। रियर में स्लिम फुल-विथ LED लाइट बार मिलता है। गाड़ी में बड़े R19 अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल हैं। गाड़ी में क्लैमशेल टेलगेट, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और हिडन वाइपर्स और पावर्ड टेलगेट मिलता है।

7. कार के अंदर के फीचर्स (इंटीरियर्स)

सिएरा का इंटीरियर 'द लाइफ स्पेस' थीम पर आधारित है जो घर जैसा आराम मुहैया कराता है। इसमें आपको 'लिविंग रूम ऑन व्हील्स' का अनुभव मिलता है। कार में थिएटरप्रो मल्टी-स्क्रीन सेटअप मिलता है। हॉरिजन व्यू लेआउट मिलता है जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले है। कार में जेबीएल ब्लैक 12-स्पीकर जेबीएल सॉन्ग शाफ्ट साउंडबार के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। इस गाड़ी में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरामैक्स सनरूफ मिलता है। इसमें क्लीन और शांत लुक वाला हॉरिजॉन्टल डैशबोर्ड है। जिसमें प्राकृतिक रंगो, आरामदायक मटेरियल और एंबियंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बड़ा सनरूफ इंटीरियर कार को और ज्यादा प्रीमियम बनाता है

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed