सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla Model Y Earns 5 Stars In Euro NCAP Crash Tests

Tesla: भारत में बिकने वाली टेस्ला मॉडल Y ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट पास किया, जानें क्या है खास?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 20 Nov 2025 04:48 PM IST
सार

टेस्ला मॉडल Y के अपडेटेड वर्जन ने यूरो NCAP के ताजा क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी से लेकर पैदलयात्री सुरक्षा और ड्राइवर-असिस्ट फीचर्स तक हर कैटेगरी में यह एसयूवी बेहतरीन साबित हुई है। 

विज्ञापन
Tesla Model Y Earns 5 Stars In Euro NCAP Crash Tests
टेस्ला मॉडल Y ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला मॉडल Y के अपडेटेड वर्जन ने यूरो NCAP के ताजा क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में भी अपनी ये एसयूवी उतारी है, और देश में कारों की सुरक्षा की लगातार बढ़ती मांग की स्थिति में ये टेस्ट ग्राहकों के लिए काफी जरूरी और कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी से लेकर पैदलयात्री सुरक्षा और ड्राइवर-असिस्ट फीचर्स तक हर कैटेगरी में यह एसयूवी बेहतरीन साबित हुई है। मजबूत बॉडी और उन्नत सुरक्षा तकनीक की वजह से इसे बाजार की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUVs में गिना जा रहा है।

Trending Videos

फुल 5-स्टार सेफ्टी स्कोर कैसे मिला?

2025 के यूरो NCAP टेस्ट साइकल में नियम पहले से भी ज्यादा कड़े थे, लेकिन नई मॉडल Y ने हर श्रेणी में दमदार प्रदर्शन किया। पिछले वर्जन के मुकाबले कई सेगमेंट में इसके स्कोर बेहतर हुए हैं। नई मॉडल Y में बड़ों और बच्चों की सुरक्षा में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। एडल्ट ओक्यूपेंट सेफ्टी 91% रही, फ्रंटल क्रैश में कार का केबिन पूरी तरह स्थिर पाया गया। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के अहम बॉडी पार्ट्स को अच्छी सुरक्षा मिली। गाड़ी को चाइल्ड सेफ्टी में 93% रेटिंग मिली। 6 और 10 साल के बच्चों वाले डमी टेस्ट में मॉडल Y ने लगभग पूरे अंक हासिल किए। सिर, छाती और शरीर के हिस्सों की सुरक्षा में गाड़ी को लगातार 'अच्छी' रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन फीचर भी स्कोर बढ़ाने में मददगार रहा। पैदल यात्री और साइकिल चालकों की सुरक्षा का स्कोर 86% रहा, हेड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन ज्यादातर हिस्सों में अच्छा देखने को मिला। गाड़ी के विंडस्क्रीन पिलर्स के पास कुछ कमजोर स्थान मिले। AEB सिस्टम ने पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और 'साइकिलिस्ट डोरिंग' जैसे परिस्थितियों में भी शानदार प्रतिक्रिया दिखाई। गाड़ी की सेफ्टी-असिस्ट टेक्नोलॉजी में मॉडल Y को 92% स्कोर मिला। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कार में दिए मुख्य फीचर्स:

  • इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट
  • लेन-कीपिंग सिस्टम
  • डायरेक्ट ड्राइवर मॉनिटरिंग
  • AEB कार-टू-कार सिस्टम
  • एडवांस्ड eCall और मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग
  • इन सभी फीचर्स ने टेस्ट टीम को काफी प्रभावित किया

 

टेस्ट स्कोर के क्या हैं मायने?

हर श्रेणी में शानदार प्रदर्शन के साथ, 2025 टेस्ला मॉडल Y ने यूरो NCAP के सबसे कठिन टेस्ट भी आराम से पास कर लिए। वे ग्राहक जो एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV ढूंढ रहे हैं, उनके लिए मॉडल Y इस समय बाजार में भरोसेमंद विकल्पों में से एक बनकर सामने आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed