सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   KTM India discontinues 125 Duke and RC 125 in Indian market Know Details

KTM 125 Duke And RC 125: केटीएम 125 ड्यूक और आरसी 125 भारत में बंद, नई बाइक ले सकती हैं जगह!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 02 Apr 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

KTM India (केटीएम इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी 125 Duke (125 ड्यूक) और RC 125 (आरसी 125) मोटरसाइकिल को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से इन दोनों मॉडलों को हटा दिया है।

KTM India discontinues 125 Duke and RC 125 in Indian market Know Details
KTM 125 Duke - फोटो : KTM
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

KTM India (केटीएम इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी 125 Duke (125 ड्यूक) और RC 125 (आरसी 125) मोटरसाइकिल को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से इन दोनों मॉडलों को हटा दिया है। इन बाइक्स को बंद करने की वजह उनकी कम बिक्री बताई जा रही है। अब खबरें आ रही हैं कि केटीएम जल्द ही 125 Duke और RC 125 की जगह 160 Duke और RC 160 लॉन्च कर सकती है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों हो रही है 160 cc बाइक्स की एंट्री?
KTM ने 2018 में Duke 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जबकि RC 125 कुछ साल बाद आई। लेकिन अब कंपनी इनकी जगह 160 cc बाइक्स लाने की योजना बना रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि हाल के वर्षों में 160 cc सेगमेंट काफी लोकप्रिय हुआ है, और लोग अब इस पावरफुल सेगमेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - BYD: बीवाईडी ने हैदराबाद में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की खबरों को नकारा, निवेश रिपोर्ट को 'असत्य' बताया

KTM 125 Duke और RC 125 - इंजन और स्पेसिफिकेशंस
इन दोनों बाइक्स में 124.7 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया था। यह इंजन 9,250 RPM पर 14.3 bhp की पावर और 8,000 RPM पर 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। हालांकि, कम पावर और हाई प्राइसिंग की वजह से यह बाइक्स ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाईं।

यह भी पढ़ें - Driving: ये है ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित है भारत, इस रिपोर्ट में खुलासा

KTM India discontinues 125 Duke and RC 125 in Indian market Know Details
2025 KTM 390 Duke - फोटो : KTM
2025 KTM 390 Duke हुई लॉन्च, नए फीचर्स से लैस
केटीएम ने 2025 मॉडल के साथ अपनी 390 Duke को नए अपडेट्स के साथ पेश किया है। इस अपडेट में क्रूज कंट्रोल और एक नया 'एबोनी ब्लैक' कलर ऑप्शन जोड़ा गया है।
केटीएम इंडिया ने 390 Duke के इंजन स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया है। यह बाइक अब भी 399 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 44.25 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

पहले इसका इंजन 373 cc का था, जिसे नई जनरेशन ड्यूक के साथ बढ़ाकर 399 cc कर दिया गया है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें - Traffic Violations: दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! AI और 4D रडार इंटरसेप्टर से रखी जाएगी कड़ी नजर

KTM India discontinues 125 Duke and RC 125 in Indian market Know Details
2025 KTM 390 - फोटो : KTM
2025 KTM 390 Duke के एडवांस फीचर्स
नए मॉडल में क्रूज कंट्रोल के लिए एक खास स्विचगियर जोड़ा गया है, जो बाइक के लेफ्ट साइड में स्थित है। बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इससे राइडर्स म्यूजिक प्लेबैक, कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा, 2025 मॉडल में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें लॉन्च कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, नया ट्रैक मोडस, सुपरमोटो ABS, क्विकशिफ्टर, सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स, स्पीड लिमिटर, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS, फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: ट्रैफिक चालान नहीं भरा तो लाइसेंस हो सकता है निलंबित, एक अप्रैल से सख्त हो रहे हैं नियम
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed