{"_id":"694953358f6f9dba3400078e","slug":"ktm-recalls-390-series-motorcycles-over-side-stand-spring-safety-risk-models-issue-and-fix-explained-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
KTM Bike Recall: केटीएम ने 390 सीरीज के लिए जारी की सेफ्टी रिकॉल, जानें इन मोटरसाइकिलों में आई क्या खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार
केटीएम संभावित साइड स्टैंड स्प्रिंग फेलियर के कारण 2025-2026 के कई 390 मॉडल को रिकॉल कर रही है। मालिकों को मुफ्त रिपेयर के लिए आधिकारिक डीलरों के पास जाना चाहिए।
2025 KTM 390 Adventure Motorcycle
- फोटो : KTM
विज्ञापन
विस्तार
केटीएम ने अपनी 390 सीरीज की कुछ मोटरसाइकिलों के लिए सेफ्टी रिकॉल जारी किया है। यह रिकॉल 2025 और 2026 मॉडल ईयर की KTM 390 Adventure R, Adventure X, Enduro R और SMC R पर लागू होता है। कंपनी ने बताया है कि इन मोटरसाइकिलों के साइड स्टैंड स्प्रिंग में टूटने की आशंका पाई गई है। जिसके चलते ग्राहकों को अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इसे बदलवाने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन वाइब्रेशन से जुड़ी समस्या आई सामने
केटीएम के अनुसार, आंतरिक क्वालिटी चेक के दौरान यह सामने आया कि इंजन वाइब्रेशन के कारण साइड स्टैंड स्प्रिंग के टूटने का जोखिम हो सकता है। यह समस्या केवल उन मोटरसाइकिलों में पाई गई है, जिनमें फोर्ज्ड साइड स्टैंड लगाया गया है। हालांकि अब तक ऐसे मामले सीमित संख्या में सामने आए हैं, लेकिन संभावित सुरक्षा जोखिम को देखते हुए कंपनी ने एहतियातन यह रिकॉल जारी करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य
केटीएम के अनुसार, आंतरिक क्वालिटी चेक के दौरान यह सामने आया कि इंजन वाइब्रेशन के कारण साइड स्टैंड स्प्रिंग के टूटने का जोखिम हो सकता है। यह समस्या केवल उन मोटरसाइकिलों में पाई गई है, जिनमें फोर्ज्ड साइड स्टैंड लगाया गया है। हालांकि अब तक ऐसे मामले सीमित संख्या में सामने आए हैं, लेकिन संभावित सुरक्षा जोखिम को देखते हुए कंपनी ने एहतियातन यह रिकॉल जारी करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें - RC Transfer: दिल्ली में सेकेंड-हैंड वाहन की आरसी ट्रांसफर नियमों में सख्ती, अब 15 दिन की समय-सीमा अनिवार्य
डीलर तक पहुंचने के लिए अस्थायी समाधान
केटीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन राइडर्स को अपनी बाइक लेकर डीलरशिप तक जाना है, वे साइड स्टैंड को अस्थायी रूप से रबर बैंड या इसी तरह की किसी वस्तु से सुरक्षित कर सकते हैं। कुछ मामलों में डीलर टेक्नीशियन साइड स्टैंड सेंसर के लिए एक नया रिटेनिंग प्लेट भी लगा सकते हैं। यह प्लेट सेंसर के ट्रिगर रेंज को बदल देती है। डीलर ग्राहकों को बताएंगे कि उनकी बाइक में यह अतिरिक्त काम जरूरी है या नहीं।
यह भी पढ़ें - Fog Driving: सर्दियों में कैसे करें सुरक्षित ड्राइविंग, कोहरे और कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाने के जरूरी टिप्स
केटीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन राइडर्स को अपनी बाइक लेकर डीलरशिप तक जाना है, वे साइड स्टैंड को अस्थायी रूप से रबर बैंड या इसी तरह की किसी वस्तु से सुरक्षित कर सकते हैं। कुछ मामलों में डीलर टेक्नीशियन साइड स्टैंड सेंसर के लिए एक नया रिटेनिंग प्लेट भी लगा सकते हैं। यह प्लेट सेंसर के ट्रिगर रेंज को बदल देती है। डीलर ग्राहकों को बताएंगे कि उनकी बाइक में यह अतिरिक्त काम जरूरी है या नहीं।
यह भी पढ़ें - Fog Driving: सर्दियों में कैसे करें सुरक्षित ड्राइविंग, कोहरे और कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाने के जरूरी टिप्स
बिना किसी शुल्क के होगा रिपेयर
कंपनी प्रभावित ग्राहकों को पत्र भेज रही है और यह स्पष्ट किया गया है कि साइड स्टैंड स्प्रिंग को बदलने का काम पूरी तरह मुफ्त होगा। यह अपडेट केवल केटीएम के अधिकृत डीलर नेटवर्क के माध्यम से ही किया जाएगा। केटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर डीलरशिप की सूची उपलब्ध है और वहां एक टूल भी दिया गया है। जिससे ग्राहक यह जांच सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल के दायरे में आती है या नहीं।
यह भी पढ़ें - Pollution Certificate: दिल्ली में सख्त प्रदूषण कार्रवाई का असर, तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा पीयूसी आवेदन
कंपनी प्रभावित ग्राहकों को पत्र भेज रही है और यह स्पष्ट किया गया है कि साइड स्टैंड स्प्रिंग को बदलने का काम पूरी तरह मुफ्त होगा। यह अपडेट केवल केटीएम के अधिकृत डीलर नेटवर्क के माध्यम से ही किया जाएगा। केटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर डीलरशिप की सूची उपलब्ध है और वहां एक टूल भी दिया गया है। जिससे ग्राहक यह जांच सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल के दायरे में आती है या नहीं।
यह भी पढ़ें - Pollution Certificate: दिल्ली में सख्त प्रदूषण कार्रवाई का असर, तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा पीयूसी आवेदन
पहले भी जारी हो चुके हैं कई रिकॉल
यह केटीएम का पहला रिकॉल नहीं है। इससे पहले कंपनी ने KTM 390 Duke (मॉडल ईयर 2024 से 2026), 390 Enduro R, SMC R, Adventure R और Adventure X के लिए स्वैच्छिक रिकॉल घोषित किया था। इन मॉडलों में कम आरपीएम पर इंजन के अचानक बंद हो जाने की शिकायतें सामने आई थीं। इस समस्या के समाधान के लिए केटीएम प्रभावित बाइक्स में इंजन कंट्रोल यूनिट यानी ECU सॉफ्टवेयर अपडेट कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hydrogen Cars: हाइड्रोजन कारें कितनी वाकई ‘ग्रीन’? नए शोध ने स्वच्छ ऊर्जा के दावे पर उठाए सवाल
यह केटीएम का पहला रिकॉल नहीं है। इससे पहले कंपनी ने KTM 390 Duke (मॉडल ईयर 2024 से 2026), 390 Enduro R, SMC R, Adventure R और Adventure X के लिए स्वैच्छिक रिकॉल घोषित किया था। इन मॉडलों में कम आरपीएम पर इंजन के अचानक बंद हो जाने की शिकायतें सामने आई थीं। इस समस्या के समाधान के लिए केटीएम प्रभावित बाइक्स में इंजन कंट्रोल यूनिट यानी ECU सॉफ्टवेयर अपडेट कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hydrogen Cars: हाइड्रोजन कारें कितनी वाकई ‘ग्रीन’? नए शोध ने स्वच्छ ऊर्जा के दावे पर उठाए सवाल
अन्य तकनीकी खामियों पर भी कार्रवाई
केटीएम ने यह भी बताया है कि 2024 मॉडल KTM 125, 250, 390 और 990 Duke में फ्यूल टैंक कैप की सील में क्रैक आने की संभावना पाई गई है। इस कारण कंपनी इन बाइक्स में संबंधित पार्ट को बिना किसी शुल्क के बदल रही है।
इसके अलावा Husqvarna Vitpilen 401 और KTM 390 Adventure को इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल असेंबली में खराबी के चलते भी रिकॉल किया गया है। इस खराबी की स्थिति में बाइक चलते समय थ्रॉटल रिस्पॉन्स खत्म हो सकता है और इंजन केवल आइडल पर चलने लगता है, जो हाईवे स्पीड या चढ़ाई पर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
केटीएम का कहना है कि इन सभी रिकॉल का मकसद राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ब्रांड के सेफ्टी स्टैंडर्ड को बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें - Fuel Level: सर्दियों में गाड़ी या बाइक का टैंक खाली रखना क्यों पड़ सकता है भारी? जानिए इसके बड़े नुकसान
यह भी पढ़ें - Car Features: सर्दियों के घने कोहरे में ड्राइविंग है खतरनाक, जानें ADAS तकनीक इसे कैसे बना सकती है सुरक्षित
केटीएम ने यह भी बताया है कि 2024 मॉडल KTM 125, 250, 390 और 990 Duke में फ्यूल टैंक कैप की सील में क्रैक आने की संभावना पाई गई है। इस कारण कंपनी इन बाइक्स में संबंधित पार्ट को बिना किसी शुल्क के बदल रही है।
इसके अलावा Husqvarna Vitpilen 401 और KTM 390 Adventure को इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल असेंबली में खराबी के चलते भी रिकॉल किया गया है। इस खराबी की स्थिति में बाइक चलते समय थ्रॉटल रिस्पॉन्स खत्म हो सकता है और इंजन केवल आइडल पर चलने लगता है, जो हाईवे स्पीड या चढ़ाई पर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
केटीएम का कहना है कि इन सभी रिकॉल का मकसद राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ब्रांड के सेफ्टी स्टैंडर्ड को बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें - Fuel Level: सर्दियों में गाड़ी या बाइक का टैंक खाली रखना क्यों पड़ सकता है भारी? जानिए इसके बड़े नुकसान
यह भी पढ़ें - Car Features: सर्दियों के घने कोहरे में ड्राइविंग है खतरनाक, जानें ADAS तकनीक इसे कैसे बना सकती है सुरक्षित