Tesla: टेस्ला की कारों में जल्द मिल सकता है स्टारलिंक का सपोर्ट; क्या बिना नेटवर्क के भी कनेक्ट रहेगी कार?
टेस्ला ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एक नया पेटेंट फाइल किया है, जिससे संकेत मिलता है कि भविष्य में टेस्ला कारें सीधे सैटेलाइट इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगी।
विस्तार
टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों में कनेक्टिविटी को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक नया पेटेंट फाइल किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि टेस्ला अपनी कारों की छत के स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। जिससे सैटेलाइट कम्युनिकेशन हार्डवेयर को सीधे गाड़ी में इंटीग्रेट किया जा सके। आसान शब्दों में कहें तो, भविष्य में टेस्ला कारों को इंटरनेट के लिए सिर्फ मोबाइल टावरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगी।
क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
अभी टेस्ला कारों में OTA (ओवर-द-एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट्स, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के डाटा और इन-कार स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाओं के लिए सेल्युलर नेटवर्क का इस्तेमाल होता है। लेकिन दूरदराज के इलाकों या पहाड़ों में मोबाइल नेटवर्क अक्सर कमजोर होता है या मिलता ही नहीं है। इस नई तकनीक से कार हमेशा कनेक्टेड रहेगी, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों। इससे रोमांच प्रेमी लोगों को खासी मदद मिलेगी।
कैसे काम करेगी यह तकनीक?
टेस्ला ने अमेरिका में 'व्हीकल रूफ एसेंबली विध रेडियो फ्रिक्वेंसी ट्रांसपैरेंट मैटेरियल' नाम से पेटेंट दायर किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे कंपनी कार की छत के डिजाइन को बदल रही है। इसमें सबसे बड़ी समस्या ये है कि पारंपरिक मेटल या ग्लास की छतें सैटेलाइट सिग्नल्स को ब्लॉक या कमजोर कर देती हैं। टेस्ला अब पॉलीकार्बोनेट या एक्रिलोनिट्राइल स्टाइरीन एक्रिलेट जैसे विशेष पॉलिमर-आधारित मैटेरियल का इस्तेमाल करेगी। ये मैटेरियल रेडियो फ्रीक्वेंसी को नहीं रोकते और सिग्नल आसानी से आर-पार जा सकते हैं। पेटेंट के अनुसार, एंटीना को कार की छत के अंदर ही फिट किया जाएगा। यह बाहर से दिखाई नहीं देगा, जिससे कार का लुक खराब नहीं होगा और कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी।
स्टारलिंक के साथ इंटीग्रेशन?
हालांकि पेटेंट में सीधे तौर पर एलन मस्क की दूसरी कंपनी स्पेसएक्स के 'स्टारलिंक' का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन पेटेंट में बताई गई हाई-बैंडविड्थ और लो-लेटेंसी की खूबियां स्टारलिंक की तकनीक से पूरी तरह मेल खाती हैं। अभी भी कई टेस्ला मालिक ऑफ-ग्रिड ट्रैवल और कैंपिंग के लिए अपनी कारों में अलग से 'स्टारलिंक मिनी' एंटीना लगाते हैं। अगर यह तकनीक फैक्ट्री से ही इनबिल्ट होकर आती है, तो टेस्ला कारें बिना किसी रुकावट के मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट नेटवर्क के बीच स्विच कर सकेंगी।