सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Winter Driving Safety Tips: How to Drive Safely on Foggy Roads and Low Visibility

Fog Driving: सर्दियों में कैसे करें सुरक्षित ड्राइविंग, कोहरे और कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाने के जरूरी टिप्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 10:59 PM IST
सार

कोहरे वाली स्थितियों में गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है। खासकर ठंड के महीनों में जब विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है।

विज्ञापन
Winter Driving Safety Tips: How to Drive Safely on Foggy Roads and Low Visibility
Fog Driving Tips - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दियों का मौसम आते ही कई इलाकों में घना कोहरा आम समस्या बन जाता है। खासतौर पर उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में ठंड के महीनों में दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सड़क पर ड्राइव करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे हालात में थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन सकती है। इसलिए कोहरे में ड्राइविंग से पहले सही तैयारी और सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Pollution Certificate: दिल्ली में सख्त प्रदूषण कार्रवाई का असर, तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा पीयूसी आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहरे में निकलने से पहले क्या तैयारी करें
कोहरे में यात्रा शुरू करने से पहले मौसम का हाल जानना सबसे अहम कदम है। अगर मौसम विभाग ने बेहद घने कोहरे की चेतावनी दी हो, तो बेहतर यही है कि सफर को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए। वाहन की सभी लाइट्स जैसे हेडलाइट, टेललाइट, फॉग लैंप और इंडिकेटर ठीक से काम कर रहे हों, यह सुनिश्चित करना जरूरी है। साथ ही विंडशील्ड वाइपर और वाशर भी सही हालत में होने चाहिए। शीशों को अंदर और बाहर से अच्छी तरह साफ करना चाहिए ताकि धुंध या गंदगी के कारण दृश्यता और कम न हो।

यह भी पढ़ें - Hydrogen Cars: हाइड्रोजन कारें कितनी वाकई ‘ग्रीन’? नए शोध ने स्वच्छ ऊर्जा के दावे पर उठाए सवाल

कोहरे में ड्राइव करते समय कैसे रहें सुरक्षित
कोहरे में गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी है रफ्तार को नियंत्रित रखना। सामान्य हालात की तुलना में काफी धीमी गति से गाड़ी चलानी चाहिए ताकि अचानक सामने आने वाली किसी रुकावट पर समय रहते प्रतिक्रिया दी जा सके। इसके साथ ही आगे चल रही गाड़ी से सामान्य से ज्यादा दूरी बनाकर रखना चाहिए। क्योंकि कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की स्थिति ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें - Fuel Level: सर्दियों में गाड़ी या बाइक का टैंक खाली रखना क्यों पड़ सकता है भारी? जानिए इसके बड़े नुकसान

फॉग लाइट और हेडलाइट का सही इस्तेमाल
कम दृश्यता के हालात में फॉग लाइट बेहद मददगार साबित होती हैं। जैसे ही कोहरा घना होने लगे, फॉग लाइट जरूर ऑन कर दें। अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट नहीं है, तो लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। हाई बीम लाइट से बचना चाहिए, क्योंकि यह कोहरे के कणों से टकराकर रोशनी को वापस आपकी आंखों की ओर फेंक देती है, जिससे देखने में और परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें - Car Features: सर्दियों के घने कोहरे में ड्राइविंग है खतरनाक, जानें ADAS तकनीक इसे कैसे बना सकती है सुरक्षित

सर्दियों में जरूरी उपकरण साथ रखना क्यों है अहम
ठंडे और बर्फीले इलाकों में सफर करने वालों के लिए आइस स्क्रेपर और स्नो ब्रश बेहद जरूरी उपकरण हैं। इनकी मदद से विंडशील्ड, खिड़कियों और हेडलाइट्स पर जमी बर्फ या ओस को आसानी से हटाया जा सकता है। साफ शीशे न सिर्फ बेहतर दृश्यता देते हैं, बल्कि हादसों के खतरे को भी कम करते हैं।

यह भी पढे़ं - Pollution Challan: दिल्ली बॉर्डर पर गैर-बीएस6 वाहनों पर सख्ती, ₹20,000 का चालान भरें या यू-टर्न लेकर लौट जाएं

अंदर से शीशे धुंधले होने से कैसे बचें
सर्दियों में कार के अंदर भी शीशों पर भाप जमने की समस्या आम है, जिससे आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देता। ऐसे में एंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल काफी कारगर साबित होता है। यह शीशों पर नमी जमने से रोकता है और लंबे समय तक स्पष्ट दृश्यता बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें - SUV vs Sedan Mileage: एसयूवी बनाम सेडान, ड्राइविंग में कौन सी कार देती है ज्यादा माइलेज?

सावधानी ही है सुरक्षित ड्राइविंग की कुंजी
कोहरे में ड्राइविंग चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन सही तैयारी, सतर्कता और जरूरी उपकरणों के साथ जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मौसम को समझकर सफर की योजना बनाना और सड़क पर धैर्य के साथ वाहन चलाना ही सर्दियों में सुरक्षित ड्राइविंग की सबसे बड़ी कुंजी है।

यह भी पढ़ें - Bike Maintenance Tips: नियमित सर्विसिंग से ही लंबी उम्र पाती है आपकी बाइक, जानें ये पांच जरूरी टिप्स 

यह भी पढ़ें - New Electric Cars: 2025 में भारत में ईवी सेगमेंट का बड़ा विस्तार, इस साल लॉन्च हुईं ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी 

यह भी पढ़ें - Vehicle Pollution: कैसे पहचानें कि आपका वाहन BS-VI है या नहीं, BS-6 और BS-4 में क्या है बड़ा अंतर 

यह भी पढ़ें - Upcoming Car Launches 2026: नए साल में नई कारों की आएगी बाढ़, इन एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगी नजर 

यह भी पढ़ें - Supreme Court: सरकार BS-IV से पुराने वाहनों पर कर सकती है कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में किया बदलाव
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed