Mahindra XUV700 vs Tata Safari: सेफ्टी और माइलेज के मामले में कौन ज्यादा बेहतर, जान लीजिए दोनों में अंतर
क्या आप अपनी पुरानी कार से परेशान हो गए हैं और एक नई और सुरक्षित कार लेने की सोच रहे हैं। अगर हां तो इस खबर में दो कारों का बढ़िया विकल्प दिया गया है। यहां जानें महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी में क्या अंतर है।


विस्तार
कार बाजार में त्योहारी सीजन की वजह से कई सारी नई कारें लॉन्च होने वाली है। आजकल आने वाली कारों में डिजाइन से लेकर सेफ्टी तक पर खास ध्यान दिया जाता है। बीते कुछ सालों में कारों में सेफ्टी फीचर्स काफी बेहतर हुए हैं। अगर आपको कार में सेफ्टी की चिंता रहती है तो आपको यहां से अच्छी जानकारी मिल सकती है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह और टाटा मोटर्स की कारों में सुरक्षा के लिए काफी फीचर्स दिए गए होते हैं। ऐसे में इस खबर में महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी एसयूवी में से किस गाड़ी में बढ़िया सेफ्टी फीचर और माइलेज मिलती है।
Mahindra XUV700 vs Tata Safari लुक और कलर ऑप्शन्स
वहीं, टाटा सफारी में काफी बढ़िया डिजाइन देखने को मिलता है। कार में नई क्लोज पैटर्न ग्रिल के साथ ब्रांज कलर्ड वर्टिकल स्लेट्स, बोनट पर एलईडी बार के साथ वेलकम फंक्शन, एलईडी हैडलैंप, कनेक्टिड एलईडी टेललैंप सेटअप के साथ सिक्वेंशियल फंक्शन, रियर वाइपर और वाशर, एलईडी स्ट्रिप के साथ गुडबॉय फंक्शन। कार में कई सारे कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें Cosmic Gold, Galactic Sapphire, Stardust Ash, Stellar Frost, Supernova Copper, Lunar State और Oberon Black शामिल है।
Mahindra XUV700 vs Tata Safari खूबियां और सेफ्टी फीचर्स
वहीं, टाटा सफारी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबियंट लाइटिंग, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनॉरमिक सनरुफ, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल मिलता है। कार की सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएससी, टीपीएमएस, एडीएएस सुइट की सुविधा मिलती है।
Mahindra XUV700 vs Tata Safari पावरट्रेन और माइलेज
वहीं, टाटा सफारी एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार में 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ट्रांसमिशन मिलता है। कार की एआरएआई माइलेज 14.5 से 16.3 किलोमीटर है।
Mahindra XUV700 vs Tata Safari कीमत
महिंद्रा की इस एसयूवी की पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। वहीं, टाटा सफारी एसयूवी की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। आप इन दोनों विकल्पों में से किसी का भी चयन अपनी पसंद और बजट के हिसाब से कर सकते हैं।