सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   mahindra xuv700 vs tata safari looks features specifications engine and price

Mahindra XUV700 vs Tata Safari: सेफ्टी और माइलेज के मामले में कौन ज्यादा बेहतर, जान लीजिए दोनों में अंतर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Thu, 03 Oct 2024 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

क्या आप अपनी पुरानी कार से परेशान हो गए हैं और एक नई और सुरक्षित कार लेने की सोच रहे हैं। अगर हां तो इस खबर में दो कारों का बढ़िया विकल्प दिया गया है। यहां जानें महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी में क्या अंतर है। 

mahindra xuv700 vs tata safari looks features specifications engine and price
Mahindra XUV700 vs Tata Safari - फोटो : Mahindra-Tata
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कार बाजार में त्योहारी सीजन की वजह से कई सारी नई कारें लॉन्च होने वाली है। आजकल आने वाली कारों में डिजाइन से लेकर सेफ्टी तक पर खास ध्यान दिया जाता है। बीते कुछ सालों में कारों में सेफ्टी फीचर्स काफी बेहतर हुए हैं। अगर आपको कार में सेफ्टी की चिंता रहती है तो आपको यहां से अच्छी जानकारी मिल सकती है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह और टाटा मोटर्स की कारों में सुरक्षा के लिए काफी फीचर्स दिए गए होते हैं। ऐसे में इस खबर में महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी एसयूवी में से किस गाड़ी में बढ़िया सेफ्टी फीचर और माइलेज मिलती है। 

Trending Videos

Mahindra XUV700 vs Tata Safari लुक और कलर ऑप्शन्स

महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी के डिजाइन की बात करें इसमें ड्यूल टोन स्कीम के साथ रुफ रेल्स, एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, सीक्वेंशनल टर्न इंडीकेटर और 18 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। महिंद्रा ने इस एसयूवी को कई सारे रंगों के साथ उतारा था। इसमें मिडनाइट ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, डेजलिंग सिल्वर, रेड रेज, इलेक्ट्रिक ब्लू, नपोली ब्लैक, मैटे ब्लैज रेड, ब्रंट साइना, इलेक्ट्रिक ब्लू के साथ ब्लैक रुफ, मिडनाइट ब्लैक के साथ ब्लैक रुफ, रेड रेज के साथ ब्लैक रुफ, डेजलिंग सिल्वर के साथ ब्लैक रुफ, एवरेस्ट व्हाइट के साथ ब्लैक रुफ और डीप फॉरेस्ट कलर ऑप्शन मिलते हैं। 
वहीं, टाटा सफारी में काफी बढ़िया डिजाइन देखने को मिलता है। कार में नई क्लोज पैटर्न ग्रिल के साथ ब्रांज कलर्ड वर्टिकल स्लेट्स, बोनट पर एलईडी बार के साथ वेलकम फंक्शन, एलईडी हैडलैंप, कनेक्टिड एलईडी टेललैंप सेटअप के साथ सिक्वेंशियल फंक्शन, रियर वाइपर और वाशर, एलईडी स्ट्रिप के साथ गुडबॉय फंक्शन। कार में कई सारे कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें Cosmic Gold, Galactic Sapphire, Stardust Ash, Stellar Frost, Supernova Copper, Lunar State और Oberon Black शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Mahindra XUV700 vs Tata Safari खूबियां और सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी में 6 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। गाड़ी में पैनॉरमिक सनरुफ, 10.24 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोवाइपर्स और एडीएएस सुइट दिया गया है। एडीएएस फीचर की वजह से इस कार को बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। 
वहीं, टाटा सफारी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबियंट लाइटिंग, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनॉरमिक सनरुफ, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल मिलता है। कार की सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएससी, टीपीएमएस, एडीएएस सुइट की सुविधा मिलती है।

Mahindra XUV700 vs Tata Safari पावरट्रेन और माइलेज

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 2 लीटर का डीजल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका डीजल इंजन 153 पीएस की ताकत और 360 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन में 197 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट में 2 व्हील ड्राइव और पेट्रोल वेरिएंट में 4 व्हील ड्राइव मिलती है। इसके डीजल में 11. 8 किलोमीटर की सिटी माइलेज मिलती है वहीं, टर्बो पेट्रोल में 13 से 18 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। 
वहीं, टाटा सफारी एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार में 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ट्रांसमिशन मिलता है। कार की एआरएआई माइलेज 14.5 से 16.3 किलोमीटर है।

Mahindra XUV700 vs Tata Safari कीमत

महिंद्रा की इस एसयूवी की पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। वहीं, टाटा सफारी एसयूवी की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। आप इन दोनों विकल्पों में से किसी का भी चयन अपनी पसंद और बजट के हिसाब से कर सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed