MG ZS EV vs Mahindra XUV400: बैटरी से लेकर रेंज तक में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बढ़िया, जानें पूरी डिटेल
इस फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने का विचार कर रहे हैं तो इस खबर पर ध्यान दे सकते हैं। एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 में से किस एक का चयन बढ़िया साबित हो सकता है।

विस्तार
अगर आप इन दिनों किसी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर से आपको मदद मिल सकती है। यहां जानिए एमजी मोटर्स की एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा एक्सयूवी400 कार में से किसमें बेहतर बैटरी और रेंज मिलती है। साथ ही कौन सी कार बढ़िया फीचर्स के साथ आती है, आइए नीचे जानते हैं पूरी डिटेल।

MG ZS EV vs Mahindra XUV400 डिजाइन और कलर ऑप्शन
एमजी जेडएस ईवी कार के डिजाइन की बात करें इसमें रिवाइस्ड ग्रिल के साथ इंटीग्रेटिड चार्जिंग पोर्ट मिलता है। एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, ट्विक्ड फ्रंट और रियर बंपर और 17 इंच के नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सिल्वर फिनिश रुफ रेल्स, पिलर पर ब्लैक टैप और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम के साथ टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं। कार Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black और Candy White रंगों में मिलती है।
वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 के लुक की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललाइट्स, इंटीग्रेटिड स्पॉइलर, कॉपर कलर्ड इंसर्ट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही चारों डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। यह कार 6 मोनोटोन में आती है, इसमें Arctic Blue, Everest White, Galaxy Grey, Napoli Black, Nebula Blue और Infinity Blue शामिल है। साथ ही ड्यूल टोन विकल्प भी मिलता है इसमें Satin Copper dual-tone shade आती है।
MG ZS EV vs Mahindra XUV400 फीचर्स
एमजी जेडएस ईवी कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनॉरमिक सनरुफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, एयर प्यूरिफायर, एसी वेंट्स, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्टिड कार फीचर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीपीएमएस, स्पीड अलर्ट और एडीएएस सूइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 कार के फीचर्स की बात करें तो कार में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर के साथ रिवाइस्ड डैशबोर्ड दिया गया है। 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सनरुफ, वायरलेस चार्जर और कनेक्टिड कार टेक आता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएसपी, टीपीएमएस, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।
MG ZS EV vs Mahindra XUV400 बैटरी और रेंज
एमजी जेडएस ईवी कार में 50.3kwh का बैटरी पैक मिलता है। यह 173 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ 7.4kw का एसी चार्जर मिलता है, जोकि 8 से 9 घंटे में 0 से 100 फीसदी चार्जिंग करता है। इसके साथ ही 50kw का डीसी फास्ट चार्जर एक घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्जिंग कर सकता है। यह कार 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 कार में दो बैटरी पैक मिलते हैं, इसमें 34.5kwh और 39.4kwh शामिल है। 34.5kwh बैटरी पैक 150 बीएचपी की ताकत और 310 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ ही 39.4kwh बैटरी पैक एक बार में फुल चार्ज होने पर 456 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार में 3.3kw का एसी चार्जर मिलता है जोकि 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 13 घंटे लगाता है। 7.2kw का एसी चार्जर भी मिलता है , जोकि 6.5 घंटे में कार को फुल चार्ज करता है। इसके साथ ही 50kw का डीसी चार्जर आता है, जोकि 50 मिनट में कार को फुल चार्ज कर देता है।
MG ZS EV vs Mahindra XUV400 कीमत
एमजी जेडएस ईवी कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। आप अपनी पसंद और अपने बजट के हिसाब से किसी का चुनाव कर सकते हैं।