{"_id":"68fee5bd1f226249d001e7bd","slug":"passenger-vehicle-exports-from-india-rise-18-pc-in-apr-sep-know-details-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Car Exports: भारत से यात्री वाहन निर्यात में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें किस कंपनी ने किया कितना निर्यात","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Exports: भारत से यात्री वाहन निर्यात में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें किस कंपनी ने किया कितना निर्यात
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत से पैसेंजर वाहनों (यात्री वाहनों) का निर्यात इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में 18 प्रतिशत बढ़ गया है।
Nissan Magnite SUV Car Export
- फोटो : Nissan
विज्ञापन
विस्तार
भारत से पैसेंजर वाहनों (यात्री वाहनों) का निर्यात इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में 18 प्रतिशत बढ़ गया है। वाहन उद्योग की संस्था सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्रस (SIAM) (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां एक्सपोर्ट (निर्यात) कर सबसे आगे रही।
यह भी पढ़ें - Top-5 Premium EV: भारत में तेजी से बढ़ रही प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की रेस, ये हैं टॉप-5 दमदार ईवी
यह भी पढ़ें - Top-5 Premium EV: भारत में तेजी से बढ़ रही प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की रेस, ये हैं टॉप-5 दमदार ईवी
विज्ञापन
विज्ञापन
6 महीनों में निर्यात
2025-26 की पहली छमाही में भारत से कुल 4,45,884 यात्री वाहनों का निर्यात हुआ। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3,76,679 यूनिट्स भेजी गई थीं। यानी करीब 18.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसमें यात्री कारों की शिपमेंट 2,29,281 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, यूटिलिटी वाहनों (SUV) की विदेशों में मांग 26 प्रतिशत बढ़कर 2,11,373 यूनिट्स तक पहुंच गई।
इसके अलावा, वैन का निर्यात भी 36.5 प्रतिशत बढ़कर 5,230 यूनिट्स हो गया है।
यह भी पढ़ें - EV Car Sales: कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी पहुंची पांच प्रतिशत तक, एक साल में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी
2025-26 की पहली छमाही में भारत से कुल 4,45,884 यात्री वाहनों का निर्यात हुआ। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3,76,679 यूनिट्स भेजी गई थीं। यानी करीब 18.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसमें यात्री कारों की शिपमेंट 2,29,281 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, यूटिलिटी वाहनों (SUV) की विदेशों में मांग 26 प्रतिशत बढ़कर 2,11,373 यूनिट्स तक पहुंच गई।
इसके अलावा, वैन का निर्यात भी 36.5 प्रतिशत बढ़कर 5,230 यूनिट्स हो गया है।
यह भी पढ़ें - EV Car Sales: कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी पहुंची पांच प्रतिशत तक, एक साल में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी की रही सबसे ज्यादा मांग
एक्सपोर्ट लिस्ट में मारुति सुजुकी सबसे आगे रही, जिसने अप्रैल से सितंबर के बीच 2,05,763 गाड़ियां विदेशों में भेजीं। यह पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है। इसने 2024 में 1,47,063 यूनिट्स का निर्यात किया था।
इसके बाद Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) का नंबर आता है, जिसने 99,540 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं। यह पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत की बढ़त है। Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने भी 37,605 यूनिट्स भेजीं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 33,059 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - BMW Car Fire: हाईएंड और अति-सुरक्षित गाड़ियों में भी क्यों लग जाती है आग? लग्जरी कारों में आग लगने के तकनीकी कारण
एक्सपोर्ट लिस्ट में मारुति सुजुकी सबसे आगे रही, जिसने अप्रैल से सितंबर के बीच 2,05,763 गाड़ियां विदेशों में भेजीं। यह पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है। इसने 2024 में 1,47,063 यूनिट्स का निर्यात किया था।
इसके बाद Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) का नंबर आता है, जिसने 99,540 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं। यह पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत की बढ़त है। Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने भी 37,605 यूनिट्स भेजीं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 33,059 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - BMW Car Fire: हाईएंड और अति-सुरक्षित गाड़ियों में भी क्यों लग जाती है आग? लग्जरी कारों में आग लगने के तकनीकी कारण
अन्य कंपनियों का कितना रहा निर्यात
यह भी पढ़ें - Top 5 Affordable Bikes: भारत में रोजाना सफर के लिए टॉप-5 सस्ती और भरोसेमंद बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
- Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया): 28,011 यूनिट्स
- Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर): 18,880 यूनिट्स
- Kia India (किआ इंडिया): 13,666 यूनिट्स
- Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया): 13,243 यूनिट्स
यह भी पढ़ें - Top 5 Affordable Bikes: भारत में रोजाना सफर के लिए टॉप-5 सस्ती और भरोसेमंद बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका से मजबूत मांग
सियाम के अनुसार, निर्यात में यह उछाल वैश्विक बाजारों में स्थिर मांग की वजह से आया है। खासकर मध्य-पूर्व और लैटिन अमेरिका में भारतीय गाड़ियों की खूब बिक्री हो रही है।
इसके अलावा, भारतीय कंपनियों ने इस साल 24 देशों में सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है। इनमें कोरिया, यूएई, जर्मनी, टोगो, मिस्र, वियतनाम, इराक, मेक्सिको, रूस, केन्या, नाइजीरिया, कनाडा, पोलैंड, श्रीलंका, ओमान, थाईलैंड, बांग्लादेश, ब्राजील, बेल्जियम, इटली और तंजानिया शामिल हैं।
हालांकि, अमेरिका को भेजी जाने वाली गाड़ियों में गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह सितंबर में बढ़े हुए टैरिफ (शुल्क) को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Honda Activa 125 vs Suzuki Access 125: होंडा एक्टिवा 125 बनाम सुजुकी एक्सेस 125, दोनों में कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर? जानें अंतर
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अब ओला-उबर को टक्कर देगी देश की पहली कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस, दिल्ली में अगले महीने लॉन्च होगी पायलट सेवा, जानें पूरी डिटेल्स
सियाम के अनुसार, निर्यात में यह उछाल वैश्विक बाजारों में स्थिर मांग की वजह से आया है। खासकर मध्य-पूर्व और लैटिन अमेरिका में भारतीय गाड़ियों की खूब बिक्री हो रही है।
इसके अलावा, भारतीय कंपनियों ने इस साल 24 देशों में सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है। इनमें कोरिया, यूएई, जर्मनी, टोगो, मिस्र, वियतनाम, इराक, मेक्सिको, रूस, केन्या, नाइजीरिया, कनाडा, पोलैंड, श्रीलंका, ओमान, थाईलैंड, बांग्लादेश, ब्राजील, बेल्जियम, इटली और तंजानिया शामिल हैं।
हालांकि, अमेरिका को भेजी जाने वाली गाड़ियों में गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह सितंबर में बढ़े हुए टैरिफ (शुल्क) को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Honda Activa 125 vs Suzuki Access 125: होंडा एक्टिवा 125 बनाम सुजुकी एक्सेस 125, दोनों में कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर? जानें अंतर
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अब ओला-उबर को टक्कर देगी देश की पहली कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस, दिल्ली में अगले महीने लॉन्च होगी पायलट सेवा, जानें पूरी डिटेल्स