सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Royal Enfield Scram 411 discontinued in India Know Details

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भारत में बंद, जानें वाहन निर्माता ने क्यों लिया यह फैसला?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 25 Jan 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में Scram 411 (स्क्रैम 411) को बंद कर दिया है। वाहन निर्माता ने स्क्रैम 411 को मार्च 2022 में पहली बार लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मोटरसाइकिल को हटा दिया है।

Royal Enfield Scram 411 discontinued in India Know Details
Royal Enfield Scram 411 - फोटो : Royal Enfield
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में Scram 411 (स्क्रैम 411) को बंद कर दिया है। वाहन निर्माता ने स्क्रैम 411 को मार्च 2022 में पहली बार लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मोटरसाइकिल को हटा दिया है। जबकि डीलरों ने भी इसके लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। स्क्रैम 411 को स्क्रैम 440 के लॉन्च के कारण बंद कर दिया गया है, जो प्रभावी रूप से स्क्रैम 411 का अपग्रेडेड वर्जन है।
loader
Trending Videos

इंजन पावर
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत करीब दो लाख रुपये से शुरू होती है। जो स्क्रैम 411 के बराबर है, जिसकी कीमत बंद होने से पहले करीब दो लाख रुपये थी। 

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हिमालयन एडीवी के एक ज्यादा किफायती वर्जन के रूप में लाई गई थी। जिसमें हिमालयन जैसा ही पावरट्रेन था जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 24.3 bhp का पावर आउटपुट और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे थे फीचर्स
स्क्रैम 411 को स्टैंडर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल सहित बुनियादी उपकरणों के इस्तेमाल के साथ थोड़ा अधिक किफायती बनाया गया। इसमें एक गोल पुराने स्टाइल वाला हेडलैंप, फुल डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिजाइन, एलईडी टेललाइट है। यह मल्टीपर्पस मोटरसाइकिल 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील के साथ आती थी। जिसमें डुअल-पर्पस रबर मिलते थे। बाइक में डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया। जबकि ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन एक वैकल्पिक अतिरिक्त सुविधा है।

व्हीलबेस और सस्पेंशन
इसमें मिलने वाले छोटे फ्रंट व्हील की वजह से स्क्रैम में 1,455 mm का थोड़ा छोटा व्हीलबेस मिलता है। इसमें 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस था। छोटी सवारियों को एडजस्ट करने के लिए सीट की ऊंचाई 795 mm थी। इसमें 190 mm का फ्रंट ट्रैवल और 180 mm का रियर ट्रैवलिंग सस्पेंशन मिलता था। 

Royal Enfield Scram 411 discontinued in India Know Details
Royal Enfield Scram 440 - फोटो : Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440: क्या नया है?
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 स्क्रैम 411 की जगह लेता है। और यह एक अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें बोर-आउट इंजन है जो ज्यादा पावर जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 की कमियों को भी उसी मोटर पर आधारित एक बड़ा 440 सीसी मोटर पेश करके दूर किया है। और बेहतर हाईवे राइडेबिलिटी के लिए छठा गियर जोड़कर बेहतर बनाया है। बाइक वायर-स्पोक्ड यूनिट्स के साथ अलॉय व्हील्स के साथ भी उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed