SIAM Data: 2025 में दोपहिया वाहनों की मांग में उछाल, रिटेल बिक्री दो करोड़ के पार, जानें आंकड़े
Two-Wheeler Sales 2025: भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग ने वर्ष 2025 में एक नया मुकाम हासिल किया है। पिछले साल 2024 के मुकाबले 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिक्री 2 करोड़ यूनिट्स के पार पहुंच गई है। जहां हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में नंबर-1 बनी हुई है, वहीं TVS मोटर ने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया है।
विस्तार
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 2025 रफ्तार और राहत भरा साबित हुआ है। शहरी मांग में मजबूती, अनुकूल आर्थिक नीतियों और मजबूत त्योहारी सीजन के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। भले ही सेक्टर अभी 2018 के रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे हो, लेकिन घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट दोनों मोर्चों पर 2025 एक पॉजिटिव साल बनकर उभरा।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल आर्थिक नीतियों और शहरी मांग के दम पर इंडस्ट्री ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि 2018 के रिकॉर्ड स्तर जोकि 2.1 करोड़ से थोड़ा पीछे है, लेकिन एक्सपोर्ट और घरेलू बाजार के आंकड़े एक उम्मीद बनाए हुए हैं।
हीरो आगे, टीवीएस सबसे तेज
घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बनी रही। कंपनी की बिक्री 2 प्रतिशत से बढ़कर 57.5 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई। वहीं, टीवीएस ने भी कम सुर्खियां नहीं बटोरी। इसकी बिक्री में भी 15.7% का बड़ा उछाल देखा गया और ये 39.8 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई । ये बदलते कस्टमर ट्रेंड और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दर्शाता है।
शहरों मे स्कूटर्स का दबदबा
SIAM के अनुसार, शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों की मांग मे उछाल देखा गया, लेकिन शहरी इलाका ग्रोथ का बड़ा हिस्सा रहा। इसमें सबसे बड़ा संकेत स्कूटर सेगमेंट की तेज बढ़ोतरी है, जिसने मोटरसाइकिलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड तोड़ छलांग
साल 2025 भारतीय मोटरसाइकिलों के लिए ग्लोबल साल साबित हुआ। एक्सपोर्ट 24.2 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ 49.4 लाख यूनिट्स के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अब अफ्रीका आर्थिक सुधार और दक्षिण एशिया से लगातार आ रही मांग ने भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के लिए दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं।
बिक्री में इस उछाल का श्रेय जीएसटी 2.0, इनकम टैक्स में राहत और रेपो रेट में कटौती का दिया जा सकता है। इन फैसलों ने आम नागरिकों के लिए वाहन खरीदना आसान बनाया। वहीं, त्योहारों पर मिले धमाकेदार ऑफर्स से भी शहरी नागरिक पीछे नहीं रहे और इसका जमकर फायदा उठाया।
2025 की इस धमाकेदार ग्रोथ को देखते हुए SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2026 में भी ये सकारात्मक ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि स्थिर अर्थव्यवस्था और सरकारी सहयोग से इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों को छुएगी।