सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   SIAM Data Two-wheeler demand surge 2025 retail sales cross 2 crore units know figures

SIAM Data: 2025 में दोपहिया वाहनों की मांग में उछाल, रिटेल बिक्री दो करोड़ के पार, जानें आंकड़े

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 15 Jan 2026 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Two-Wheeler Sales 2025: भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग ने वर्ष 2025 में एक नया मुकाम हासिल किया है। पिछले साल 2024 के मुकाबले 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिक्री 2 करोड़ यूनिट्स के पार पहुंच गई है। जहां हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में नंबर-1 बनी हुई है, वहीं TVS मोटर ने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया है। 
 

SIAM Data Two-wheeler demand surge 2025 retail sales cross 2 crore units know figures
SIAM - फोटो : siam.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 2025 रफ्तार और राहत भरा साबित हुआ है। शहरी मांग में मजबूती, अनुकूल आर्थिक नीतियों और मजबूत त्योहारी सीजन के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। भले ही सेक्टर अभी 2018 के रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे हो, लेकिन घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट दोनों मोर्चों पर 2025 एक पॉजिटिव साल बनकर उभरा।

Trending Videos


सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल आर्थिक नीतियों और शहरी मांग के दम पर इंडस्ट्री ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि 2018 के रिकॉर्ड स्तर जोकि 2.1 करोड़ से थोड़ा पीछे है, लेकिन एक्सपोर्ट और घरेलू बाजार के आंकड़े एक उम्मीद बनाए हुए हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

हीरो आगे, टीवीएस सबसे तेज

घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बनी रही। कंपनी की बिक्री 2 प्रतिशत से बढ़कर 57.5 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई। वहीं, टीवीएस ने भी कम सुर्खियां नहीं बटोरी। इसकी बिक्री में भी 15.7% का बड़ा उछाल देखा गया और ये  39.8 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई । ये बदलते कस्टमर ट्रेंड और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दर्शाता है।

शहरों मे स्कूटर्स का दबदबा

SIAM के अनुसार, शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों की मांग मे उछाल देखा गया, लेकिन शहरी इलाका ग्रोथ का बड़ा हिस्सा रहा। इसमें सबसे बड़ा संकेत स्कूटर सेगमेंट की तेज बढ़ोतरी है, जिसने मोटरसाइकिलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।


एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड तोड़ छलांग

साल 2025 भारतीय मोटरसाइकिलों के लिए ग्लोबल साल साबित हुआ। एक्सपोर्ट 24.2 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ 49.4 लाख यूनिट्स के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अब अफ्रीका आर्थिक सुधार और दक्षिण एशिया से लगातार आ रही मांग ने भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के लिए दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं।

बिक्री में इस उछाल का श्रेय जीएसटी 2.0, इनकम टैक्स में राहत और रेपो रेट में कटौती का दिया जा सकता है। इन फैसलों ने आम नागरिकों के लिए वाहन खरीदना आसान बनाया। वहीं, त्योहारों पर मिले धमाकेदार ऑफर्स से भी शहरी नागरिक पीछे नहीं रहे और इसका जमकर फायदा उठाया। 

2025 की इस धमाकेदार ग्रोथ को देखते हुए SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2026 में भी ये सकारात्मक ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि स्थिर अर्थव्यवस्था और सरकारी सहयोग से इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों को छुएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed