{"_id":"633aeb672b27835bf252956d","slug":"suzuki-motorcycle-india-launches-new-colour-variant-for-suzuki-access-125-scooter-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Access 125: सुजुकी ने एक्सेस 125 के लिए लॉन्च किया नया डुअल टोन कलर वैरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Access 125: सुजुकी ने एक्सेस 125 के लिए लॉन्च किया नया डुअल टोन कलर वैरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 03 Oct 2022 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने अपने Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125) स्कूटर के लिए एक नया कलर वैरिएंट पेश किया है। कंपनी ने राइड कनेक्ट और 125cc स्कूटर के स्पेशल एडिशन के लिए डुअल टोन कलर वैरिएंट 'सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट' पेश किया है।

Suzuki Access 125
- फोटो : Suzuki Motorcycle India
विस्तार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने अपने Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125) स्कूटर के लिए एक नया कलर वैरिएंट पेश किया है। कंपनी ने राइड कनेक्ट और 125cc स्कूटर के स्पेशल एडिशन के लिए डुअल टोन कलर वैरिएंट 'सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट' पेश किया है।
नई कलर स्कीम वाले स्कूटर के ड्रम ब्रेक के साथ राइड कनेक्ट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 85,200 रुपये रखी गई है। वहीं डिस्क ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 87,200 रुपये होगी।
इस स्कूटर में 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8.5 hp का पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स मिलता है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, "जैसा कि हम त्योहारों के महीने में कदम रख रहे हैं, हम उत्सव में और अधिक रंग शामिल करने के लिए सुजुकी एक्सेस 125 के लिए एक नया रोमांचक कलर वैरिएंट लॉन्च कर रहे हैं।"
विज्ञापन

Trending Videos
नई कलर स्कीम वाले स्कूटर के ड्रम ब्रेक के साथ राइड कनेक्ट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 85,200 रुपये रखी गई है। वहीं डिस्क ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 87,200 रुपये होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस स्कूटर में 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8.5 hp का पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स मिलता है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, "जैसा कि हम त्योहारों के महीने में कदम रख रहे हैं, हम उत्सव में और अधिक रंग शामिल करने के लिए सुजुकी एक्सेस 125 के लिए एक नया रोमांचक कलर वैरिएंट लॉन्च कर रहे हैं।"

Suzuki Access 125
- फोटो : Suzuki Motorcycle India
उचिडा ने कहा, "इसके पीछे का मूल विचार ग्राहकों को चुनने के लिए एक नया, वाइब्रेंट और युवा कलर ऑप्शन पेश करना है।"
इस समय, कंपनी भारत में Access 125 (एक्सेस 125), Burgman Street (बर्गमैन स्ट्रीट) और Avenis (एवेनिस) स्कूटर की बिक्री करती है। अगस्त 2022 में, कंपनी ने भारत में एक्सेस स्कूटर की 40,375 यूनिट्स बेचीं, जिसमें पिछले साल इसी महीने में 49,135 यूनि्टस की बिक्री के मुकाबले 17.83 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अगस्त के महीने में स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 9.01 फीसदी रही।
इस साल की शुरुआत में, कंपनी को सोनीपत जिले के आईएमटी खरखोदा में एक नया मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 67.62 करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन पैकेज दिया गया था। यह प्लांट, जो 2000 एकड़ में फैली होगी और 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी, 2,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी।
इस समय, कंपनी भारत में Access 125 (एक्सेस 125), Burgman Street (बर्गमैन स्ट्रीट) और Avenis (एवेनिस) स्कूटर की बिक्री करती है। अगस्त 2022 में, कंपनी ने भारत में एक्सेस स्कूटर की 40,375 यूनिट्स बेचीं, जिसमें पिछले साल इसी महीने में 49,135 यूनि्टस की बिक्री के मुकाबले 17.83 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अगस्त के महीने में स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 9.01 फीसदी रही।
इस साल की शुरुआत में, कंपनी को सोनीपत जिले के आईएमटी खरखोदा में एक नया मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 67.62 करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन पैकेज दिया गया था। यह प्लांट, जो 2000 एकड़ में फैली होगी और 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी, 2,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी।