{"_id":"69429cc8bd207c9192038447","slug":"maruti-suzuki-wagonr-with-swivel-seat-launched-for-senior-citizens-and-differently-abled-people-know-details-2025-12-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti WagonR: मारुति सुजुकी वैगनआर में स्विवेल सीट, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए नई पहल, जानें इसके फायदे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti WagonR: मारुति सुजुकी वैगनआर में स्विवेल सीट, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए नई पहल, जानें इसके फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:36 PM IST
सार
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वैगनआर के लिए एक स्विमिंग सीट लॉन्च की है। यह स्विमिंग सीट खास तौर पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों को ज्यादा सुविधा देने के लिए बनाई गई है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki WagonR with Swivel Seat
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों की रोजमर्रा की आवाजाही को आसान बनाने के लिए वैगनआर के साथ स्विवेल सीट पेश की है। यह सुविधा फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, जिसे देश के 11 शहरों में लागू किया गया है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इस सुविधा का दायरा आगे और बढ़ाया जाएगा।
Trending Videos
Maruti Suzuki WagonR with Swivel Seat
- फोटो : Maruti Suzuki
स्टार्टअप के साथ साझेदारी
इस पहल के तहत मारुति सुजुकी ने बंगलूरू स्थित स्टार्टअप ट्रूअसिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग कंपनी के स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत, NSRCEL–IIM बंगलूरू के साथ मिलकर किया गया है। ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप्स से स्विवेल सीट को रेट्रोफिटिंग किट के रूप में खरीद सकते हैं। यह सीट नई वैगनआर में फिट कराई जा सकती है या पहले से मौजूद वैगनआर में भी बाद में लगवाई जा सकती है। इस पहल का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए कार को सुलभ बनाना है।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: ईयू उत्सर्जन लक्ष्यों को कर रहा कमजोर, यूरोप के रुख से दबाव में ब्रिटेन के ईवी लक्ष्य
इस पहल के तहत मारुति सुजुकी ने बंगलूरू स्थित स्टार्टअप ट्रूअसिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग कंपनी के स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत, NSRCEL–IIM बंगलूरू के साथ मिलकर किया गया है। ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप्स से स्विवेल सीट को रेट्रोफिटिंग किट के रूप में खरीद सकते हैं। यह सीट नई वैगनआर में फिट कराई जा सकती है या पहले से मौजूद वैगनआर में भी बाद में लगवाई जा सकती है। इस पहल का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए कार को सुलभ बनाना है।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: ईयू उत्सर्जन लक्ष्यों को कर रहा कमजोर, यूरोप के रुख से दबाव में ब्रिटेन के ईवी लक्ष्य
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki WagonR with Swivel Seat
- फोटो : Maruti Suzuki
वैगनआर क्यों बनी इस पायलट प्रोजेक्ट की पसंद
मारुति सुजुकी के मुताबिक, वैगनआर अपने 'टॉल बॉय' डिजाइन की वजह से इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए एक उपयुक्त मॉडल है। इसकी ऊंची छत और बेहतर हेडरूम-लेगरूम स्विवेल सीट के साथ मिलकर कार में चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया को काफी आसान बना देती है। सीट बाहर की ओर घूमती है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को बिना ज्यादा मेहनत किए कार में बैठने और बाहर निकलने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सड़क निर्माण में नवाचार की जरूरत पर जोर, सुरक्षा विशेषज्ञों ने इनोवेटिव मटीरियल के इस्तेमाल की वकालत की
मारुति सुजुकी के मुताबिक, वैगनआर अपने 'टॉल बॉय' डिजाइन की वजह से इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए एक उपयुक्त मॉडल है। इसकी ऊंची छत और बेहतर हेडरूम-लेगरूम स्विवेल सीट के साथ मिलकर कार में चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया को काफी आसान बना देती है। सीट बाहर की ओर घूमती है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को बिना ज्यादा मेहनत किए कार में बैठने और बाहर निकलने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सड़क निर्माण में नवाचार की जरूरत पर जोर, सुरक्षा विशेषज्ञों ने इनोवेटिव मटीरियल के इस्तेमाल की वकालत की
Maruti Suzuki WagonR with Swivel Seat
- फोटो : Maruti Suzuki
आसान इंस्टॉलेशन और सुरक्षा मानकों का पालन
कंपनी ने बताया कि स्विवेल सीट को इंस्टॉल करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है और इसके लिए कार की मूल सीट को हटाने की जरूरत नहीं होती। इस किट के साथ ग्राहकों को किसी भी निर्माण दोष के खिलाफ तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है। वैगनआर स्विवेल सीट किट का परीक्षण ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) में किया गया है। और यह सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है। इंस्टॉलेशन के दौरान वाहन की संरचना या उसके मूल संचालन में कोई बदलाव नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ें - EV Charging: भारत में 29,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिली नई रफ्तार
कंपनी ने बताया कि स्विवेल सीट को इंस्टॉल करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है और इसके लिए कार की मूल सीट को हटाने की जरूरत नहीं होती। इस किट के साथ ग्राहकों को किसी भी निर्माण दोष के खिलाफ तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है। वैगनआर स्विवेल सीट किट का परीक्षण ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) में किया गया है। और यह सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है। इंस्टॉलेशन के दौरान वाहन की संरचना या उसके मूल संचालन में कोई बदलाव नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ें - EV Charging: भारत में 29,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिली नई रफ्तार
विज्ञापन
Maruti Suzuki WagonR with Swivel Seat
- फोटो : Maruti Suzuki
"समावेशी मोबिलिटी की दिशा में कदम"
इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि स्विवेल सीट का उद्देश्य बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजमर्रा की यात्रा को अधिक सहज बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल वैगनआर इस तरह की एक्सेसिबिलिटी सुविधा को बड़े पैमाने पर पेश करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म है। उनके अनुसार, यह कदम समावेशी मोबिलिटी को बढ़ावा देने और गरिमा, स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ यात्रा करने की मारुति सुजुकी की सोच को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें - PM E-Drive: पीएम ई-ड्राइव ने फेम-II से आधी सब्सिडी में रचा रिकॉर्ड, पहले ही साल में हुई 11.3 लाख ईवी बिक्री
इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि स्विवेल सीट का उद्देश्य बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजमर्रा की यात्रा को अधिक सहज बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल वैगनआर इस तरह की एक्सेसिबिलिटी सुविधा को बड़े पैमाने पर पेश करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म है। उनके अनुसार, यह कदम समावेशी मोबिलिटी को बढ़ावा देने और गरिमा, स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ यात्रा करने की मारुति सुजुकी की सोच को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें - PM E-Drive: पीएम ई-ड्राइव ने फेम-II से आधी सब्सिडी में रचा रिकॉर्ड, पहले ही साल में हुई 11.3 लाख ईवी बिक्री