सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla Launches Its First Supercharger Station in Gurugram, Strengthens EV Charging Network in India

Tesla: टेस्ला ने गुरुग्राम में खोला अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन; भारत में चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 17 Dec 2025 03:17 PM IST
सार

टेस्ला ने भारत में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करते हुए गुरुग्राम में पहला सुपरचार्जर स्टेशन शुरू किया है। यह स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड स्थित DLF होराइजन सेंटर में खोला गया है और इसमें हाई-स्पीड V4 सुपरचार्जर लगाए गए हैं।

विज्ञापन
Tesla Launches Its First Supercharger Station in Gurugram, Strengthens EV Charging Network in India
टेस्ला ने गुरुग्राम में अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन शुरू किया (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला ने भारत में अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए गुरुग्राम में अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन शुरू कर दिया है। यह नया स्टेशन हाई-स्पीड V4 चार्जर्स की सुविधा देता है। इससे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी।
Trending Videos

गुरुग्राम में कहां मिलेंगी सुविधाएं?

यह नई सुविधा गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित DLF होराइजन सेंटर में खोली गई है। शहर में टेस्ला सेंटर के खुलने के बाद यह कंपनी का अगला बड़ा कदम है। जो अपने ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय चार्जिंग इकोसिस्टम बनाने पर कंपनी के फोकस को दर्शाता है। गुरुग्राम की इस सुपरचार्जिंग साइट पर 4 V4 सुपरचार्जर जो 250kW तक की पीक चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। और 3 डेस्टिनेशन चार्जर जो 11kW की क्षमता वाले हैं। यह सेटअप हर तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे वह लंबी यात्रा के दौरान रैपिड चार्जिंग हो या धीमी और सुविधाजनक चार्जिंग हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिर्फ 15 मिनट में 275 किमी तक की रेंज 

टेस्ला के अनुसार, उनके सुपरचार्जर का उपयोग करके मॉडल Y में केवल 15 मिनट में 275 किमी तक की रेंज जोड़ी जा सकती है। इससे चार्जिंग में लगने वाला समय कम होता है और लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक बनती है। यह चार्जिंग अनुभव पूरी तरह से टेस्ला एप के साथ जुड़ा हुआ है। उपयोगकर्ता एप के जरिए स्टेशन तक नेविगेट कर सकते हैं, उपलब्ध स्लॉट की जांच कर सकते हैं। चार्जिंग की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं और चार्जिंग पूरी होने पर नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं। टेस्ला ने 99.95 प्रतिशत नेटवर्क अपटाइम का भी दावा किया है, ताकि ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के लगातार सेवा मिल सके।

भारत में टेस्ला का चार्जिंग नेटवर्क

गुरुग्राम साइट के शुरू होने के साथ, टेस्ला अब भारत में तीन स्थानों गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में चार्जिंग सुविधाएं संचालित कर रहा है। इन तीनों जगहों को मिलाकर अब टेस्ला के पास कुल 12 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर हैं। इसके अलावा दिल्ली में चार्जर 'वर्ल्डमार्क' में और मुंबई में 'वन बीकेसी' में स्थित हैं।

ग्राहकों के लिए कार्यशाला 

ग्राहकों को अपनी तकनीक से परिचित कराने के लिए, टेस्ला 17 से 21 दिसंबर तक गुरुग्राम सुपरचार्जर स्टेशन पर इंटरैक्टिव कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इन सत्रों में सुपरचार्जर और डेस्टिनेशन चार्जर के संचालन को समझाया जाएगा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व टिकाऊ ऊर्जा समाधानों पर जानकारी दी जाएगी।

टेस्ला मॉडल Y स्पेसिफिकेशंस

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) दो वेरिएंट में उपलब्ध है। रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट के साथ आती है। जो 60kWh LFP बैटरी के साथ 500 किमी (WLTP) तक की रेंज देती है। अगर रफ्तार की बात करें तो ये 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड के अंदर पकड़ लेती है। इसके अलावा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव जिसकी रेंज 622 किमी है, 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.6 सेकंड में पकड़ लेती है। दोनों मॉडल की टॉप स्पीड से 201 किमी/घंटा तक सीमित है। टेस्ला ने यह भी दोहराया है कि वह भारत में अपने रिटेल और अनुभव केंद्रों के साथ-साथ ग्राहकों को होम चार्जिंग सपोर्ट भी प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed