सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla to Offer Full Self-Driving Only via Subscription From Feb 14, Elon Musk Confirms

Tesla Full Self-Driving: टेस्ला फुल सेल्फ ड्राइविंग अब सिर्फ सब्सक्रिप्शन पर, 14 फरवरी से बदलेगा खरीद मॉडल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 14 Jan 2026 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने घोषणा की कि कंपनी का फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर 14 फरवरी के बाद ही मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल पर स्विच होगा, जिससे एक बार खरीदने का ऑप्शन खत्म हो जाएगा।

Tesla to Offer Full Self-Driving Only via Subscription From Feb 14, Elon Musk Confirms
Tesla FSD - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Tesla (टेस्ला) के सीईओ एलन मस्क ने पुष्टि की है कि कंपनी का फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) (एफएसडी) सॉफ्टवेयर अब 14 फरवरी के बाद सिर्फ मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल में ही उपलब्ध होगा। इसके साथ ही एकमुश्त (वन-टाइम) खरीद का विकल्प खत्म किया जा रहा है। यह बदलाव ऐसे समय में आया है, जब ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर रेगुलेटरी निगरानी बढ़ रही है।
Trending Videos


अभी तक FSD खरीदने के क्या विकल्प थे?
  • अब तक अमेरिका में टेस्ला ग्राहक FSD को दो तरीकों से ले सकते थे।
  • एकमुश्त भुगतान के जरिए FSD Supervised (एफएसडी सुपरवाइज्ड) खरीदने पर 8,000 डॉलर (करीब 7.21 लाख रुपये) खर्च होते थे।
  • वहीं, ग्राहक चाहें तो 99 डॉलर प्रति माह (करीब 8,927 रुपये) का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते थे।
  • 14 फरवरी के बाद नया ग्राहक केवल सब्सक्रिप्शन के जरिए ही FSD इस्तेमाल कर पाएगा।

यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach GLS: भारत में पहली मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस हुई लॉन्च, जानें इस अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी की कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

फुल सेल्फ-ड्राइविंग असल में करता क्या है?
नाम के बावजूद FSD पूरी तरह स्वचालित ड्राइविंग सिस्टम नहीं है। यह एक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें ड्राइवर को हर समय सतर्क रहना होता है। Autopilot (ऑटोपायलट) सिस्टम गाड़ी की एक्सीलरेशन, ब्रेकिंग और हाईवे लेन-कीपिंग संभालता है। FSD इसमें शहर की सड़कों पर ड्राइविंग जैसी क्षमताएं जोड़ता है, जैसे
  • लेन बदलना
  • ट्रैफिक सिग्नल पहचानना
  • जंक्शन और सिटी ट्रैफिक में नेविगेशन
हालांकि, ड्राइवर को किसी भी वक्त कंट्रोल लेने के लिए तैयार रहना अनिवार्य है।

रेगुलेटर्स की जांच का इससे क्या संबंध है?
एफएसडी को लेकर टेस्ला पहले से ही जांच के दायरे में है। पिछले साल नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने 28.8 लाख टेस्ला वाहनों की जांच शुरू की। यह जांच 50 से ज्यादा ट्रैफिक सेफ्टी उल्लंघन रिपोर्ट्स और कई हादसों के बाद शुरू हुई थी।

इसी पृष्ठभूमि में टेस्ला ने अपने सिस्टम को अब "FSD (Supervised)" के नाम से पेश करना शुरू किया है, ताकि यह साफ रहे कि ड्राइवर की निगरानी जरूरी है।

यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?

'Supervised' टैग क्यों जोड़ा गया है?
टेस्ला ने पैसेंजर कारों के लिए एफएसडी के साथ "सुपरवाइज्ड" शब्द जोड़ दिया है। इससे इसे उस अनसुपरवाइज्ड सिस्टम से अलग किया जा सके, जो टेस्ला फैक्ट्रियों में गाड़ियों को असेंबली लाइन से डिलीवरी एरिया तक ले जाने के लिए इस्तेमाल होता है। कंपनी का कहना है कि आम सड़कों पर इस्तेमाल होने वाला एफएसडी अभी पूरी तरह स्वचालित नहीं है।

एलन मस्क के लिए FSD इतना अहम क्यों है?
एलन मस्क लंबे समय से मानते रहे हैं कि सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स टेस्ला के भविष्य की सबसे बड़ी ग्रोथ ड्राइवर होंगी। यह रणनीति ऐसे समय पर सामने आ रही है, जब टेस्ला को लगातार दो साल तक कार बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें - PLI Auto Scheme: पीएलआई ऑटो स्कीम में बड़ा बदलाव, ईवी पात्रता हुई सख्त, जानें पांच मुख्य बातें

भारत में Tesla FSD की स्थिति क्या है?
भारतीय ग्राहकों के लिए स्थिति थोड़ी अलग है। भारत में टेस्ला की FSD पैकेज तकनीकी तौर पर कार के साथ खरीदी जा सकती है। लेकिन इसके एडवांस फीचर्स अभी एक्टिव नहीं हैं। फिलहाल केवल बेसिक ऑटोपायलट फंक्शन ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

भारत में Tesla का कौन-सा मॉडल बिक रहा है?
फिलहाल भारत में टेस्ला का केवल Tesla Model Y उपलब्ध है। जिसके दो Rear-Wheel Drive (RWD) वेरिएंट और Long Range RWD वेरिएंट हैं। 

यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिसंबर 2025 में कार बिक्री में रिकॉर्ड उछाल कैसे दर्ज हुआ? ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा बढ़ावा

आगे क्या संकेत देता है यह बदलाव?
एफएसडी को केवल सब्सक्रिप्शन मॉडल में लाना यह दिखाता है कि टेस्ला
  • सॉफ्टवेयर को एक लगातार कमाई वाले प्रोडक्ट के रूप में देख रही है
  • और रेगुलेटरी दबाव के बीच अपने सिस्टम की सीमाओं को भी साफ तौर पर स्वीकार कर रही है।
आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि क्या टेस्ला इस टेक्नोलॉजी को वाकई सुरक्षित और भरोसेमंद स्तर तक पहुंचा पाती है।

यह भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इन हिस्सों पर टोल 50% तक घटा, जानें अब कितना देना होगा 

यह भी पढ़ें - Night Driving Tips: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं 

यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स 

यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed