एमजी कॉमेट
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली एमजी की कॉमेट बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। साइज में टाटा नैनो की तरह दिखने वाली इस कार में चार यात्री सफर कर सकते हैं। कंपनी की ओर से इसमें 17.3 Kwh की बैटरी दी जाती है, जिसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत की शुरूआत 7.98 लाख रुपये से होती है।
2 of 14
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
टाटा टियागो
देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर टियागो इलेक्ट्रिक को खरीदा जा सकता है। इसके लॉन्ग रेंज वाले वैरिएंट की कीमत 10.24 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसमें कंपनी की ओर से इसमें 24KWh की बैटरी दी जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद टियागो इलेक्ट्रिक को 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
3 of 14
For Reference Only
- फोटो : citroen india
सिट्रॉएन ईसी3
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉएन की ओर से भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में ईसी3 को ऑफर किया जाता है। इसमें कंपनी की ओर से 29.2 Kwh की बैटरी दी जाती है, जिसे फुल चार्ज करने के बाद 320 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सिट्रॉएन ईसी3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत की शुरूआत 11.50 लाख रुपये से होती है और इसकी कीमत 12.76 लाख रुपये एक्स शोरुम तक जाती है।
4 of 14
टाटा टिगोर ईवी
- फोटो : सोशल मीडिया
टाटा टिगोर
12.49 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर टाटा की ओर से टिगोर इलेक्ट्रिक को ऑफर किया जाता है। अगर आप एक सेडान इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं तो कम बजट में मिलने वाली यह कार काफी आरामदायक है। 26KWh की बैटरी की क्षमता के साथ आने वाली इस कार को फुल चार्ज में 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये है।
5 of 14
Tata Nexon EV Max Dark Edition
- फोटो : Tata Motors
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा की ओर से ही तीसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी प्राइम को ऑफर किया जाता है। 30.2KWh क्षमता की बैटरी और 312 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली टाटा की इस एसयूवी को 14.49 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।