सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   What Is Car Snow Mode? A Must-Know Feature Before Driving in Mountains This Winter

Snow Mode in Car: कार में 'स्नो मोड' क्या होता है? जानिए सर्दियों में ड्राइविंग के लिए यह क्यों जरूरी है?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 29 Dec 2025 04:57 PM IST
सार

सर्दियों में अगर आप हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अपनी कार के स्नो मोड को समझना बेहद जरूरी है। बर्फीली और फिसलन भरी सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान यह फीचर बेहद जरूरी हो जाता है।

विज्ञापन
What Is Car Snow Mode? A Must-Know Feature Before Driving in Mountains This Winter
Car Sliding in Snow - फोटो : X/@GoHimachal_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप इन सर्दियों में हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जैसी जगहों पर पहाड़ों की सैर का प्लान बना रहे हैं। तो अपनी नई कार या एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) के स्नो मोड से परिचित होना आपके लिए बेहद जरूरी है। बर्फबारी और ठंड में ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आजकल की मॉडर्न कारों में मिलने वाला स्नो मोड एक लाइफ-सेवर फीचर साबित होता है। आइए जानते हैं कि यह क्या है और यह आपकी सुरक्षा कैसे करता है।

Trending Videos

स्नो मोड क्या है? 

आजकल की आधुनिक गाड़ियों में कई तरह के 'ड्राइविंग मोड्स' आते हैं और स्नो मोड उन्हीं में से एक है। इसे विशेष रूप से बर्फीले और फिसलन भरे रास्तों पर बेहतर ट्रैक्शन और कंट्रोल मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मुश्किल हालात में ड्राइवर के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच का काम करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह कैसे काम करता है? 

जब आप अपनी गाड़ी में स्नो मोड एक्टिवेट करते हैं तो यह गाड़ी के सिस्टम में कई बदलाव करता है। यह एक्सीलेटर की संवेदनशीलता को कम कर देता है, जिससे अचानक रेस देने पर भी गाड़ी के पहिए तेजी से नहीं घूमते। ट्रैक्शन कंट्रोल रियल-टाइम में पहियों तक पहुंचने वाली पावर को कंट्रोल करता है। इसका मुख्य काम पहियों को एक जगह घूमने से रोकना है, ताकि फिसलन भरी सतह पर गाड़ी का संतुलन बना रहे।

सर्दियों में ड्राइविंग के लिए जरूरी टिप्स 

सिर्फ स्नो मोड ऑन करना ही काफी नहीं है, सुरक्षित सफर के लिए आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है। सही हवा का दबाव बर्फीली सड़कों पर बेहतर ग्रिप देता है। सुनिश्चित करें कि आपके ब्रेक और लाइट्स सही से काम कर रहे हों। फिसलन वाली सड़कों पर ट्रैक्शन कम होता है, इसलिए गाड़ी की गति धीमी रखें। आगे चल रही गाड़ी से पर्याप्त दूरी रखें क्योंकि बर्फ पर ब्रेक लगाने पर गाड़ी रुकने में ज्यादा समय लेती है। स्टीयरिंग को अचानक न घुमाएं और न ही जोर से ब्रेक लगाएं, इससे गाड़ी फिसल सकती है।


आप सामान्य परिस्थितियों में भी थोड़ी देर के लिए इस मोड को ऑन करके देख सकते हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि स्नो मोड में गाड़ी का व्यवहार और पिकअप कैसे बदलता है, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे आत्मविश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed