सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Apple Car Keys Tesla Integration Tesla May Soon Add Apple Car Key Support, Enabling iPhone-Based Unlock Start

Tesla: टेस्ला कारों में जल्द मिल सकता है एपल कार की सपोर्ट, आईफोन से अनलॉक और स्टार्ट होगा वाहन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 29 Dec 2025 03:08 PM IST
सार

टेस्ला जल्द ही गाड़ी मालिकों को अपनी कारों को अनलॉक और स्टार्ट करने के लिए एपल कार की (Key) इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकती है।

विज्ञापन
Apple Car Keys Tesla Integration Tesla May Soon Add Apple Car Key Support, Enabling iPhone-Based Unlock Start
Tesla Model Y Performance - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Tesla (टेस्ला) जल्द ही अपने वाहनों में एक और Apple (एपल) फीचर को सपोर्ट कर सकती है। खबरों के मुताबिक, संकेत मिल रहे हैं कि टेस्ला कारों को अनलॉक करने और स्टार्ट करने के लिए Apple Car Key (एपल कार की) जैसी नेटिव डिजिटल की सुविधा दी जा सकती है। हालिया सॉफ्टवेयर अपडेट में मिले सबूत बताते हैं कि एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी अब एप-आधारित एक्सेस से आगे बढ़कर स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में सीधे इंटीग्रेटेड डिजिटल की की तैयारी कर रही है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Vehicles Price: दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं महंगे, सरकार ग्रीन सेस बढ़ाने पर कर रही है विचार
विज्ञापन
विज्ञापन

टेस्ला एप अपडेट से मिले अहम संकेत
Not a Tesla App (नॉट ए टेस्ला एप) की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला मोबाइल एप के वर्जन 4.52.0 में "हार्मनी वॉलेट की कार्ड्स" से जुड़े कई कोड रेफरेंस मिले हैं। यह खोज इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे संकेत मिलता है कि टेस्ला अपने वाहनों और मोबाइल डिवाइस के बीच कनेक्टिविटी के तरीके में बदलाव करने जा रही है। इसका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को ज्यादा सहज और भरोसेमंद बनाना है।

यह भी पढ़ें - Electric Car Sales: 2025 में BYD बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी, टेस्ला से आगे निकलने की पूरी तैयारी

मौजूदा Phone Key सिस्टम से आगे की तैयारी
फिलहाल टेस्ला कार मालिक "फोन की" सिस्टम पर निर्भर हैं, जो ब्लूटूथ के जरिए काम करता है और जिसके लिए टेस्ला एप का बैकग्राउंड में चलना जरूरी होता है। अगर कंपनी नेटिव वॉलेट-आधारित डिजिटल की अपनाती है, तो की सीधे फोन के सुरक्षित हार्डवेयर में स्टोर होगी। इससे एप के ओपन रहने पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और एक्सेस ज्यादा स्थिर व तेज हो सकेगा।

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुईं टॉप-5 मोटरसाइकिलें, क्लासिक से एडवेंचर तक दमदार विकल्प

पहले Huawei, फिर बाकी प्लेटफॉर्म?
टेस्ला एप में मिले कोड Huawei (हुआवेई) के HarmonyOS (हार्मनी ओएस) से जुड़े हैं, जिससे संकेत मिलता है कि शुरुआती तौर पर यह फीचर हुआवेई वालेट के लिए डिजाइन किया गया हो सकता है। चीन में हार्मनी ओएस की लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम तार्किक माना जा रहा है। टेस्ला अक्सर नए सॉफ्टवेयर फीचर्स की टेस्टिंग पहले चीन में करती है, जिसके बाद उन्हें अन्य बाजारों में रोलआउट किया जाता है।

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: EV से लेकर SUV तक, ये हैं वो टॉप कार लॉन्च जिन्होंने भारत के ऑटो सेक्टर की सोच बदली

Apple Car Key जैसा अनुभव मिलने की संभावना
हालांकि कोड में सीधे तौर पर एपल वालेट या गूगल वालेट का जिक्र नहीं है। लेकिन इसका काम करने का तरीका एपल के डिजिटल कार की सिस्टम से काफी मिलता-जुलता है। एपल ने 2020 में एपल वालेट में कार की सपोर्ट पेश किया था। इस तकनीक के जरिए यूजर NFC, ब्लूटूथ या अल्ट्रा-वाइडबैंड का इस्तेमाल कर कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Toyota: चीन में सब्सिडी कटौती का असर, नवंबर में टोयोटा की वैश्विक बिक्री और उत्पादन में गिरावट

iPhone और Apple Watch से कार एक्सेस
एपल कार की सिस्टम में डिजिटल चाबी आईफोन और एपल वॉच के अंदर मौजूद एक सुरक्षित चिप में स्टोर होती है। इसमें "एक्सप्रेस मोड" जैसी सुविधा भी मिलती है, जिससे कार को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड की जरूरत नहीं पड़ती। खास बात यह है कि फोन की बैटरी लगभग खत्म होने पर भी यह फीचर सीमित समय तक काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें - AI-powered Electric Bike: सूरत के छात्रों ने बनाई 'गरुड़', भारत की पहली एआई-पावर्ड ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 

यह भी पढ़ें - Fog Light: घनी धुंध में रोजाना करते हैं ड्राइव? तो जान लें पीली या सफेद फॉग लाइट में किसे चुनना बेहतर

ऑटो इंडस्ट्री में बढ़ता डिजिटल की ट्रेंड
हाल ही में Rivian (रिवियन) ने अपने 2025.46 सॉफ्टवेयर अपडेट में एपल वॉलेट और गूगल वॉलेट दोनों के लिए नेटिव डिजिटल कार की सपोर्ट जोड़ा है। इसके अलावा Porsche (पोर्शे), Toyota (टोयोटा) और General Motors (जनरल मोटर्स) जैसी कंपनियां भी इसी तरह की तकनीक को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में ईवी बिक्री की रफ्तार धीमी, शुरुआती उछाल के बाद परिपक्वता के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार

टेस्ला यूजर्स के लिए क्या बदलेगा
अगर टेस्ला एपल कार की या इसी तरह की नेटिव डिजिटल की को सपोर्ट करती है, तो कार एक्सेस पहले से ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगा। यह कदम न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा, बल्कि टेस्ला को स्मार्टफोन-इंटीग्रेशन के मामले में इंडस्ट्री के नए मानकों के करीब भी ले जाएगा।

यह भी पढ़ें - Car Price Hike: 2026 में कार खरीदना होगा महंगा, जानें किन-किन वाहन निर्माताओं ने किया कीमत बढ़ोतरी का एलान 

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल लॉन्च हुईं ये पांच बेहतरीन क्रूजर बाइक्स, आराम, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का नया दौर 

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर, लेकिन ट्रेंड वही रहा 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed