सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Riding a Bike in Dense Fog? Follow These 5 Safety Tips to Avoid Accidents

Bike Riding in Fog: जान लीजिए बाइक राइडिंग के ये 5 नियम; कहीं आप भी तो नहीं कर रहे कोहरे में ये गलतियां?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 29 Dec 2025 01:17 PM IST
सार

सर्दियों में घना कोहरा बाइक सवारों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। कम विजिबिलिटी, फिसलन भरी सड़कें और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का जोखिम कई गुना बढ़ा देते हैं। कोहरे में बाइक चलाते समय 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स हैं जो आपको जरूर फॉलो करने चाहिए।

विज्ञापन
Riding a Bike in Dense Fog? Follow These 5 Safety Tips to Avoid Accidents
कोहरे में बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AdobeStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दी का मौसम आ चुका है और इसके साथ ही घने कोहरे की शुरुआत भी हो गई है। देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों में मोटरसाइकिल सवार सबसे ज्यादा जोखिम में होते हैं। कम विजिबिलिटी, तेज रफ्तार गाड़ियां और गीली-फिसलन भरी सड़कें बाइकर्स के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। अगर आप बाइक पर सफर करते हैं, तो अपनी और बाइक की सुरक्षा के लिए इन टॉप 5 टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Trending Videos

1. रफ्तार धीमी रखें 

कोहरे में अक्सर दूरी का अंदाजा और रफ्तार का सही पता नहीं चल पाता। कई बार आपको लगता है कि आप धीमे चल रहे हैं, लेकिन असल में आपकी रफ्तार ज्यादा होती है। जितना मुमकिन हो अपनी बाइक की रफ्तार धीमी और स्थिर रखें। इतनी ही रफ्तार रखें कि अगर सामने कोई खतरा दिखे, तो आप सुरक्षित दूरी के अंदर ब्रेक लगा सकें। याद रखें तेज रफ्तार में 'इमरजेंसी ब्रेकिंग' के लिए सोचने का समय बहुत कम मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. लो बीम का इस्तेमाल करें 

कोहरे में राइडिंग करते समय सबसे बड़ी गलती लोग हाई बीम का इस्तेमाल करके करते हैं। हाई बीम की रोशनी कोहरे की पानी की बूंदों से टकराकर वापस आपकी आंखों पर आती है इसे 'वाइट वॉल इफेक्ट' कहते हैं। इससे दिखना और भी बंद हो जाता है। हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें। यह सड़क को बेहतर तरीके से रोशन करता है और सामने से आने वाली गाड़ियों को भी आपकी मौजूदगी का पता आसानी से चलता है।

3. आगे वाली गाड़ी से दूरी बढ़ा दें 

साफ मौसम में आप जिस दूरी पर गाड़ी चलाते हैं, कोहरे में वह काफी नहीं होती। गीली सड़क और कम विजिबिलिटी के कारण ब्रेक लगाने पर गाड़ी फिसल सकती है। अपने आगे चल रही गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। सामान्य दिनों के मुकाबले यह दूरी कम से कम तीन गुना होनी चाहिए। इससे अगर आगे वाला अचानक ब्रेक लगाता है, तो आपको संभलने का पूरा वक्त मिल जाएगा।

4. अच्छे राइडिंग गियर्स पहनें 

चाहे मौसम कैसा भी हो सेफ्टी गियर्स के बिना बाइक चलाना खतरनाक है। लेकिन कोहरे में जब एक्सीडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, तब ये गियर्स ही आपकी जान बचाते हैं। केवल हेलमेट ही नहीं बल्कि ग्लव्स, राइडिंग जैकेट, एल्बो गार्ड, नी-गार्ड और मजबूत बूट्स पहनकर ही निकलें। ये आपको ठंड से तो बचाएंगे ही साथ ही किसी अनहोनी की स्थिति में गंभीर चोटों से भी सुरक्षा देंगे।

5. पहले संकेत दें 

कोहरे में दूसरों को आपकी गाड़ी शायद देर से दिखाई दे, इसलिए सड़क पर संकेत बहुत जरूरी है। टर्न लेने या मुड़ने से काफी पहले इंडिकेटर दें। हॉर्न का सही इस्तेमाल करें ताकि आसपास के लोग सतर्क रहें। अगर विजिबिलिटी बहुत कम है तो अपनी मौजूदगी बताने के लिए हेजर्ड लाइट्स या रिफ्लेक्टिव जैकेट का उपयोग करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed