सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   How Often Should You Wash Your Car in Winter? Expert Tips to Protect Paint and Prevent Rust

Car Wash In Winters: सर्दियों में कार की देखभाल; क्या आप जानते हैं धोने का सही नियम?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 27 Dec 2025 12:09 PM IST
सार

सर्दियों में कार को साफ रखना चुनौतीपूर्ण जरूर हो जाता है, लेकिन यह पहले से कहीं ज्यादा जरूरी भी हो जाता है। बारिश, कीचड़, बर्फ और सड़कों पर डाला जाने वाला नमक आपकी गाड़ी की बॉडी और खासतौर पर निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा सकता है। 

विज्ञापन
How Often Should You Wash Your Car in Winter? Expert Tips to Protect Paint and Prevent Rust
सर्दियों में कार धोने से परहेज न करें। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भले ही आप कार के बहुत बड़े शौकीन न हों लेकिन अपनी गाड़ी को साफ रखना एक जरूरी काम है जो सभी को करना चाहिए। सच तो यह है कि जब लोग अपनी कार को बिल्कुल साफ और चमकता हुआ देखते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है। लेकिन जैसे ही सर्दियां आती हैं, कार को साफ रखना काफी मुश्किल और कभी-कभी सिर दर्द वाला काम बन जाता है। सर्दियों का मतलब है ठंड, बारिश, बर्फबारी और इनके कारण सड़कों पर जमा होने वाला कीचड़, जो आपकी गाड़ी को गंदा करने के लिए काफी है।

Trending Videos

सर्दियों में लोग कार धोने से क्यों बचते हैं?

अधिकतर लोग सर्दियों में कार धोने से कतराते हैं और इसका मुख्य कारण है ठंड और बार-बार खराब होने वाला मौसम। हम सब उस दर्द को जानते हैं जब हम धूप वाले दिन मेहनत करके कार धोते हैं, और अगले ही दिन बारिश हो जाती है और सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। हालांकि, अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बर्फबारी होती है, तो एक और बड़ी समस्या है सड़क पर पड़ा नमक। हम सभी जानते हैं कि नमक धातु को गला देता है। अगर आपकी गाड़ी की बॉडी पर खास तौर पर निचले हिस्से में ज्यादा नमक जमा हो जाए तो उसमें जंग लग सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार कब और कितनी बार धोनी चाहिए?

आमतौर पर, सर्दियों के दौरान आपको अपनी कार हर दो हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर धोनी चाहिए। लेकिन इसमें थोड़ा और समझने की जरूरत है। अगर मौसम ठीक-ठाक है, तो हर दो हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से धुलाई करना सही रहता है। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां सर्दियों में लगातार बर्फबारी होती है, तो आपको अपनी कार हफ्ते में एक बार जरूर धोनी चाहिए।

कार धोते समय किन बातों का ध्यान रखें?

तापमान बदलने के बावजूद, कार धोने का तरीका लगभग वही रहता है। पानी और कार के लिए विशेष रूप से बनाया गया साबुन या शैम्पू। लेकिन सर्दियों में कुछ एक्स्ट्रा टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। सर्दियों में कार पर वैक्स की एक परत चढ़ाना बहुत फायदेमंद होता है। वैक्स पेंट और गंदगी के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करता है, जिससे जंग लगने का खतरा कम होता है और कार चमकती रहती है। आप घर पर कार धोएं या सर्विस स्टेशन पर, यह सुनिश्चित करें कि कार के निचले हिस्से की सफाई जरूर हो। सड़क का नमक सबसे ज्यादा यहीं जमा होता है, और यही वह जगह है जहां जंग लगने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। कार के अंदर की सफाई भी उतनी ही जरूरी है। गीले जूतों के साथ अंदर आने से कार के फ्लोर मैट और कालीन खराब हो सकते हैं, इसलिए उन्हें भी साफ रखें। उन ऑटोमैटिक कार वॉश से बचें जिनमें बड़े रोबोटिक ब्रश लगे होते हैं। ये ब्रश धीरे-धीरे आपके कार के पेंट को नुकसान पहुंचाने और उस पर निशान छोड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed