सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Over 27,000 EV Charging Stations Installed at Petrol Pumps Across India, Boosting Electric Mobility

EV Chargers: तेजी से बढ़ रहा ईवी चार्जिंग नेटवर्क, पेट्रोल पंपों पर 27000 से ज्यादा चार्जर लगे, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 27 Dec 2025 01:21 PM IST
सार

भारत ने 2025 में देश भर में पेट्रोल पंपों पर हजारों नए स्टेशन लगाकर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है।

विज्ञापन
Over 27,000 EV Charging Stations Installed at Petrol Pumps Across India, Boosting Electric Mobility
Electric car at charger station - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 2025 के दौरान चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा विस्तार किया गया है। देशभर के पेट्रोल पंपों पर 27,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिससे इलेक्ट्रिक कार और दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए चार्जिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है।
Trending Videos


सरकारी योजना और तेल कंपनियों की अहम भूमिका
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वर्षांत बयान के मुताबिक, सरकार की FAME-II योजना के तहत 8,932 चार्जिंग स्टेशन खुदरा पेट्रोल पंपों पर लगाए गए। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने अपने संसाधनों से 18,500 से अधिक अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए। इन दोनों प्रयासों को मिलाकर देश में कुल 27,432 चार्जिंग स्टेशन कार्यरत हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Fog Light: घनी धुंध में रोजाना करते हैं ड्राइव? तो जान लें पीली या सफेद फॉग लाइट में किसे चुनना बेहतर

रोजमर्रा की जगहों पर चार्जिंग की सुविधा
इन चार्जिंग स्टेशनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें उन स्थानों पर लगाया गया है, जहां लोग पहले से ईंधन भरवाने जाते हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को अलग से चार्जिंग स्टेशन खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ईवी अपनाने की प्रक्रिया और सहज होगी।

यह भी पढ़ें - Kawasaki Versys 650: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी वर्सेस 650, जानें कीमत और क्या है खास

एनर्जी स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे पेट्रोल पंप
सरकार ने 2024-25 से 2028-29 के बीच 4,000 एनर्जी स्टेशन विकसित करने की योजना बनाई है। ये स्टेशन प्रमुख राजमार्गों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर बनाए जा रहे हैं। इन्हें एकीकृत मोबिलिटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ बायोफ्यूल, सीएनजी, एलएनजी (जहां संभव हो) और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। 1 नवंबर 2025 तक देशभर में 1,064 एनर्जी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - Road Safety: मोटरसाइकिल हादसों को रोकने के लिए होंडा ने स्टेयरिंग असिस्ट तकनीक का पेटेंट कराया, जानें डिटेल्स

ट्रक चालकों के लिए विश्राम स्थल और सड़क सुरक्षा
सिर्फ ईवी ही नहीं, बल्कि भारी वाहनों के लिए भी सुविधाओं का विस्तार किया गया है। 'अपना घर' परियोजना के तहत 500 से ज्यादा ट्रक विश्राम स्थल विकसित किए गए हैं। इनसे सड़क सुरक्षा बेहतर होगी, ट्रक चालकों को आराम मिलेगा और ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें - Car Price Hike: 2026 में कार खरीदना होगा महंगा, जानें किन-किन वाहन निर्माताओं ने किया कीमत बढ़ोतरी का एलान

बायोफ्यूल और इथेनॉल मिश्रण में बड़ी उपलब्धि
2024-25 के दौरान बायोफ्यूल के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई। पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का औसत स्तर 19.24 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत हुई और कार्बन उत्सर्जन में भी बड़ी कमी आई। प्रधानमंत्री जी-वान योजना के तहत उन्नत बायोफ्यूल को बढ़ावा दिया गया, जिसमें पानीपत और नुमालीगढ़ में दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल संयंत्रों का संचालन एक अहम उपलब्धि रहा।

यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Ciaz: ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार, फिर चर्चा में क्यों आई मारुति सियाज?

डिजिटल भुगतान और दूरदराज इलाकों तक ईंधन पहुंच
पेट्रोलियम विपणन ढांचे को मजबूत करने के लिए 90,000 से अधिक खुदरा पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिन्हें 2.71 लाख से ज्यादा पीओएस टर्मिनलों का समर्थन मिला। इसके साथ ही, दूरदराज क्षेत्रों में ईंधन की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 3,200 से अधिक मोबाइल फ्यूल बाउजर शुरू किए गए। 

यह भी पढ़ें - Road Transport: 2026 के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय का बड़ा रोडमैप, नए टोल सिस्टम और सड़क सुरक्षा कानून की तैयारी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर सुविधाएं
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर शौचालय सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। इनमें से बड़ी संख्या में पंपों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को साफ-सुथरी और सुरक्षित सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर, लेकिन ट्रेंड वही रहा 

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल लॉन्च हुईं ये पांच बेहतरीन क्रूजर बाइक्स, आराम, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का नया दौर
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed